टीकाकरण के लिये आधार कार्ड लाना अनिवार्य..
दमोह। जिले में आज 21 जून से महा-वैक्सीन अभियान शुरू हो रहा है। वेक्सीन के लिये सभी लोगों को प्रेरित करने और अधिक से अधिक वेक्सीन लगवाने के दिशा निर्देश कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने दोपहर में जिला कार्यालय सभाकक्ष में बैठक में दिये। उन्होंने कहा जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में रखा गया है। कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़, विशेष रूप से मौजूद रहे।
कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा महा-अभियान में शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता-सहायिका, स्व-सहायता समूहों की महिलाओं और प्रेरकों तथा बीएलओ का भी सहयोग लिया जा रहा है। ये लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा हरसंभव प्रयास कर अधिक से अधिक लोगों को टीका लगवायें। श्री चैतन्य ने कहा टीकाकरण के लिये आधार कार्ड लाना है, यह बात सभी को बताई जाये। सभी केन्द्रों में आपरेटर्स की व्यवस्था रखी जाये। अधिकारियों-कर्मचारियों और उनके परिजनों को भी इस दौरान टीकाकरण करवाया जाये। उन्होंने कहा कोई भी पात्र व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे। बैठक में टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने बताया कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है, हर घंटे रिपोर्ट तैयार की जायेगी। टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्शन एलवर्ट ने बताया वेक्सीन सभी केन्द्रों में पहुंचा दी गई है और सभी तैयारियां कर ली गई है, 21 जून को प्रारंभ होने के पश्चात यह वेक्सीन अभियान निरंतर चलेगा।
बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्शन अलवर्ट सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
मीडियाजनों को दी महाअभियान की जानकारी..
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान मध्यप्रदेश में शुरू हो रहा हैं, जिसके लिए पूरी तैयारिया जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन महाअभियान 21 जून से 30 जून तक चलेगा। उन्होंने कहा दमोह जिले को कल 10 हजार और लगभग 7500 प्रतिदिन अगले 10 दिन तक लगभग 80 से 85 हजार लोगो को वैक्सीनेशन करना हैं। श्री चैतन्य ने कहा वैक्सीनेशन की प्रगति में लगभग 01 लाख 55 हजार परसो तक वैक्सीनेशन किया गया हैं, अभीतक जितना भी वैक्सीनेशन किए हैं उससे 50 प्रतिशत अगले 10 दिन मे करने का प्रयास हैं।
उन्होंने कहा वैक्सीनेशन महाअभियान का शुभारंभ सभी जगह किया जायेगा, दमोह में मानस भवन में प्रभारी अधिकारी सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री विवेक पोरवाल, वेयरहॉसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, विधायक अजय टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल अन्य जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में होगा। उन्होंने कहा ज्याद से ज्यादा लोगो को मीडिया के माध्यम से अवगत कराएगें साथ ही मीडिया के सभी बंधु ओर उनके परिजन अपना वैकसीनेशन अवश्य करवा लें। उन्होंने कहा कल 126 सेंटर पर वैक्सीनेशन कार्य किया जायेगा, सभी जगह डोज उपलब्ध रहेगें, लोगो को बैठने की व्यव्स्था, पानी और आदि रहेगा।
उन्होंने कहा 13500 वैक्सीन मिले हैं, शत-प्रतिशत कल वैक्सीनेशन करने की तैयारी हैं, सभी जगह मुनादी हो रही हैं, यही आपसे अपेक्षा है कि आप भी पूरी तरह से इसमें जुडे और लोगो को अवगत कराए। ग्रामीण क्षेत्रों में आगंन बाडी कार्यकर्ता, आशा, स्व सहायता समूह, सेल्स मेन, आपरेटिंग सोसाईटी, मीडिया बंधु सभी लोगो को लगातार अवगत करा रहे हैं, घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ संगीता त्रिवेदी ने कहा दूध पिलाने वाली महिला वैक्सीनेशन करवा सकती हैं। उन्होंने कहा जिन्हे कोरोना हो चुका हैं, 18 साल से कम आयु, बुखार सर्दी-खासी, गर्भवती महिलाओ को वैक्सीन नही लगवानी हैं, इसके अलावा कोई भी बीमारी चाहे वह हार्ट हो तब भी वह वैक्सीनेशन लगवा सकते हैं। साथ ही साथ अभी 18 साल से कम आयु, बच्चो और गर्भवती महिलाओं पर रिसर्च चल रही है हो सकता है भवष्यि में अनुमति मिल जाए।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किए
दमोह। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय आह्वान पर 21 जून को योग दिवस पर जिला भाजपा समस्त मंडलों में दो-दो स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय आह्वान पर 21 जून से 31 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। 21 जून को योग दिवस पर जिले में भाजपा के सभी मंडलों में दो-दो स्थान पर कार्यक्रम आयोजित होंगें।
23 जून को पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर 6 जुलाई को स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती तक पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 25 जून को आपातकाल को भाजपा काला दिवस के रूप में मनाएगी। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को कार्यकर्ता सुनेंगे। 18 जून से 10 जुलाई तक पार्टी के मंडल स्तर पर आभासी कार्यक्रम होंगे। 16 से 31 जुलाई तक मंडल स्तर पर कार्यसमिति आभासी कार्यक्रम बैठके आयोजित होंगी। सेवा ही संगठन है दो के तहत भाजपा बूथ स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाकर मेरा बूथ टीकाकरण युक्त का अभियान चलाकर शत प्रतिशत प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए कार्य करेंगी।
जिला मीडिया प्रभारी संजय सेन ने बताया कि संभागीय संगठन मंत्री केशव सिंह भदोरिया की सहमति से जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कार्यक्रमों को प्रभावी बनाने प्रभारी नियुक्त किए है। योग दिवस के लिए सुरेश पटेल, वृक्षारोपण के लिए प्रमोद विश्वकर्मा, आपातकाल के काले दिन के लिए राजकुमार मिश्रा, प्रधानमंत्री की मन की बात के लिए गोपाल पटेल, ईवप्रशिक्षण के लिए अमित बजाज गोलू, कोविड संकट से निपटने हेतु सेमिनार में अरविंद उपाध्याय, टीकाकरण हेतु श्रीमती मालती असाटी, बृज गर्ग, डॉक्टर केदारनाथ शर्मा को कार्यक्रम का प्रभारी नियुक्त किया हैं।
0 Comments