Header Ads Widget

जून के 14 वें दिन दो पाजेटिव रिपोर्ट इधर पिछले दो दिनों में 27 ने जीती कोरोना से जंग.. नए कोर्ट भवन की बाउंड्री के पास नपा ने टपरों के कब्जे हटाए.. मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई का दौर जारी.. विश्व रक्तदान दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान..

 दो पाजेटिव रिपोर्ट, 27 ने जीती कोरोना से जंग

दमोह। जून के 14 वें दिन दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आई है नए मरीज हिनौती और खमरिया गांव के बताए गए है। इधर पिछले दो दिनों में 27 मरीजों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी की है।

मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई का दौर जारी..दमोह जिले में अब तक मास्क नहीं लगाने वाले 10726 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर 12 लाख 06 हजार 550 रूपये अधिरोपित जुर्माना वसूला गया। इसमें दमोह में 5082, हटा में 878, पथरिया में 1355, तेंदूखेड़ा 828, बटियागढ़ में 846, पटेरा में 866 तथा जबेरा में 871 व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया।  इसी प्रकार वाहनों के संबंध में की गई कार्यवाही में अभी तक 4494 व्यक्तियों से 14 लाख 61 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। आज 26 वाहनों पर कार्यवाही की गई। हटा में 03, पथरिया में 01, बटियागढ़ में 22 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई। 

कोर्ट की बाउंड्री के पास नपा ने टपरों के कब्जे हटाए

दमोह। जिला कोर्ट का नवीन भवन कंपलीट हो चुका है वहीं नवीन भवन के गायत्री गेट के सामने की बाउंड्री के पास लंबे समय से नालियों के उपर रखे टपरों को हटाने के कब्जे हटाने की कार्रवााई नगर पालिका द्वारा की गई।वहीं करीब दो माह के कोरोना कफ्यू के बाद दुकाने खुलने के बाद टपरे हटाए जाने से छोटे दुकानदार बेहद दुखी नजर आए

 मौके पर मौजूद नपा के अमले ने बताया कि सीएमओ निशीकांत शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देश पर गायत्री गेट के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई करने वाले अमले में संजय परिहार, सपन मिश्रा, राजेश ठाकुर, अमित सोनी, सूरत पौराणिक, शहबाज खान, ऋषि मिश्रा और पप्पू जेसीबी आदि शामिल रहे। वहीं करीब दो माह के कोरोना कफ्यू के बाद दुकाने खुलने के बाद टपरे हटाए जाने से छोटे दुकानदार बेहद दुखी नजर आए।

विश्व रक्तदान दिवस पर युवाओं ने किया रक्तदान

दमोह। आज विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष में रक्तदान जीवनदान सेवा समिति के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया  जिसमें रक्तदान जीवनदान सेवा समिति के सदस्य लक्ष्मीकांत पौराणिक, राज खान, विष्णु प्रसाद पारुचि, आशीष जैन (बाबा), बाहुबली जैन, एवं  अन्य सदस्यों ने भी रक्तदान किया इस उपलक्ष में रक्तदान जीवनदान सेवा समिति के सदस्य श्री राम मिश्रा, विनय विश्वकर्मा, हिमांशु ताम्रकार, अक्षय दीक्षित, अनुराग बजाज, राजीव जैन, राजू स्टूडियो, श्री राम ठाकुर तथा जिला चिकित्सालय के स्टाफ सिविल सर्जन  ममता तिमोरी  श्रीमती प्रीति गुप्ता, राजेश विनोद, श्याम सुंदर श्रीवास जी की उपस्थिति रही

Post a Comment

0 Comments