Header Ads Widget

जून के 13 वें दिन कोई केस नही, कोविड टीकाकरण अब एमएलबी स्कूल में.. छात्र क्रांति दल ने पीड़ित लोकराम पटेल के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री को ज्ञापन सौंपा.. पं.श्रीराम शुक्ला ब्राह्मण एकता परिषद के जिला युवाध्यक्ष नियुक्त.. हटा नाका मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह का होगा निर्माण..

कोविड-19 का टीकाकरण अब एमएलबी स्कूल में

 1

 दमोह। जून के 13 वे दिन कोरोना केसो के मामले में राहत भरी खबर सामने आई है। आज किसी भी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई इधर लोगों की सुविधा के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया दमोह शहर में अब सभी आयु वर्ग का टीकाकरण एमएलबी स्कूल में ही किया जाएगा। अपरिहार्य कारणों से जिला आयुष अस्पताल में कोविड 19 टीकाकरण का कार्य अभी बन्द किया गया है । उन्होंने बताया जिला प्रक्षिक्षण केंद्र बीड़ी कॉलोनी जटाशंकर में कोवाक्सिन का दूसरा डोज लगाया जाएगा । शहर के बीचों बीच एमएलबी में 18 वर्ष आयु से ऊपर के सभी व्यक्ति आकर टीकाकरण करवा सकते हैं। 


पीड़ित लोकराम पटैल को आयुष्मान योजना का लाभ हेतु छात्र क्रांति दल ने सौंपा प्रहलाद पटेल को ज्ञापन


     दमोह। जिले की हटा तहसील के अंतर्गत ग्राम मडरगढ़ निवासी लोकराम पटेल विगत कई दिनों से जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं बीते दिनों उन्हें कोरोनावायरस संक्रमण हुआ उससे तो वह जंग जीत गए परंतु कई और अन्य घातक बीमारियों ने उनका साथ अब तक नहीं छोड़ा परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। श्री पटैल वर्तमान में मिडास हॉस्पिटल नागपुर में इलाजरत हैं चिकित्सकों द्वारा उनका लिवर का ऑपरेशन होना बताया गया है जिस पर वर्तमान में ₹5 लाख का व्यय होना है पीड़ित मरीज के पास आयुष्मान कार्ड तो है परंतु उसे आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल द्वारा लाभ नहीं दिया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण उनके आय के समस्त स्त्रोत बंद थे अतः जो जमीन थी उसे भी बेच कर अपना इलाज करवाया परंतु अब पैसे की अत्यधिक कमी है इसी बात को लेकर छात्र क्रांति दल दमोह द्वारा केंद्रीय मंत्री एवं दमोह लोकसभा के सांसद प्रहलाद पटेल से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा गया।



इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहितास व युवा समाजसेवी कृष्णा पटैल ने बताया कि जैसे ही इसकी सूचना जिले वासियों को लगी तो कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला दमोह के द्वारा सामाजिक स्तर पर भी बढ़-चढ़कर लोकराम पटेल को इलाज हेतु सहयोग प्रदान निरंतर किया जा रहा है। समाज तो अपने स्तर पर लोकराम पटेल को बचाने का प्रयत्न कर ही रहा है 

     

 पं.श्री राम शुक्ला अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला युवा अध्यक्ष नियुक्त..

दमोह। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद मध्यप्रदेश के नेतृत्व द्वारा दमोह निवासी  पंडित श्री राम शुक्ला पिता श्री गणेश शुक्ला को अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद दमोह का जिला युवा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।


 इस अवसर पर पंडित श्रीराम शुक्ला की नियुक्ति पर पंडित मोनू पाठक, पंडित श्रीराम ऋषिकांत उपाध्याय, पंडित श्यामाचरण पटेरिया, पंडित ओमप्रकाश शुक्ला एवं सभी विप्र बन्धुओं की प्रशन्नता व्यक्त की है एवं उन्हें बधाईयां प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 हटा नाका मुक्तिधाम में बनगा विद्युत शवदाह गृह

1

  दमोह। पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के उद्देश्य से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण नगरपालिका दमोह द्वारा हटा नाका स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।

       मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशीकांत शुक्ला ने बताया  इसका टेंडर जारी हो गया है, 87.49 लाख रुपए की लागत से इसका निर्माण कार्य किया जाएगा । यह शवदाह गृह माह में बनकर पूर्ण हो जायेगा। दाह संस्कार के लिए पेड़ों की कटाई रोकने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु यह एक नवीन पहल होगी। सामान्य तौर पर जहां एक दाह संस्कार में बड़ी तादाद में लकड़ियोन का उयोग किया जाता हैं वहीं विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार करा कर अनगिनित पेड़ों को कटने से बचाया जा सकता है। पेड़ पर्यावरण संरक्षण में प्रमुख भूमिका निभाते हैंइन्हें सुरक्षित रखने के लिए विद्युत शवदाह का विकल्प अपनाना होगा। विद्युत शवदाह गृह में अंतिम संस्कार के दौरान हवा प्रदूषित होने का खतरा काफी कम होता है।    

        उन्होंने बताया विद्युत शवदाह गृह स्क्रबर टेक्नोलॉजी से लैस होता हैजो अंतिम संस्कार के दौरान निकलने वाली खतरनाक गैस और बॉडी के बने पार्टिकल को सोख लेता है । विद्युत शवदाह गृह तुलनात्मक रूप से काफी कम खर्चीला होता है।

 


Post a Comment

0 Comments