कांग्रेसजनों ने 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा..
दमोह। जून के 15 वे दिन किसी भी मरीज की रिपोर्ट पाजेटिव नहीं आई इधर सागर से आए स्वास्थ्य उपसंचालक बीके खरे द्वारा जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करके बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान कोविड-19 की तीसरी लहर की रोकथाम हेतु तैयारी, आईसीयू बेड ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य विषयों पर चर्चा करके सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी से जानकारी ली गई। दूसरी ओर कांग्रेस जनों ने 11 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन उपसंचालक को सौंपा। इस दौरान श्री खरे ने समस्याओं के जल्द निराकरण का भरोसा दिलाया।
किसान कांग्रेस, एससी सेल, एनएसयूआई सहित कांग्रेस के विभिन्न संगठनों द्वारा जिला अस्पताल की समस्याओं को लेकर दिए गए ज्ञापन में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना शीघ्र किए जाने, पांच वर्ष से अधिक अवधि के कार्यरत कर्मचारी को वेतन वृद्धि देने, कोविड के समय कार्यरत कर्मचारियों को सेवा में पृथक नहीं किए जाने, सिक्योरिटी सर्विस का अनुबंध निरस्त करने, सफाई व्यवस्था में हो रही अनियमितताओं पर कार्यवाही करने, अस्पताल परिसर में रात्रि के समय एकत्रित होने वाले तत्वों पर कार्यवाही किए जाने, एचडी चालू किया जाए, अस्पताल में पीने के पानी की व्यवस्था करने, मरीजों के परिजनों को रोकने हेतु निर्मित भवन को खाली कराकर मरीजों के परिजनों को उपलब्ध कराए जाने, प्राइवेट एंबुलेंसओं को अस्पताल परिसर के बाहर खड़ा करान, सफाई कर्मचारीओ को नियमितीकरण कर उन्हें कलेक्टर रेट पर वेतन दिलाए जाने आदि की मांग प्रमुख रही।
ज्ञापन अवसर जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नितिन मिश्रा, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र आजमानी, एस. सी. सेल अध्यक्ष अजय जाटव, जिला महामंत्री के के अग्रवाल, धर्मेंद्र, मिथिलेश अहिरवार, अनुज ठाकुर आदि की उपस्थिति रही।
0 Comments