Header Ads Widget

होटल रेस्टोरेंट क्लब 50 प्रतिशत कैपेसिटी से अब रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे.. रात 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक नाईट कर्फ्यु जारी रहेगा कलेक्टर ने संशोधित आदेश जारी किया.. कलेक्टर ने ली तेदूखेड़ा अनुभाग के अधिकारियों की बैठक..

होटल रेस्टोरेंट अब रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे

दमोह। जून के 16 वे दिन सिर्फ एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इधर राज्य शासन द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 को संपूर्ण राज्य के लिए संक्रामक रोग घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जिला दमोह की राजस्व सीमा अंतर्गत जारी किया गया था, जो वर्तमान में प्रभावशील है। जिले में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये पूर्व जारी आदेश में जिला मजिस्ट्रेट श्री एस. कृष्ण चैतन्य नेआंशिक संशोधन किया हैं।


जारी आदेश में सभी धार्मिकध्पूजा स्थल खुल सकेंगें किन्तु एक समय में 06 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं रह सकेंगे तथा उपस्थित जनों को कोविड प्रोटोकोल का पालन करना बंधनकारी होगा। शासकीय, अर्द्धशासकीय, निगम, मण्डल के कार्यालय 100 प्रतिशत अधिकारियों एवं 100 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति में खुलेंगे। समस्त प्रकार की दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान तथा निजी कार्यालय प्रातः 09 बजे से रात्रि 08 बजे तक खुल सकेंगे। शॉपिंग मॉल, जिम भी उक्त समय में खुल सकेंगे। सभी सिनेमा घर, थिएटर, स्वीमिंग पूल बंद रहेंगे।

जिम एवं फिटनेस सेंटर रात 08 बजे तक 50 प्रतिशत कैपेसिटी पर कोविड प्रोटोकोल की शर्त का पालन करते हुए खुल सकेंगे। समस्त खेलकूद के स्टेडियम खुल सकेंगे किन्तु खेल आयोजनों में दर्शक शामिल नहीं हो सकेंगे। रेस्टोरेंट एवं क्लब 50 प्रतिशत कैपेसिटी से रात्रि 10 बजे तक खुल सकेंगे। सभी होटल एवं लॉज पूर्ण क्षमता अनुसार खुल सकेंगें। विवाह आयोजनों में दोनों पक्षों के मिलाकर अधिकत 50 लोगों की उपस्थिति की ही अनुमति दी जा सकेगी। इस प्रयोजन के लिए आयोजक को संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय मजिस्ट्रेट को अतिथियों के नाम की सूची आयोजन से पूर्व प्रदाय करना आवश्यक होगी।

संपूर्ण जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक रविवार जनता कर्फ्यु रहेगा, जो शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रहेगा। संपूर्ण जिले के समस्त नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक नाईट कर्फ्यु रहेगा। राज्य शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन अनिवार्य होगा“ तथा  04 जून 2021 में उल्लेखित शेष प्रतिबंध यथावत रहेंगे।

 तेदूखेड़ा अनुभाग के अधिकारियों की बैठक संपन्न

दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने तेंदूखेड़ा अनुभाग के तहत जबेरा और तेंदूखेडा के अधिकारियों की बैठक में कहा है कि सैम्पलिंग बढाई जाये और सैम्पल प्रतिदिन लिये जाये। उन्होंने कहा सैम्पल देने हेतु लोगो को प्रेरित भी किया जाये। श्री चैतन्य आज तेदूखेड़ा जनपद के सभागार में अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा प्रतिदिन सर्वे टीम फील्ड पर जाये और निर्देशानुसार कार्रवाई करते रहे। बैठक में एसडीएम तेदूखेड़ा अंजली द्विवेदी विशेष रूप से मौजूद रही।

कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने वर्षा के दृष्टिगत बाढ़ नियंत्रण संबधी तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी सबंधित अधिकारियों से कहा है कि रपटा, पुल, पुलियो मे बैरियर लगवाये जाये, साथ ही बोर्ड लगवाये जिसमें स्पष्ट निर्देश लिखें हो बाढ का पानी पुल के ऊपर हो और पार कर रहे हैं, तो कार्रवाई की जायेगी। श्री चैतन्य ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुये पुस्तक वितरण और गणवेश वितरण की जानकारी लेते हुये सबंधितों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने हाई स्कूल भवन झलौन के लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने को कहा। साथ ही बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित होने वाले खाद्यान की समीक्षा करते हुये तेंदूखेड़ा में अगले दो दिवस में पूर्ण खाद्यान वितरण सुनिश्चित करने कहा। जबेरा में पूर्ण वितरण की जानकारी दी गई।


कलेक्टर श्री चैतन्य ने सीईओ जनपद पंचायत और वन विभाग के अधिकारियों से कहा किसानों को बांस लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा इससे हितग्राहियों को फायदा भी होगा। साथ ही उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से कहा फलों का उत्पादन 3 गुना बढ़ाने कार्य किया जाये, प्रतिदिन गांव का भ्रमण करें, किसानों से मिले और उन्हें उद्यानिकी फसल लेने प्रेरित करें, क्राप पेर्टन चैंज कराये। कलेक्टर ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा दूध डेयरी के लिए इच्छुक किसानों को प्रेरित करें, ऐसे प्रकरण बनवाये जाये, साथ ही बकरी पालन, पोल्ट्ररी फार्म को भी प्रोत्साहित किया जाये। कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा धान बीज सभी जगह उपलब्ध करा दिये गये है, काली धान का उन्मूलन हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कृषि अधिकारियेां से कहा अगले 2 माह कृषि अमला फील्ड पर रहे, उत्पादन बढ़े, किसानों को जरूरी सलाह तकनिकी मार्गदर्शन दिया जाये।

कलेक्टर ने जनपद व नगरीय निकाय के अधिकारियों से कहा बाजार व्यवस्थ्ति हो, सड़कों पर दुकान न लगे, आगामी माह से सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा सड़क पर कचरा डालने वाले के विरूद्ध पेनाल्टी लगाई जाये। सभी स्थानों पर नालियों की सफाई करा ली जाये। श्री चैतन्य ने हितग्राही मूलक योजनाओ के कार्य समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये कहा प्रकरण पेंडिग ना रहे। उन्होंने आयुष्मान कार्ड तय समय सीमा में प्रत्येक पात्र व्यक्तियों के बन जाये, सुनिश्चित करने कहा गया।उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा सीमांकन, अविवादित नामांतरण और बटवारा के शत-प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण कर लिया जाये। कलेक्टर ने कहा पटवारी अपने हल्के में किसानों को उपलब्ध रहे, यह प्राथमिकता से सुनिश्चित कराया जाये। बैठक मे मत्सय पालन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और अन्य विभागो से विस्तार से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments