जून के 23 वें दिन 9770 लोगों ने कराया टीकाकरण
दमोह। जिले में जून के 23 वें दिन दो मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आई है। नए मरीज इमलिया पथरिया तथा तेंदूखेड़ा क्षेत्र के बताए जा रहे है। इधर जिले भर में टीकाकरण अभियान गति पकड़ु हुए है। आज शाम 6 बजे तक 9800 के लक्ष्य के नजदीक 9770 लोग टीकाकरण करा चुके थे। वहीं 24 जून को टीकाकरण कार्य सुबह 9 बजे के बजाए दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगा। जबकि 25 जून को पूर्व की तरह सुबह 9 बजे से टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा।
92 साल के बुर्जग दादा ने अपना वैक्सीनेशन करवाया
दमोह। वैक्सीनेशन महाअभियान अतंर्गत महाराणा प्रताप स्कूल दमोह में 92 साल के बुर्जग दादा ने अपना वैक्सीनेशन करवाया। वैक्सीन के इस महा अभियान में मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला नगरपालिका के सहायक यंत्री मेघ तिवारी, नगर पालिका से श्री अरशद खान नगर पालिका के कार्यालय अधीक्षक अरविंद राजपूत इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से लगभग 6 डॉक्टर्स का अमला इसी काम में लगा रहा।
इस अवसर पर शिक्षकगण नगरपालिका का राजस्व विभाग का अमला और एन यू एल एम का स्टाफ की मौजूदगी रही। इसी कड़ी में शहर में हाफिज खलील रजा साहब ने भी वेक्सीन लगवाकर ये संदेश देने की कोशिश की के वेक्सीनेशन करना सबको जरूरी है जब तक वेक्सीनेशन नहीं कोरोना से छुटकारा नहीं।जिले भर में वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह का माहौल
महाअभियान के दूसरे दिन आज सिविल अस्पताल हटा द्वारा प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र मड़ियादो सहित बर्धा, पाठा और रजपुरा में वेक्सीन सत्र रखा गया था जिसमे अभी तक प्राप्त आंकड़ो के अनुसार मड़ियादो के लिए जारी 100 डोज में से 100 डोज, तिघरा में जारी 30 डोज में से सभी 30 डोज, रजपुरा के लिए जारी 30 डोज में से सभी 30 डोज लोगो को लग चुके हैं। इसी प्रकार बर्धा गांव के सेंटर में 40 में से 40 डोज और पाठा गांव में भी लगभग 30 डोज लोगों को दोपहर 3 बजे तक वेक्सीन के दिये जा चुका है।
झलोन में वेक्सीनेशन 130 डोज लगाये गए जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बटियागढ़ के अंतर्गत 12 वैक्सीन सेंटरों में कोविड-19 महा अभियान के तहत शाम 4 बजे तक 1122 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन किया गया। ब्रांच मैनेजर स्टेट बैंक फुटेरा कला एम एस सिद्दीकी ने कहा कि टीकाकरण निरूशल्क लगाया जा रहा हैं, अपने और अपने परिवारों को टीका अवश्य लगवाए।
सद्गुरू कबीर साहेब का 623 वॉ प्रकटोत्सव समारोह आज..दमोह। अखिल भारतीय कोरी समाज संगठन जिला शाखा दमोह द्वारा आज 24 जून 2021 को रानीपुरा की धर्मशाला में शाम 6 बजे से सद्गुरू कबीर साहेब का 623 वॉ प्रकटोत्सव समारोह सादगी के साथ मनाया जायेगा। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के मद्देनजर सोशल डिस्टेंस के साथ सद्गुरू कबीर साहेब की जयंती मनाये जाने का निर्णय संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लिया गया है। अखिल भारतीय कोरी समाज संगठन जिला शाखा दमोह के अध्यक्ष वाईके कोरी, उपाध्यक्ष लखन तंतुवाय ने सभी स्वजातीय बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थिति का अनुरोध किया है।
0 Comments