कोरी समाज ने मनाई संत कबीरदास की जयंती
दमोह। पुराना बाजार नं. 2 मछरया कुॅंआ के पास स्थित कोरी धर्मशाला में समाज के वरिष्ठों युवाओं, महिलाओं ने संत कबीर दास की जयंती पर उनके पुष्पहार पहनाते हुए आगुंतक अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से किया। कार्यक्रम आयोजक नाथूराम कोरी, मुरारी लाल, देवकी कोरी, इंद्रकुुमार, रोहित कोरी ने कहा कि हम सबके आराध्य जिन्हें समूचा विश्व नमन करता है उनकी जयंती हम त्यौहार जैसी मनाते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अजय टंडन ने कबीर दास जी का दोहा सुनाते हुए कहा कि साई इता दीजिये जा में कुटुम समाये मैं भी भूखा न रहूं साधू भी भूखा न जाये। कहना होगा कि जो भी दोहा उन्होंने लिखा है वह वर्तमान में चरितार्थ है किसान कांग्रेस अध्यक्ष नितिन मिश्रा, वीरेन्द्र ठाकुर, प्रजु यशोधरन, अनिल जैन, शूरू कहुवाहा ने संत कबीर को पुष्पांजली अर्पित करते हुए उनके जीवन पर वृहत प्रकाश डाला और कहा कि प्राचीन काल में हमारे देश में जो संत हुए है उनके लिखे दोहा, साहित्य पढ़ने मात्र से ही सुखद अनुभूति होती है।
इस अवसर पर कोरी समाज के नत्थू मासाब मुन्नालाल, माधव कोरी, प्रेम कटारया, राजेश कोरी(खजरी), महेन्द्र कोरी, संजय कोरी के साथ अनेक व्यक्तियों की उििपस्थ्त रही। जंयती पर महिलाओं ने गीत गाकर उनके दोहे सुनाकर उनका पुण्य स्मरण किया।
युवा कोरी कोली समाज संगठन ने मनाई जयंती
हटा में युवा कोरी कोली समाज संगठन द्वारा सद्गुरू कबीर साहेब की जयंती पर हुए विविध आयोजन किए गए। इस अवसर पर विधायक पीएल तंतुबाय ने कहा सद्गुरू कबीर साहेब के जीवन पर प्रकाशित ग्रंथो का अध्ययन आवश्यक रूप से करें क्योंकि उनके बताए मार्ग को जीवन शैली में शामिल करना आज की जरूरत है। इस दौरान विधायक श्री तंतुवाय एवं युवा कोरी कोली समाज संगठन द्वारा आज सद्गुरू कबीर साहेब की जयंती पर सिविल अस्पताल हटा में मरीजों को फल वितरण किये गये।
सीबीएमओ डॉ सौरभ जैन ने उपस्थित युवाओ को कबीर साहेब के दोहे के माध्यम से प्रेरणा स्रोत संदेश को महत्वपूर्ण पूर्ण बताया। बीईई बुद्धन तंतुवॉय ने कबीर साहेब के जीवन प्रसंग पर विस्तृत चर्चा की। हेमंत कबीर द्वारा आज के कार्यक्रम पर कहा कि कबीर साहेब के संदेश समाज विशेष के लिए नही सभी समाज के लिए मार्गदर्शक है । कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक श्री तंतुवाय द्वारा सद्गुरू कबीर साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर एक गोष्टी भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय युवा कोरी कोली समाज के प्रदेश महासचिव अतुल तंतुवाय संभाग अध्यक्ष हेमंत तंतुवाय कबीर, जिला अध्यक्ष जयवर्धन कोरी, जिला उपाध्यक्ष नारायण तंतुबाय, जिला सचिव देवांश तंतुवाय, रोहिणी तंतुवाय, दामोदर तंतुवाय, अमृतलाल तंतुवाय, बृजेश तंतुवाय, गगन तंतुवाय, अंकित तंतुवाय, अमित तंतुवाय, गोपी तंतुवाय, बलदेव तंतुवाय, दशरथ तंतुवाय, धर्मेंद्र तंतुवाय, संजय तंतुवाय, विकास तंतुवाय के साथ समाज के वरिष्ठ लोगों की उपस्थिति रही।
0 Comments