6 जून को जनता कफ्यू के साथ रहेगा बाजार बंद..
दमोह। जिले में कोरोना के नए केसों का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। कल 04 जून को 40 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, इसमें होम आइसोलेट, कोविड केयर सेंटर और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज शामिल है। इधर पांच जून को अनलाक के पहले दिन 05 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें दमोह से 03, देवरान से 01, जगधार पथरिया से 01 मरीज शामिल हैं। जिले में अनलाक प्रक्रिया शुरू हो जाने के बाद रविवार को जनता कफ्यू जारी रहेगा जिससे 6 जून को अत्यावश्श्क सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण बाजार व दुकानें बंद रहेगी तथा 7 जून को निर्धारित क्रम अनुसार दुकानें खोली जा सकेगी।
कलेक्टर ने ईव्हीएम वेयर हाऊस का लिया जायजा
दमोह। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.कृष्ण चैतन्य ने आज दोपहर ईव्हीएम वेयर हाऊस पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने वेयर हाऊस स्टोर रूम की सील का मुआयना किया और ईव्हीएम से संबंधित जानकारी ली। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री एनआर गौड़, इलेक्शन सुपरवाईजर मनोज राज, सहायक कोषालय अधिकारी राम अहिरवार सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद थे।
आर्यिका सकलमति जी का रजत दीक्षा महोत्सव आज
दमोह। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की शिष्या 105 आर्यिकाश्री सकलमति माता जी का 25 वा रजत दीक्षा महोत्सव आज 6 जून को श्री शांतिनाथ जिनालय विजय नगर जैन मंदिर में मनाया जाएगा इस अवसर पर 25 परिवारों को शांति धारा के साथ आचार्य छत्तीसी विधान करने का अवसर लाभ प्राप्त होगा।
आयोजन के संदर्भ में ब्रह्मचारी रश्मि दीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर आर्यिकाश्री 105 सत्यमति माता जी के ससंघ सानिध्य में सुबह 7 बजे अभिषेक शांतिधारा नित्य पूजन के उपरांत आचार्य छत्तीसी विधान किया जाएगा। तत्पश्चात सुबह 9रू00 बजे चित्र अनावरण दीप प्रज्वलन शास्त्र भेंट उपरांत माता जी के प्रवचन होंगे। सकल जैन समाज से सकल मति माता जी के रजत दीक्षा समारोह में शामिल होकर धर्माजन की अपील की गई है।
1 Comments
अब स्वास्थ्य विभाग को चाहिए रेंडम टेस्ट बाजार घुसकर भीड में लोगों कोरोना टेस्ट हो ताकि पता चल सके ,,
ReplyDelete