Header Ads Widget

वैक्शीनेशन के जिला स्तरीय आयोजन में शामिल हुए जनप्रतिनिधि अधिकारी.. जिले में एक लाख 67 हजार वैक्सीनेशन.. कलेक्टर ने टीकाकरण कराने पहुँचे लोगो से चर्चा की.. गायत्री परिवार ने टीम वैकप्सिनेशन का सम्मान कर महाभियान का शुभारंभ किया..

 जिले में हो चुकी है एक लाख 67 हजार वैक्सीनेशन..

दमोह। प्रदेश में 21 से 30 जून तक चलाए जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन जिले के 126 सेंटर जिले में वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किये गए। इस अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ महारानी लक्ष्मीबाई एवं महात्मा गाँधी जी के चित्र समक्ष वेयरहॉसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, विधायक श्री अजय टण्डन, प्रभारी अधिकारी सचिव मप्र शासन विवेक पोरवाल, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम लोधी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनु मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी एवं नरेंद्र बजाज आदि द्वीप प्रजव्वलित एवं पुष्प अर्पित कर के किया। सीएमएचओ डॉ.संगीता त्रिवेदी एवं सिविल सर्जन डॉ.ममता तिमोरी ने सभी अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा भेंट करके किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा लोग केवल आधार कार्ड लेकर आकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकते हैं, जिनका मौके पर रजिस्ट्रेशन करके उन्हें वैक्सीन लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा सभी सेंटर पर कल रात को ही वैक्सीनेशन पहुँच चुकी हैं, जिले में बहुत अच्छे परिणाम अभी तक आ रहे हैं, लोग रूचि लेकर अपना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा आज अधिकतर सेंटर ग्रामीण क्षेत्रों मे खोले गये हैं, इनमें हिण्डोरिया, जबेरा और पटेरा शामिल हैं साथ ही कल तेंदूखेड़ा, पथरिया एवं बटियागढ़ मे खोले जायेगें।

इस दौरान टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्शन अल्वर्ट ने सभी को वैक्शीनेशन कराने संबंधी संकल्प यथा “हम संकल्प लेते है कि कोरोना महामारी से बचाव का एक महत्वपूर्ण अस्त्र है टीकाकरण। हम स्वयं इसे लगवायें साथ ही सभी को समझायेंगे कि कोविड-19 बीमारी जानलेबा है। इसकी रोकथाम कोविड-19 टीकाएवं कोविड अनुकूल व्यवहार से ही संभव है। यह टीका सुरक्षित एवं असरदार है। आयें हम सब मिलकर कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान सफल बनायें, साथ ही कोविड-19 बीमारी से बचाव के उपाय जैसे दो गज की दूरी, मास्क एवं हाथ धुलाई, सेनेटाइजेशन के प्रोटोकाल का पालन करें”  दिलाया बया। कार्यक्रम का संचालन बीएम दुबे ने किया।

कलेक्टर ने टीकाकरण कराने पहुँचे लोगो से चर्चा की..

दमोह।  जिले में प्रारंभ हुए महा-वैक्सीन अभियान का जायजा लेने कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य जिला मुख्यालय पर स्थित कंट्रोल सेंटर पहुँचे और अब तक की प्रगति की जानकारी लेकर कुछ स्थानों पर चर्चा भी की और कंट्रोल रूम के प्रभरी अधिकारी डाँ पटैल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहा बताया गया 04 बजे तक 8603 लोगों को वैक्सीन लग चुका हैं। कलेक्टर  दमोह नगर में स्थित टीकाकरण केन्द्रों में पहुँचकर जायजा लिया। वे इस दौरान अपरान्हृ मानस भवन टीकाकरण केन्द्र पहुँचे, यहां 192 व्यक्तियों को टीका लग गया था और करीब 20 महिलाए लाइन में थी। इसी प्रकार राम कुमार हाईस्कूल में अपरान्हृ बजे तक 143, शिवाजी स्कूल 75, नवजागृति स्कूल में 158 और आजीविका मिशन कार्यालय में 46 व्यक्तियों को टीका लगा था। 


श्री चैतन्य ने टीकाकरण केन्द्रों में लोगो से चर्चा की और टीकाकरण कर रहे कर्मचारियों से भी जानकारी ली और उनका हौसला अफजाई की तथा दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा दमोह जिले को आज 13 हजार और लगभग 7500 प्रतिदिन अगले 10 दिन तक लगभग 80 से 85 हजार लोगो को वैक्सीनेशन करना हैं। वैक्सीनेशन की प्रगति में लगभग 01 लाख 55 हजार परसो तक वैक्सीनेशन किया गया हैं, अभीतक जितना भी वैक्सीनेशन किए हैं उससे 50 प्रतिशत अगले 10 दिन मे करने का प्रयास हैं।

गायत्री परिवार ने टीम वैकप्सिनेशन का किया सम्मान

दमोह। जिले के प्रथम कोविड वैक्सिनेशन सेंटर, रामकुमार स्कूल में फ्रंटलाइन वर्कर टीम के सर्व डॉ गोपाल पटेल, सुश्री सीमा लोधी, रितु अहिरवाल, भरत ठाकुर, अनिता अहीरवाल एव श्रीमती उमालक्ष्मी सेन का गायत्री परिवार के भाइयो बहिनों द्वारा माला पहिना कर सम्मान किया गया। इसके पूर्व दीप प्रज्ज्वलन डॉ गोपाल पटेल द्वारा  मंत्रोच्चार के साथ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के सात ही गायत्री परिवार की ओर से पंकज हर्ष श्रीवास्तव द्वारा इस महाअभियान में लगे फ्रंटलाइन वर्कर्स की स्वास्थ्य रक्षा के लिये वेद मंत्रों के द्वारा की गई प्रार्थना के बारे में बताया।

जिला प्रशासन द्वारा इस महाअभियान से जन जागृयी लाने के लिये गायत्री परिवार से भी अनुरोध किया गया था। चूंकि गायत्री परिवार अपने सामाजिक उत्तरदायित्वो के निर्बहन के लिये सदैव ही अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है,इसलिए सभी परिजनों ने इसके लिये अपनी सहभागिता दर्ज करते हुए अपने संपर्क क्षेत्रो में वैक्सीन लगवाने प्रेरित करने का कार्य भी शुरू कर दिया है। गायत्री परिवार की ओर से वासुदेव पटेल, रवि खरे,प्रद्युम्न सिंह, वीरेंद्र गर्ग,लखन शुक्ला,भूपेंद्र तिवारी, श्रीमती भगवती देवी गर्ग, विद्या देवी राजपूत, सुरुचि गर्ग, श्रीमती चांदनी असाटी, स्वर्णलता गर्ग,वैषणी पटेल, अदिति गर्ग के साथ रामकुमार स्कूल के प्राचार्य श्री दिनेश असाटी की विशेष उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments