Header Ads Widget

रविवार को कोरोना ने भी किया विश्राम जून के छटवें दिन सिर्फ एक पाजेटिव रिपोर्ट इधर कोतवाली पुलिस ने दस दिन पहले जानलेवा हमला करके फरार हुए हत्यारोपी पर शिंकंजा कसा.. कृषि उपज मंडी में डाक नीलामी को लेकर हुई बैठक.. इधर विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई हिलेस की काव्य गोष्ठी..

  जून के छटवें दिन सिर्फ एक पाजेअिव रिपोर्ट 

दमोह। मप्र में अनलाक प्रक्रिया शुरू होने के साथ रविवार को पूरी तरह से बंद यानि जनता कफ्र्यू रहा। इस दौरान कोरोना महाशय भी विश्राम की मुद्रा में नजर आए। जिससे 6 जून को आई जांच रिपोर्ट में पांजी पिडरई निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट ही पाजेटिव रही हैं। हालांकि इसके बावजूद यह कहां जा सकता है कि कोरोना अभी गया नहीं है उससे बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें

रुपयों के विवाद पर से युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया..

दमोह। करीब दस दिन पूर्व नूरी नगर में गपाला ऊर्फ आफताब कुरैसी निवासी कसाई मंडी ने पैसों के विवाद पर से सोयाब पठान उम्र 32 वर्ष निवासी नूरी नगर को चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिस पर से धारा 307, 294 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इलाज के दौरान सोयब पठान का 3 जून को जबलपुर में निधन होने से अपराध में धारा 302 का इजाफा किया गया था।

 आरोपी घटना के वक्त से फरार था। जिसे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली सत्येंद्र सिंह वा सउनी  रघुवीर सिंह प्रधान आरक्षक अल्जार आरक्षक आसिफ पंकज सूर्यकांत व सैनिक राकेश ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है।

कृषि उपज मंडी में डाक नीलामी को लेकर हुई बैठक
दमोह। कृषि उपज मंडी दमोह में एसडीएम के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कृषि उपज मंडी दमोह का डाक नीलामी काम आज 7 जून सोमवार को 11 बजे से 1ः30 बजे तक शुरू किया जा रहा है जिसमें 100 ट्राली का रजिस्ट्रेशन रोजाना किया जाना है। रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए इस नंबर पर कॉल करें 8224983363 और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और अपनी उपज कृषि उपज मंडी दमोह में विक्रय हेतु लाए सभी किसानों व्यापारी हम्माल तुलावटी के लिए मार्क्स पहनना अनिवार्य है एवं सोशल डिटेंशन का पालन करना भी अनिवार्य रहेगा। बैठक में मुख्य रूप से एमके रैकवार सचिव कृषि उपज मंडी, नरेंद्र बजाज व्यापारी संघ अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, रामेश्वर चैधरी अध्यक्ष जिला हम्माल तुलावटी मजदूर संघ की मौजूदगी रहीं।

पर्यावरण चिंतन के साथ हिंदी लेखिका संघ की ऑनलाइन काव्यगोष्ठी संपन्न..
विश्व पर्यावरण दिवस पर हुई हिलेस की काव्य गोष्ठी
दमोह। हिन्दी लेखिका संघ दमोह की ऑनलाईन काव्यगोष्ठी संस्था की वर्षि्ठ कवयित्री प्रेमलता उपाध्याय के मुख्यातिथ्य, प्रसिद्ध कवयित्री संगीता पान्डे के विशिष्टातिथ्य संस्था अध्यक्ष पुष्पा चिले की अध्यक्षता में पर्यावरण पर केंद्रित काव्य गोष्ठी सम्पन्न हुई।सरस्वती वंदना मनोरमा रतले ने प्रस्तुत की। संचालन पुष्पा चिले ने किया।आभार संस्था सचिव डा प्रेमलता नीलम ने किया।मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि नेअपने उद्ववोधन में बहनों को प्रोत्साहित करते हुए पर्यावरण के महत्व को समझाया। द्वितीय चरण में काव्य की धारा कल कल बही। डा प्रेमलता नीलम ने पढा, मूक जीव को न सजा दीजिये, दया दृष्टि इन पर जरा कीजिये। पुष्पा चिले ने पढा, बिरछो की बानी तनक सुनके आईओ, पर्यावरण खों बचाईओ।

लक्ष्मी ताम्रकार ने कहा, धरती की न प्यास बुझी तो हरियाली कैसे आयेगी।बबीता चैबे ने कहा, आंगन खों फिर से महकाऊने ऐरी सखि तुलसी लगाऊने। मनोरमा रतले ने कहा, आओ न सखियों कुछ काम कर आयें, इन पेडों को भी अपना नाम दे आयें।अंजू सेठ ने पढा, सुनो मानव तुमसे कुछ कहता हरा भरा सघन वन,जो देता तुम्हें प्राण वायु हर पल।प्रेमलता उपाध्याय ने कहा, आंचल को तूने मेरे वंजर है बनाया, मिटा के हरियाली पेडों को कटाया।साधना बिरथरे ने कहा,संकल्प हम ये करलें, हर घर में हो एक मधुवन। भावना शिवहरे ने कहा, झर झर आंसू बहे धरा के विपदा आन पड़ी भारी। मन्दाकिनी पटेल ने कहा, मिलकर आज ये कसम खाते हैं, पर्यावरण को संवारते हैं। कामना सेठ ने पढा, पर्यावरण को शुद्ध बनाओ, जीवन अपना सुलभ बनाओ।संगीता पान्डे ने कहा, मानव की है यह स्वार्थी सोच, पेडों को काट रहा निसंकोच। ऋतु अग्रवाल ने कहा, रो रो पुकार रही है वसुधा, अब तो पर्यावरण बचालो। आराधना राय ने कहा, वृक्ष हमारे पूर्वज हैं जो प्राणवायु देते हैं बिना कुछ लिये दिऐ। नर्मदा सिंह ने कहा सखिरी आओ पेड़ लगायें, पर्यावरण खों नौनो बनायें। 
कमलेश शुक्ला ने कहा, आक्सीजन प्रदाता बकस्वाहा के जंगल मत काट, जब मानव ही नहीं रहेगा तो हीरा कहाँ सजेगा। लता गुरु ने कहा, प्रकृति ने दिया हमें सुरक्षा का अकूत भंडार प्राणवायु देते वृक्ष हमारे जीवन का आधार। लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा, खतरे में है जीवन हमारा, मिलकर पर्यावरण बचाना है। सुनीता गुप्ता ने कहा, पेडों को तुम काट रहे हो इस जीवन को मानव क्यों संकट में डाल रहे हो। विनीता जडिया ने पढा, हीरे क्या जीवन दे पायेंगे, किसी के प्राण बचा पायेंगे। अर्चना राय ने कहा, पेड़ लगाना सरल है, पेड़ के साथ फोटो खिचाना और भी सरल है, पर पेड़ तभी बचेंगे जब हम उनकी सुध लेगें।अर्चना दलाल सहित बडी संख्या में श्रोता बहनों की उपस्थिति रही।


Post a Comment

1 Comments

  1. बाजार खुल गया स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कोरोना रेंडम टेस्ट बाजार में घुसकर भीड में से करे यही एक बहुत अच्छा विकल्प कोरोना अभी गया नहीं टेस्ट नहीं हो रये ,,एन्टीजिन टेस्ट में जल्दी पाजिटिव नहीं आते बीच में आर टी पी सी आर टेसट भी होने चाहिए,,जो संदिग्ध लगें,,और कोरोना से बचाव के लिये मास्क सैनेटाइजर डिस्टेन्सिग का पालन बहुत जरूरी है,,

    ReplyDelete