2 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़बड़ी
दमोह। जिले में एक पखवाड़े से अधिक तक कोरोना संक्रमण का एक भी नया मरीज नहीं मिलने और पुराने सभी मरीजों की छुट्टी हो जाने जैसे हालात के बाद 17 वे दिन एक साथ दो स्थानों पथरिया व फतेहपुर पटेरा क्षेत्र के मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो कहीं तीसरी लहर का संकेत तो नहीं है इसको लेकर हड़बड़ी के साथ चिंता भरे हालात बने हुए हैं।
आज जिले में होगा कोविड.19 वैक्सीनेशन.. दमोह। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉण् रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि दमोह शहर एवं समस्त ब्लॉक में आज 15 जुलाई को सुबह 9 बजे से कोविड.19 टीकाकरण किया जायेगा। दमोह शहर में तीन जगह टीकाकरण होगाए एमएलबी स्कूलए कोविड केयर सेंटर विवेकानंद नगर और बरकत हॉल नूरी मज़जिद पुराना बाजार नंण्.2 टीकाकरण किया जायेगा । उन्होंने कहा है जिन्होंने भी पूर्व में कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई थी और 84 दिन पूर्ण हो चुके हैंए वह भी कोविशील्ड का दूसरा डोज़ कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर लगवा सकते हैं।
कुष्ठ रोगी खोजने का एसीडी प्रशिक्षण संपन्न..
दमोह। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया में कुष्ठ एक्टिव केस डिटेक्शन एवं सतत निगरानी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें लेप्रोसी ट्रेनर बीएस ठाकुर एवं केआर पांडे ने आगामी अगस्त माह में प्रारंभ होने वाले एसीडी अभियान के उद्देश्यों के अंतर्गत समुदाय में कुष्ठ रोगियों को खोजनाए उन्हें नियमित उपचार देनाए विकृतियों से बचानाए लोगों में जागरूकता पैदा करना तथा समाज में फैली कुष्ठ के प्रति गलत धारणाओं को दूर करना आदि बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया। राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने बताया कि कुष्ठ रोग पूर्व जन्म के पापों का फल नहीं हैए कुष्ठ रोग माइकोबैक्टेरियम लेप्री नामक बैक्टीरिया से पैदा होता है तथा यह एमडीटी दवा के सेवन से पूरी तरह ठीक हो जाता है।
एनएमए जीपी अहिरवार ने कुष्ठ रोग के लक्षण तथा उपचार के बारे में जानकारी दीए एनएमए संजय दुबे ने कुष्ठ सर्वे हेतु गठित दलों एवं प्रपत्रों को भरने की जानकारी दीए बीईई रजनीश सिंह एवं बीसीएम रत्नेश दुबे ने उपस्थित सुपरवाइजर्सए सीएचओए एएनएमए एमपीडब्ल्यूए आशा सुपरवाइजर्स एवं आशा कार्यकर्ताओं से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की।
प्रो. विमल जैन को सांसा ग्राम में श्ऱद्धांजलि अर्पित..
दमोह। प्रोफ़ेसर विमल कुमार जैन पूर्व कुलपति डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर जिनका जन्म स्थान ग्राम सासा तहसील पथरिया में हुआ था जो स्वयं भी विद्वान थे एवं अपने समस्त परिजनों को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया और इस परिवार में 40 से अधिक मास्टर डिग्री एवं 7 से अधिक पीएचडी धारक हैं जो संपूर्ण विश्व में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है ऐसे प्रोफेसर विमल कुमार जैन के परिजनों द्वारा एवं क्षेत्रीय जनों द्वारा सासा में उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु आज एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया
जिसमें क्षेत्र की विधायक रामबाई गोविंद सिंह कांग्रेसी नेता गौरव पटेल, प्रकाश ठाकुर, पूर्व सरपंचए अरविंद सिंह, रज्जन सिंह, अमित जैन, वीके जैन प्रोफेसर बनारस हिंदू विश्व विद्यालय सचिन खरे विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह चौहान युवा नेता दिग्विजय पटेल निज सहायक एवं क्षेत्र के विभिन्न गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति रही।
0 Comments