मुख्यमंत्री ने फैक्ट चेक पोर्टल का शुभारंभ किया.. भ्रामक खबरों और अफवाहों के संबंध में देगा जानकारी..
भोपाल/दमोह। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसम्पर्क विभाग के फैक्ट चेक पोर्टल का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह पोर्टल आमजनों को भ्रामक खबरों और अफवाहों की वस्तु.स्थिति की जानकारी देने का कार्य करेगा। मंत्रालय में आयोजित पोर्टल शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री शिवशेखर शुक्ला आयुक्त जनसम्पर्क डॉ सुदाम खाड़े संचालक जनसम्पर्क श्री आशुतोष प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओंए नीतियों और जन.कल्याण के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के संबंध में भ्रामक खबर चलने से शासन की छवि धूमिल होती है। ऐसी खबरों के संबंध में तत्काल सही वस्तु.स्थिति आमजन के सामने लाना जरूरी है। इस महत्वपूर्ण कार्य में जनसम्पर्क विभाग का फैक्ट चेक पोर्टल अहम भूमिका निभाएगा।
कैसे उपयोग करें फैक्ट चेक पोर्टल.. किसी भी खबर की वस्तु.स्थिति जानने के लिये फैक्ट चेक पोर्टल factcheck.mpinfo.org पर विजिट कर संबंधित खबर को अटैच कर सबमिट करना होगा। फैक्ट चेक पोर्टल के माध्यम से ऐसी कोई फेक खबरए जो सोशलए प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चल रही है, उसकी पुष्टि की जा सकती है। पोर्टल पर प्राप्त होने वाली खबर की पुष्टि के बाद संबंधित को अवगत कराने के साथ खबर को फैक्ट चेक पोर्टल पर अपलोड भी किया जायेगा। पोर्टल को @jansamparkfc और /
सरकारी योजनाओं से आगे बढ़ने के प्रयास करें.. राज्यपाल श्री पटेल
भोपाल। राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि शिक्षा प्रगति की पहली सीढ़ी होती है। शिक्षित व्यक्ति जो भी काम करता हैए वह दूसरों से बेहतर होता है। शिक्षा का प्रभाव व्यक्ति के दृष्टिकोण और रहन.सहन सभी में बदलाव लाता है। उन्होंने कहा कि बेटियाँ दो परिवारों को बनाती है। इसलिए बेटियों की शिक्षा पर बहुत अधिक ध्यान दिया जाना जरुरी है। राज्यपाल श्री पटेल आज बिजासन बस्ती में टीकाकरण शिविर का अवलोकन और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के हित लाभों का वितरण करने के बाद उपस्थित जन को संबोधित कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम में राज्यपाल श्री पटेल बच्चों के लिए फलों की टोकरियाँ ले कर पहुँचे।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि पिछले दिनों 100 सालों में पहली बार कोरोना रूपी विपदा ने सारी दुनिया को हिला कर रख दिया। अमेरिका जैसे शक्तिशाली देश को भी झकझोर दिया। मानव समाज के लिए अत्यंत दुखदायक घटना ने हमें कई सीखें भी दी। हम सभी को ऑक्सीजन घटने से जान चली जाती हैए इसका पता चला। ऐसी विषम परिस्थितियों में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ष्जान है तो जहान हैष् का मंत्र दे करए भीड़ से बचनेए घर पर रहने और अस्पताल में वेंटिलेटरए पीपीई किटए जिनके हमने नाम भी नहीं सुने थेए उपलब्ध करा कर कई घरों को बचा लिया है। महामारी पहले चरण में बड़े शहरों में और दूसरे चरण में गाँवों तक फैल गईए क्योंकि हमने खुद की चिंता में अनुशासन का सही ढंग से पालन नहीं किया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से बचाव का एक ही मंत्र हैए जान है तो जहान है। अपने जीवन की रक्षा हमें खुद करनी होगी। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ तीसरे चरण की चेतावनी दे रहे हैं। यह चरण नुकसान नहीं पहुँचा पाएए इसके लिए बहुत सावधानी रखने की जरूरत है। उन्होंने इस अवसर पर फ्रंटलाइन वर्कर्स की सेवाओं का स्मरण करते हुएए उनके प्रति सम्मान के भाव व्यक्त किए।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जो योजनाएँ लागू की गई हैंए वह सभी आगे बढ़ने में मदद के लिए हैं। उनका लाभ ले कर आगे बढ़ने के प्रयास करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को सफल बनाने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करना चाहिए। किसी योजना में कर्ज लिया है तो उसकी किश्तें समय पर देना चाहिएए क्योंकि यदि एक व्यक्ति गड़बड़ करेगा तो उससे बहुत सारे लोगों को नुकसान होगा। इसलिए जरूरी है कि खुद लाभ लेने के साथ ही दूसरों को भी आगे बढ़ने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में बच्चों को स्कूल बेगए कॉपीए पुस्तक और अन्य समग्रियाँ प्रदान की गई है। जिन्हें यह सामग्री मिली हैए वह इनका उपयोग कर बेहतर शिक्षा प्राप्त करेए इसीमें योजना की सफलता है।
राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा.दीक्षा के लिए कई अनुदान और छात्रवृतियाँ दी जाती हैंए ताकि बेटियाँ बेहतर से बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने बालिकाओं की शिक्षा पर बहुत अधिक ध्यान दिया है। वे जब गुजरात में मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने कन्याओं की शिक्षा के लिए बहुत प्रयास किए। बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाना माता.पिता का दायित्व है। पढ़ाई के लिए नियमित अभ्यास जरूरी है।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में बिजासन बस्ती में हो रहे टीकाकरण शिविर का अवलोकन किया। श्री विनोद कुमार को टीकाकरण प्रमाण.पत्र दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाए आयुष्मान कार्डए लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण.पत्रए प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के स्वीकृति पत्रए आँगनवाड़ी बच्चों तथा किशोरी बालिकाओं को स्कूल किट वितरित किए।
0 Comments