द्विव्यांगों को बस यात्रा किराये में 50 % की छूट
दमोह। राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के द्विव्यांग व्यक्तियों को यात्रा के दौरान प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की गई हैए इस संबंध में दिव्यांगजनों को सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस सबंध में जिला परिवहन अधिकारी ने बस स्वामियों को राज्य शासन के प्रावधानों का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया हैए ऐसा न करने वाले बस सेवाओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस सबंध में किसी दिव्यांगजनों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी हो तो वह अपनी शिकायत जिला परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
बच्चे सीखें जोड़ शिक्षकों ने बनाये लर्निंग बोर्ड
दमोह। कोरोना संक्रमण और संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए एतियातन विद्यालय बंद है ऐसी परिस्थितियों में जब शिक्षकों का विद्यार्थियों से संपर्क नही हो रहा है तो विद्यार्थियों के शिक्षा की मुख्य धारा से दूर होने का अंदेशा है। इसी को दूर करने के लिए बटियागढ़ विकासखंड के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा के शिक्षकों ने अनूठा तरीका अपनाया हैए जिसमे शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों के घर बोर्ड बनवा दिए है और चाक भी उपलब्ध करवा रहे हैए जिससे घर के बड़े सदस्य बोर्ड पर लिखकर एक साथ दो चार बच्चों को समझा सके।
इस संबंध में संस्था प्रभारी माधव पटेल ने बताया कि सभी मेंटर के और विद्यार्थियों के घर बोर्ड बन जाने से वो डीजिलेप कार्यक्रम के प्रश्न हल कर पा रहे है। इस प्रयास को अभिभावकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। कार्यक्रम जिला शिक्षा अधिकारी एचएन नेमा डीपीसी पीके रैकवार डाइट प्राचार्य केएल तंतुवाय के कुशल मार्गदर्शन व बीइओ वीएस रावत बीआरसीसी डी एस चौधरी संकुल प्राचार्य सीएल अहिरवार जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी प्रवीण नामदेव व जनशिक्षकों के सहयोग व साथी शिक्षक जगपाल सिंह के समर्पण से सफलतापूर्वक जारी है।
फर्जी अंक सूची मामले में कलेक्टर के FIR निर्देश
दमोह। जिले में कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जायें। जो भी व्यक्ति मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैंए उनके विरूद्ध कार्रवाई की जायें। यह कार्रवाई सतत् चलती रहे। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एसण्कृष्ण चैतन्य ने साप्ताहिक समय.सीमा बैठक के दौरान दिये। उन्होंने अवैध खनिज परिवहन पर भी कार्रवाई के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। बैठक में एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़ विशेष रूप से मौजूद रहे। कलेक्टर ने फर्जी अंक सूची मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को एफआईआर दर्ज करानें के निर्देश दिये। उन्होंने कहा ऐसे और कोई प्रकरण हो तो उनकी भी जानकारी दें। शिक्षा अधिकारी ने बताया एक अंक सूची माध्यमिक शिक्षा मण्डल भेजी गई है।
उन्होंने सीण्एमण् हेल्पलाईन के प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा इसे सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकृत करें। श्री चैतन्य ने कहा नॉन अटेंड सीण्एमण् हेल्पलाइन पर जुर्माना अधिरोपित किया गया हैए दो दिन में राशि जमा करें अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने राजस्व वसूली की जानकारी लेते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा सर्वोच्च प्राथमिकता से इसे किया जायें। यह भी कहा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण न होए यदि हो तो हटाया जायें।
कलेक्टर श्री चैतन्य ने मण्डी और राजस्व अधिकारियों से कहा गेंहू बगैर अनुमति परिवहन पाया जाता हैए तो कार्रवाई करें। उन्होंने पीण्एमण् स्व.निधि के संबंध में जानकारी लेते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक ;एलण्डीण्एमण्द्ध को हितग्राहियों को जो पात्रताधारी हैए लाभान्वित सुनिश्चित करानें के निर्देश दिये। कलेक्टर ने एलण्डीण्एम से कहा प्राइवेट बैंक भी वितरण करेंए सुनिश्चित किया जायें। कलेक्टर ने टीकाकरण के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा जिन पंचायतों में वैक्सीनेशन 10 प्रतिशत से कम होए वहां पर कैम्प करवायें। उन्होंने सेम्पल लगातार सभी जनपदों से करवाये जाने के निर्देश भी दिये। श्री चैतन्य ने कहा हमें अगले फेस के लिए तैयार और सर्तक रहना है। अंकुर कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण की समीक्षा कर गति लाने के निर्देश दिये।
जिला योजना समिति की बैठक 18 जुलाई को- कलेक्टर श्री चैतन्य ने बताया 18 जुलाई को जिला योजना समिति और आपदा प्रबंधन समिति की बैठक होगी।जिसे जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लेंगे।
राजस्व वसूली शिविर 15 से 22 जुलाई तक..
दमोह। कलेक्टर एसण्कृष्ण चैतन्य ने भू.राजस्वए पंचायत करए शालाकरए भू.भाटक डायवर्सन व अर्थदण्ड की वसूली के निर्देश दिये है। इसी तारतम्य में तहसीलदार डॉण् बबीता राठौर द्वारा कार्यक्रम जारी किया गया हैं। जारी कार्यक्रम के तहत 15 से 22 जुलाई तक संबंधित ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया गया है। यह शिविर सुबह11 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।
दमोह तहसीलदार डॉण् बबीता राठौर ने समस्त बकायादारों से कहा है कि निर्धारित तिथियों में शिविर में उपस्थित होकर अपनी बकाया राशि शीघ्र जमा करायें ताकि कुर्की जैसी कार्यवाही से बचा जा सके। उन्होंने बताया 15 जुलाई को ग्राम हथना और बरमांसा के लिये प्राथमिक शाला भवन हथनाए ग्राम मुड़िया के लिये तहसील कार्यालय दमोह कमरा नंण् 17 मेंए 16 जुलाई को ग्राम बांसनी के प्राथमिक शाला भवन बांसनी मेंए 18 जुलाई को ग्राम पिपरिया दिगंबर की प्राथमिक शाला भवन पिपरिया दिगंबर में तथा 22 जुलाई को ग्राम कछौवा की प्राथमिक शाला भवन कछौवा में शिविर लगाये जायेंगे।
0 Comments