Header Ads Widget

भगवती मानव कल्याण संगठन दमोह के नए जिलाध्यक्ष का दायित्व डॉ.सुजान सिंह को मिला.. इधर पेंशनर्स एसोसिएशन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डीपी पटेल को कार्यभार सौंपने के आदेश.. जिला अहिरवार समाज संघ ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..

 भगवती मानव कल्याण संगठन नए जिलाध्यक्ष बने डॉ.सुजान सिंह..

दमोह। नशा मुक्ति के लिये संपूर्ण विश्व में कार्यरत एवं अवैध शराब कारोबारी को निरंतर पकड़ पुलिस के सुपुर्द करने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन ने शाखा दमोह के जिला अध्यक्ष का दायित्व सुजान सिंह को केंद्रीय अध्यक्ष बहन पूजा शुक्ला की अनुशंसा पर दिया गया। 

उनकी नव नियुक्ति पर भगवती मानव कल्याण संगठन जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने हार्दिक शुभकामनाएं दी है एवं कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में संगठन को ओर गति प्रदान कर सके ऐसी आशा विश्वास जताया। 

पेंशनर्स एसोसिएशन के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डी.पी. पटेल को कार्यभार सौंपने के आदेश जारी
दमोह। जिला पेंशन अधिकारी द्वारा जगदीश चौबे पूर्व जिलाध्यक्ष को पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा दमोह का कार्यभार डी.पी.पटैल नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को शीघ्र अति शीघ्र सौंपने का निर्देश कार्यालय पत्र क्रं.जि.पे./2021/341 दमोह दिनांक 09.07.2021 द्वारा दिया गया है। श्री डी.पी.पटैल नवनियुक्त अध्यक्ष द्वारा अपने पत्र दिनांक 10.03.2021 द्वारा श्री चौबे द्वारा कार्यभार नहीं सौंपने बाबत् जानकारी जिला पेंशनर अधिकारी दमोह को दी गई थी जिसके फलस्वरूप उक्त आदेश जारी किया गया। उक्त जानकारी उपप्रांताध्यक्ष एचएन सिंह द्वारा दी गई।

जिला अहिरवार समाज संघ ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..

दमोह।
 जिला अहिरवार समाज संघ द्वारा राज्यपाल के नाम दमोह कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष बीडी बावरा ने बताया कि देवास जिले के एक परिवार के 5 लोगो की गुमशुदगी के 47 दिन बाद घटना का फर्दाफाश हुआ जिसमें वह 5 सदस्यो की निर्ममतापूर्वक हत्या कर आरोपियों के खेत में लगभग 10 फीट की गहराई में गाड़ दिया गया और साक्ष्य छुपाने हेतु शवों को गलाने के लिये नमक व यूरिया का प्रयोग किया गया। इस जधन्य घटना का पर्दाफाश होने पर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा संदिग्ध आरोपी को नामजद रूप से पुलिस अधीक्षक देवास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमावार तथा थाना नेमावर में बार बार बताया जा रहा था।

  पुलिस प्रशासन द्वारा जानबूझकर लंबे समय तक आरोपियो को गिरफतार नहीं किया गया। उक्त अमानवीय घटना को लेकर देश प्रदेश के आदिवासी समुदाय में रोष व आक्रोश व्याप्त है इसलिए अति संवेदनशील प्रकरण में व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लेते हुए उक्त मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर शीघ्रता से कार्यवाही की जावे अन्यथा की दशा में पूरे देश प्रदेश के अनुसूचित जाति, जनजाति संगठनां द्वारा क्रमबद्व आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगा। ज्ञापन सौंपने वालो में बी.डी.बावरा जिलाध्यक्ष, नारायण प्रसाद अहिरवार, रामेश्वर चौधरी, मुकेश चौधरी, प्रदीप जाटव आदि की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments