Header Ads Widget

हटा नगर में श्री बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण महाराज के आगमन की तैयारियों के बीच.. सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट संचालन से भक्तों में आक्रोश.. एसपी को ज्ञापन देकर करेंगे कार्यवाही की मांग.. हटा में भी होगी शिष्यों की बैठक ..

हटा में धीरेंद्र कृष्ण महाराज के आगमन की तैयारियां

दमोह। श्री श्री 1008 श्री बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के हटा की पावन भूमि पर बहुत जल्दी प्रथम आगमन होने वाला है। जिसको लेकर भक्त जनों के बीच उत्साह भरा माहौल बना हुआ है आगमन की तैयारियों को लेकर 17 जुलाई दिन शनिवार को समय 4:00 बजे से श्री राम गोपाल जी मंदिर रतन बजरिया हटा प्रांगण में एक बैठक भी आयोजित की गई है। जिसमे भव्य दरबार एवं वृक्षारोपण एवं धाम पर श्री गुरु पूर्णिमा उत्सव के संदर्भ में श्री वाघेश्वर धाम शिष्य मंडल तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श करेगा। बैठक में सभी गुरु भाइयों से उपस्थिति की अपील की है।


सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट के खिलाफ दोपहर 1 बजे एसपी को ज्ञापन देंगे भक्तगण

श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट संचालित करके भक्तों से धन की डिमांड किए जाने की जानकारी सामने आने पर भक्तों में आक्रोश व्याप्त है इस मामले को लेकर 17 जुलाई को दोपहर 1 बजे एसपी ऑफिस पहुंचकर मुझसे जाना द्वारा एक ज्ञापन सूफी शिकायती आवेदन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की जाएगी। बताया जा रहा है कि कोई कुत्सित आपराधिक मानसिकता के व्यक्ति द्वारा ( जो हिंडोरिया निवासी है) श्री श्री 1008 बागेश्वर धाम जी सरकार के नाम से सोशल मीडिया,फेसबुक व व्हाट्स एप्प पर फर्जी आई.डी बनाकर लोगो की समस्याओं के निराकरण कराने के नाम पर फर्जी तरीके से लोगो से राशि वसूल करके बागेश्वर धाम की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है। जिसके खिलाफ उपरोक्त शिकायत करने एवं फर्जी अकाउंट बंद कराने के लिए एसपी ऑफिस पहुंचने की अपील सभी भक्त जनों से की गई है।

Post a Comment

0 Comments