प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यो की समीक्षा
दमोह। जिले में आजीविका मिशन के ज्यादा से ज्यादा समूह बनायें जायें। समूह की महिलाएं मितव्ययता बरतते हुए अच्छा काम कर लेती है। उन्हें प्रोत्साहित किया जायें। सरकार की प्राथमिकता महिलाएं सक्षम और आत्मनिर्भर बनें। इस आशय के निर्देश जिले के प्रभारी मंत्री तथा प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने जिला योजना समिति की बैठक में दिये। उन्होंने कहा गांवों में चौपाल लगायें, क्षेत्रीय विधायको. जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जायें। बैठक में केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा मनरेगा से जिन स्कूलों की बॉऊड्रीवाल नहीं है वह बनवाई जायें और वहां बगिया लगाई जायें। स्कूलों में बनाये जा रहे डायनिंग के संबंध में कहा सुरक्षित बनाये जायेए ताकि बच्चों को परेशानी न हो। उन्होंने जल संरक्षण कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा सरकार जल निगम को पर्याप्त राशि दे रही हैए हर गांव में नल.जल योजना की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। अभी जहां भी पंचायतों में नल.जल योजना मशीनों के सुधार आवश्यक हो तत्काल करायें जायें। पौधरोपण की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए किये जायें। साथ ही कहा समय.समय पर वरिष्ठ अधिकारी चैक भी करते रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में कहा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ मिलें यह सुनिश्चित किया जायें। अपात्रों के नाम कांटे जायें।
इस अवसर पर केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा तात्कालिक विषय वर्षा की कमी और स्वास्थ्य हैं, मैं आश्सवत करता हूँ प्रभारी मंत्री जी के नेतृत्व में जिले की कोई भी ऐसी समस्या नहीं होगी जिसका तात्कालिक समाधान ना हो सकेए उनकी कार्यप्रणाली से सब परिचित हैं। बैठक में विधायक दमोह पथरिया हटा और जबेरा और जिला पंचायत अध्यक्ष ने आवास योजना से वंचितों को लाभ दिलाये जाने की बात रखी। बैठक में स्वच्छ मिशन के तहत ग्राम बिलाई में शौचालयों के जहा राशि जारी है पर नहीं बनें है वसूली कार्रवाई की जानकारी दी गई।
प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने स्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा बैठक में शासन मंशानुरूप निर्णय लिए जायेंगे। जनप्रतिनिधि.अधिकारी जिले के समग्र विकास के लिए कार्य करेंगे। प्रभारी मंत्री ने पीएचई विभाग के अधिकारियों से कहा विधायकों के प्रस्तावों के कार्य कराये जायें। उन्होंने सड़क निर्माण में वन विभाग की अनुमति के लंबित दो कार्यो के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिये हैए प्रधानमंत्री सड़क और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी वन मण्डलाधिकारी से मिलें और कार्रवाई सुनिश्चित करें। किसी भी कीमत में काम लंबित न रहे।
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर एसण्कृष्ण चैतन्य ने जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान, ऑक्सीजन प्लांट और चल रहे विकास कार्यो के संबंध में जानकारी दी गई। सीईओ जिला पंचायत ने मनरेगा और अन्य कार्यो की जानकारी दी। वन मण्डलाधिकारी ने नदी पुर्नजीवन के तहत चल रहे कार्यो के बारे में पूर्ण जानकारी दी। बैठक में वेयर हाऊस लॉजिस्टिक एवं कारर्पोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल विधायक अजय टण्डन श्रीमती रामबाई सिंह परिहार धमेन्द्र सिंह लोधी पीएल तंतुवाय, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी सांसद प्रतिनिधिआलोक गोस्वामी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी,पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
इधर क्राईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में प्रभारी मंत्री ने समिति के सदस्यों के प्रति जताया आभार..
दमोह। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने जिला क्राईसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक में कहा कि कोरोना महामारी में क्राईसिस मैनेजमेंट समिति ने बहुत बड़ा योगदान दिया जिसकी तारीफ मध्यप्रदेश में ही नहींए बल्कि पूरे देश में हुई हैं क्राईसिस मैनेजमेंट समिति देश में केबल मध्यप्रदेश में ही बनी हुई हैं। उन्होंने कहा जिलाए पंचायत ब्लॉक स्तर पर सुझाव आये समर्पण भावना के साथ समिति ने काम किया मास्क वितरण सैनेटाईजेशन काम वैक्सीन के प्रति जागरूकता ऐसे सभी कायों में समितियों ने सहयोग किया।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कोरोना महामारी के बीच तक आक्सीजन के लिए परेशानियाँ आई आधे कोरोना मे आक्सीजन प्लस हो गई थीए यह सब आपकी और सरकार की मेहनतए उद्योगपतियों के सहयोगए अच्छा मैनेजमेंट तथा केन्द्र सरकार के सहयोग से हुआ जिसके कारण आक्सीजन टेंकर लाने मे कामयाब हो गयेए जो परेशानी सरकार ने भोगी आपने देखी वह परेशानी दुबारा ना आयेए इसके लिए प्रधानमंत्री जी ने बजट दिया है कि हर जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट खोला जायेए दमोह में भी आक्सीजन प्लांट का इंफ्रास्ट्रक्चर बन चुका हैंए तीसरी लहर का इंतजार ना किया जाये तैयारिया पूरी रखी जायें।
उन्होंने कहा सुनने में आ रहा है कि तीसरी लहर बच्चों पर आयेगीए आक्सीजन प्लांटए इस हेतु हमें बच्चों के बेड तैयार कर लिये जायेए आदि तैयारियां रखी जायेए जितना भी पैसा लगेगा सरकार देगीए आईसीयू बैड बढाने के निर्देश राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने दिये। उन्होंने कहा कोरोना जाँच में कमी नही आना चाहिएए जाँच की क्षमता बढाया जाये जिससे मरीज को तुरंत पकड़ा जाये जिससे कोरोना फैलने की संभावना ना के बराबर हो जायें। उन्होंने क्राईसिस मैनेजमेंट के सदस्यों को धन्यवाद देते हुये कहा कि आप सबने बहुत सहयोग किया।
बैठक में मध्यप्रदेश वेयर हाऊस लॉजिस्टिक एवं कारर्पोरेशन अध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्री दर्जाद्ध श्री राहुल सिंहए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैलए विधायक श्री अजय टण्डनए विधायक श्रीमती रामबाई सिंह परिहारए विधायक धमेन्द्र सिंह लोधीए विधायक पीएल तंतुवायए भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधीए सांसद प्रतिनिधि डॉण् आलोक गोस्वामीए पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटीए एडवोकेट राजीव बद्री सिंह ठाकुरए पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवारए सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तवए वरिष्ठ चिकित्सक डाँ संगतानी सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments