Header Ads Widget

जुलाई के 18 वे दिन मिला कोरोना का एक और नया मरीज.. एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर तीन हुई.. इधर हटा एवं तेंदूखेड़ा में हुआ मासिक महाआरती का आयोजन.. जय मां जय गुरूवर के लगे जयकारें, नशामुक्ति का दिया संदेश..

 जुलाई के 18 वे दिन कोरोना का एक नया मरीज.


दमोह। जुलाई के 18 वे दिन जिले में एक और मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिससे जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। इनमें से एक मरीज का जबलपुर में उपचार रत है।


 जबकि जिला अस्पताल में पहले से एक मरीज भर्ती था अब जेरठ निवासी नया मरीज मिलने से जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से इलाज रत मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है। जिले में जिस तरह से लोग भीड़भाड़ के साथ मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस की अनदेखी कर कर रहे हैं उससे एक बार फिर कोरोना की दस्तक देने लगने जैसी संभावनाएं बनने लगी है। ऐसे में सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

हटा तेंदूखेड़ा में मासिक महाआरती का आयोजन

दमोह।
 भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा परम पूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के निर्देशन में विश्व के अनेकों स्थानों में मासिक महा आरती का आयोजन किया जाता है इसी क्रम में तेन्दूखेड़ा कृषि ऊपज मंडी प्रांगण एवं हटा चंडी माता मंदिर मे महाआरती आयोजित की गई। जिसमें तेन्दूखेड़ा, हटा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ माँ के भक्त उपस्थित हुए। 


दिव्य आरती का प्रारंभ माँ एवं गुरूवर के जयकारों से किया गया। छमा याचना के साथ दिव्य आरती संम्पन हुई। उद्धबोधन के क्रम में भगवती मानव कल्याण संगठन के नव नियुक्त ज़िला अध्यक्ष डॉ.सुजान सिंह ने संगठन की विचारधारा से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में जो हिन्दू धर्म का जो पतन हो रहा है उसके जिम्मेदार हमारे धर्माचार्य है जो अन्य धर्मों के लोगों द्वारा हिन्दू धर्म के लोगों को प्रलोभनों देकर दूसरे धर्म में शामिल किया जा रहा जिसकी फंडिंग विदेशों से की जा रही हैं और हमारे धर्माचार्य खुलेआम देख रहे है।

 इस क्रम में तेंदूखेड़ा महाआरती पहुंची प्रांतीय सचिव उमा सिंह ने कहा आज हम सब को मिलकर गुरुवर के द्वारा चलाये कार्य को और गति प्रदान करना है और गुरु पूरमा पर जादा से चालीसा पाठ करवाना है सभी टीम प्रमुख सेक्टर प्रभारी एक जुट होकर कार्य करेंगे उमा सिंह ने हटा महाआरती मे प्रांतीय प्रवक्ता बाबू लाल विश्वकर्मा, प्रांतीय संगठन मंत्री सूरत सिंह, मानसिंह लोधी टीम प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments