घंटाघर पर धरना प्रदर्शन के बाद ज्ञापन सौंपा
दमोह। भले ही वर्षात का मौसम है लेकिन गर्मी इस कदर की हो रही है कि घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है ऐसे में पूरे दमोह जिले के लोग बिजली विभाग की मनमानी के कारण परेशान हैं। लाइट काटने का कोई एक नियम तौर तरीका भी होता है लेकिन यंहा इनकी इतनी मनमानी चल रही है कि कभी भी लाइट गोल हो जाती है। जिस कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
इसी को मदद्देनजर रखते हुए क्रांतिकारी युवा दृगपाल सिंह ने सोमवार को अपना जन्मदिन ना मनाते हुए दमोह हद्य स्थल घण्टाघर में अर्धनग्न होकर धरना प्रदर्शन किया। दृगपाल सिंह ने बताया कि विधुत विभाग की मनमानी अब बहुत सहली यदि इन्होंने टाइम से और आगे लाइट की कटौती की तो अब उग्र आंदोलन होगा। धरना में बैठे नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इतनी गर्मी हो रही है ऊपर से पानी नहीं गिर रहा है औऱ ऐसे में यदि लाइट कट जाए तो घर में रहना मुश्किल पढ़ जाता है। इसलिए बिजली विभाग को लाइट नहीं काटनी चाहिए।
धरना प्रदर्शन के बाद युवाओं ने कलेक्ट्रेड पहुंचकर लाइट कटौती के संबंध में मुख्यमंत्री एवं दमोह कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। धरना में दृगपाल सिंह ग्राम दतला नरेंद्र प्रताप सिंह दीपेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह दीपक रजक प्रवेंद्र चंद्राकर महेंद्र मनीष एडवोकेट राघवेंद्र मंगल सोनू आदि की मौजूदगी रहीं।
वन परिक्षेत्र कार्यालय मड़ियादो बफ़र भवन लोकार्पित
दमोह। पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र के मड़ियादो वन परिक्षेत्र बफ़र कार्यालय के नवनिर्मित भवन का आज लोकार्पण किया गया। क्षेत्र सञ्चालक पन्ना टाइगर रिजर्व उत्तम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारी द्वय ने फीता काटकर भवन में प्रवेश किया।
डिप्टी डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिजर्व जरांडे ईश्वर रामहरि और अधीक्षक केन घड़ियाल श्रीमती हरमन बोपाराय भी लोकार्पण कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। अधिकारियों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी हृदेस हरि भार्गव के कार्यो की सराहना की। कार्यक्रम में मड़ियादो वन परिक्षेत्र बफ़र के अमले में बी एस कोल, सीपी प्यासी, रामचन्द्र गौतम, जितेंद्र पटेल, राममिलन अहिरवार, कुलदीप तिवारी, ऋषि पटेरिया सहित सभी वनकर्मी मौजूद रहे।
पथरिया नपा में प्रतिदिन बन रहे आयुष्मान कॉर्ड
दमोह। सीएससी वीएलई प्रचल चतुर्वेदी ने बताया कि नगर पालिका परिषद एवं वीएलई अजय सिंह चौहान साथ में लोकेंद्र अहिरवार प्रतिदिन वार्डों में जाकर आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से एवं वीएलई निखिल कुडेरियाए विरल जैन एवं आपरेटर रोहित सिंह चौहान और नगर के अन्य सभी सीएससी संचालक अपनी दुकानो से पात्र हितग्राहियों के निशुल्क आयुष्मान कॉर्ड बना रहे है।
साथ ही नगर परिषद पथरिया सीएमओ प्रेम सिंह चौहान द्वारा नगर के सभी 15 वार्ड में स्पीकर के माध्यम से आनाउसमेंट करवाने के साथ.साथ नगर परिषद के कर्मचारियों को वार्डों के पात्र परिवारों की सूची के अनुसार घर.घर जाकर सूचना देने के निर्देश दिए है। समस्त कर्मचारी अपने.अपने वार्डों में अच्छा काम भी कर रहे हैए इसके अलावा किसी वीएलई को होने वाली छोटी बड़ी समस्या का समाधान तत्काल किया जाता हैए जिससे ज़िले ने शत प्रतिशत निशुल्क आयुष्मान कॉर्ड बनाने के कलेक्टर के आदेश का सुचारु रूप से पालन करते हुए काम हो रहा है। सभी के साथ ही सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मेनेजर विनय सोनी का पूरा सहयोग एवं मार्गदर्शन बना रहता है।
स्वास्थ्य एवं पोषण के लिये दस्तक अभियान शुरू
दमोह। बच्चों की सेहत एवं पोषण अभियान दस्तक की शुरूआत नगर के जटाशंकर बीड़ी कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रमेश राठौर द्वारा दस्तक दल को हरी झण्डी दिखाकर की गई। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉण् संगीता त्रिवेदी डीएचओ. डॉ बीपी अहिरवाल एवं मेडीकल ऑफीसर डॉ मिताली हैरीसन विशेष रूप से मौजूद रही। डॉ त्रिवेदी ने बताया कि स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वित दल में शामिल आशा आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा एएनएम की अगुवाई में घर.घर जाकर 5 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों की सेहत विशेषकर शारीरिक व्याधियों बीमार जन्मजात विकृति श्वास निमोनिया संक्रमित एवं कुपोषित बच्चों की पहचान कर यथोचित प्रारंभिक उपचार एवं आवश्यक्तानुसार रिफरल किया जायेगा।
उन्होंने बताया 09 माह से 05 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों में रोग से लडने की ताकत बढाने एवं अंधत्व से बचाव हेतु विटामिन श्एश् का घोल तथा एनीमिया से बचाव के लिये आयरन सीरप भी पिलाया जायेगा। दल द्वारा डिजीटाईज्ड 111826 बच्चों को गृह भेंट कर सेवायें दी जायेंगी। अभियान के तहत जिले के सभी ग्रामों एवं शहरी क्षेत्र में 201 दस्तक दल द्वारा उक्त स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा स्वास्थ्य शिक्षा विशेषकर स्वच्छता स्तनपान हांथ धोने के तरीके एवं ओआरएस घोल बनाने के बारे में समझाईश दी जायेंगी। बारिश के मौसम में सामान्यत स्वच्छता एवं साफ.सफाई की कमी के कारण 5 वर्ष तक के बच्चों को दस्त का संक्रमण होने की अधिक आशंका बनी रहती है।
दस्तक दल द्वारा घर.घर दस्तक देकर 5 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों के परिवार में ओआरएस पैकिट का वितरण भी किया जायेगा। इस दौरान दस्त से पीड़ित बच्चे पाये जाने पर बच्चों को निर्जलीकरण एवं दस्त से बचाव के लिये ऐसे घरों में ओआरएस के 2 पैकिट एवं जिंक की 14 गोली का वितरण कर उपयोग के बारे में समझाईश दी जायेगी ।
0 Comments