Header Ads Widget

पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा की कलम बंद हड़ताल शुरू, ज्ञापन सौंपा.. पिछड़ा वर्ग कांग्रेस ने 27% आरक्षण लागू करने ज्ञापन सौंपा.. CM के साथ बैठक में शामिल हुए किसान संघ के महामंत्री रमेश यादव.. गुरु पूर्णिमा पर गायत्री शक्तिपीठ में तीन दिवसीय आयोजन..

पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा की कलम बंद हड़ताल शुरू, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा..

दमोह। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा की अगुवाई में 22 जुलाई से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल प्रारंभ कर दी गई है। जिसकों लेकर दोपहर 2 बजे संयुक्त मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने एवं सदस्यों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। 

मोर्चे की मांगो में प्रमुख रूप से जिला जनपद के अधिकारी कर्मचारियों का वेतन नियमन संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण पंचायत सचिवों का वेतन निर्धारण कंप्यूटर ऑपरेटर संघ नियमितीकरण की मांगों को प्रमुख रूप से की गई हैं। जिला स्तर से युक्त मोर्चा का गठन किया गया जिसमें पुष्पेंद्र पटेल को अध्यक्ष बनाया गया। 

 ज्ञापन देने के बाद धरना स्थल कलेक्ट्रेट के सामने हड़ताल पर सभी कर्मचारी संगठनों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे एवं सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाए गए प्रवक्ता प्रशांत ठाकुर द्वारा बताया गया है कि संयुक्त मोर्चा द्वारा सरकार सेब बहुत ही साधारण अनारसिग मांगे मांगी जा रही है जिसको पूर्ण करने मैं सरकार पर किसी भी प्रकार का बोझ नहीं पढ़ने वाला अतः मांग पूर्ण होने तक कलम बंद हड़ताल जारी रहेगी।

27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने ज्ञापन सौंपा..

दमोह। जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की ओर से 27 प्रतिशत आरक्षण के पक्ष में एक ज्ञापन महामाहिम राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा। जिला पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दीवान चन्द्रभान सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने 27 प्रतिशत आरक्षक का प्रस्ताव पारित किया था जब कि भाजपा सरकार आते ही उस पर अमल नहीं किया और 14 प्रतिशत आरक्षण ही लागू किया गया। जिला कमेटी के जिलाध्यक्ष  मिश्रा ने कहा कि 52 प्रतिशत ओबीसी के लिये 27 प्रतिशत आरक्षण दिया जायें। पिछड़ा व शहर कांग्रेस अध्यक्ष ताहिर अली ने कहा कि ओबीसी के लाखों रिक्त पदों को तत्कार भरा जाएं तथा वर्तमान में हो रही लाखों भर्तियों पर रोक लगाई जाएं जिससे इन भर्तियों का लाभ 27 प्रतिशत ओबीसी को मिल सकें। 

 शहर अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने कहा ओबीसी का प्राईवेट स्थानों तथा लीज कोटा परमिट सभी क्षेत्रों में 27 प्रतिशत आरक्षण का आदेश जारी किया जाएं आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। रना में प्रदीप पटेल मानक पटेल धरमवीर राय नितिन मिश्रा हरिराम ठाकुर कल्लन जैन संजय चौरसिया रजनी ठाकुर वीरेन्द्र ठाकुर बसंत कुशवाहा कमला निशाद बाबूलाल पटेल हीरा नेता लक्ष्मण चौरसिया नीलेश राय पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने ज्ञापन सौंपते हुए 27 प्रतिशत आरक्षण बहाल किये जाने की मांग रखी। संचालन समीम कुरैशी एवं एके चिश्ती ने किया। धरना में रमेश राठौर हमेराज पार्षद मुरसलीन कुरैशी इशाक कुरैशी अशोक ठाकुर अजय जाटव हेमराज गोपाल रैकवार अंसार खान आमिर शहजाद हामिद फीरोज रशीद सुलतानी फारूक भारती  शेरू अनिल खरे आदि ने 27 प्रतिशत लागू करने की बात रखी।

CM से कई विषयां को लेकर हुई बैठक में हुई चर्चा

भोपाल/ दमोह। जिले से भारतीय किसान संघ के प्रांत मंत्री रमेश यादव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बल्लभ भवन में आयोजित बैठक में शामिल हुए। मीडिया प्रभारी राम मिलन पटेल ने बताया कि दमोह जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर कुछ बिंदुओं को भी रखा गया

 किसान.मंच की बैठक में राजस्व विभाग.नामांतरण, बटवारा, खेतों के रास्ते, सहकारिता विभाग, विद्युत विभाग पशुपालन विभाग, दुग्ध विभाग एवं डेयरी किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंडी बोर्ड से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में विशेष रूप से भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामभरोस, महेश चौधरी क्षेत्र संगठन मंत्री राजेंद्र पालीवाल प्रदेश महामंत्री चंद्रकांत गौर दयाराम पाटीदार मनीष शर्मा कैलाश सिंंह नमो नारायण दीक्षित नारायण यादव कमल सिंह आंजना दयाराम पाटीदार गजराज सिंह जीए रमेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

गायत्री शक्तिपीठ में’गुरुपूर्णिमा पर होगे तीन दिवसीय आयोजन..

दमोह। गायत्री शक्तिपीठ में गुरुपूर्णिमा पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। शुक्रवार को प्रातः 6 बजे से रात्रि 6 बजे तक गायत्री महामंत्र का अखंड जप होगा जिसमें परमात्मा से प्रार्थना की जाएगी कि कोरोना महामारी से विश्व मानवता की रक्षा हो। शनिवार गुरुपूर्णिमा के दिन प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में सामुहिक आहुतियां अर्पित करते हुए सूक्ष्मजगत के शोधन के लिये प्रार्थना की जाएगी एवं शाम 6 बजे संक्षिप्त दीप यज्ञ होगा। तृतीय दिवस रविवार को प्रातः 9 बजे दमयंती पुरम की पहाड़ी पर सघन वृक्षारोपण किया जाएगाए जिसकी पूरी तैयारी परिजनों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा की जा चुकी है। श्रध्दालुओं से निवेदन है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी कार्यक्रमो में भागीदारी करें।  बैठक में वासुदेव पटेल, बीपी गर्ग, पंकज हर्ष श्रीवास्तव, भूपेंद्र तिवारी, पुनीत मिश्रा, तहसीलदार गुर्जर, सुनील उपाध्याय, रघुवीर राजपूत, सुरेश नामदेव कुलदीप मिश्रा, मनोज राजपूत, श्रीमती विद्या देवी राजपूत, स्वर्णलता गर्ग, नेहा तिवारी, एवं सुधा रजक उपस्थित रहे। 

Post a Comment

1 Comments

  1. मेरी लिये एक बात आजतक समझ में नहीं आयी कि 75साल से आज तक पिछडे ही है अधिकतर खुद कुछ क्यों नहीं करना चाहते ,,जिनका विरोध करते उन्ही के टेक्स से सुविधा चाहते,,

    ReplyDelete