कांग्रेस सेवा दल जिला मंडल पदाधिकारी नियुक्ति
ंदमोह। मप्र कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रजनीश सिंह निर्देश पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत ने जिला प्रभारी विधायक संजय शर्मा, दमोह विधायक अजय टंडन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा के आतिथ्य में सेवादल के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर प्रभारी संजय शर्मा ने संगठन के विस्तार की रूपरेखा रखते हुए सेवादल में पूरन सिंह लोधी महुआ खेड़ा को मंडल अध्यक्ष इमलिया, मनोज लोधी को मंडल सचिव इमलिया, राहुल नायक को जिला महामंत्री, कमल सिंह लोधी को महामंत्री इमलिया, मुकेश जैन महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी सेवादल एवं मीडिया प्रभारी के पद पर युवा नेता प्रशांत सिंह लोधी, शैलेन्द्र नामदेव को जिला सचिव कांग्रेस सेवा दल नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर विधायक संजय शर्मा एवं विधायक अजय टंडन ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कांग्रेस की जन हितैषी नीतियों को आम जनता के बीच पहुंचाने एवं कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए लगन और निष्ठा पूर्वक अनुशासन में रहने की शपथ दिलाई। इनकी इस नियुक्ति पर समस्त कांग्रेस जन एवं सेवादल के साथियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया।
बसपा के नए जिलाध्यक्ष एवं जोन इन्चार्ज नियुक्त
दमोह। बसपा प्रदेश कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि मा .रामजी गौतम साहब नेशनल कोर्डिनेटर एवं राज्यसभा सांसद के आदेशानुसार मुकेश अहिरवार प्रदेश प्रभारी, इंजी.पूरन सिंह अहिरवार प्रदेश प्रभारी मप्र से चर्चा के बाद इंजी.रमाकान्त पिप्पल प्रदेश अध्यक्ष बसपा ने संगठन में फेरबदल करते हुये कुछ पदाधिकारियों को प्रमोट किया है एवं कुछ नई नियुक्तियां की है।
जिनमें जिला दमोह में इंजी.गोर्वधन राज को बसपा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और आशाराम चैधरी को जिला जोन इन्चार्ज नियुक्त किया गया है। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुरैना, दतिया एवं ग्वालियर में भी नव नियुक्त जिलाध्यक्ष नियुक्त किये गयें है। इस अवसर पर बसपा के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाईयां प्रेषित की है।
आदिश्वरगिरी में सिद्धार्थ मलैया ने पौधारोपण किया
दमोह। युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने नोहटा स्थित आदिश्वर गिरी मंदिर में भगवान आदिनाथ प्रभु के दर्शन कर मंदिर प्रांगण में पौधारोपण किया उसके बाद जबेरा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों से मुलाकात की। आदिश्वर गिरी मंदिर में पौधारोपण कर सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि वह लगातार मिशन ग्रीन के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान संचालित करते आ रहे हैं और पिछले कई वर्षों से वह लाखों पौधे और विकसित वृक्षों का रोपण और वितरण कर चुके हैं ।
पौधारोपण में शेरा जैन, मुन्ना जैन, साहब सिंह यादव (कूके), परषोत्तम राय, प्रमोद यादव, शिवम मिश्रा, ओमकार नेमा, सुभाष जैन, पंकज सिघंई डब्लू गांगरा, लकी जैन, आशीष जैन, देवेन्द्र राजपूत, अजय राजपूत, मनीष जैन, संजू यादव, जयपाल राजपूत आदि लोगों की उपस्थिति रही। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सिद्धार्थ मलैया ने शोकाकुल परिवार जनों से मिले जिसमें नोहटा में जयंत नेमा, शैलेन्द्र जैन, अभिषेक भाटिया, मोतीलाल लोधी, कमल सिंघई चंडी चैपरा के घर बैठ परिवार जनों से मिले और अपनी संवेदना व्यक्त की।
भ्रमण के दौरान अपने परिचितों से भी मेल मुलाकात कर विभिन्न सामाजिक विषयों पर चर्चा की साथ ही विवाह समारोह में शामिल हुये जिसमें मनोज अग्रवाल नौहटा, सचिन मोदी से सौजन्य भेंट, राहुल जैन जबेरा और सुरेन्द्र राजपूत चंडी चैपरा के यहां विवाह समारोह में शामिल हो अपनी शुभकामनाएं प्रकट की। पूरे भ्रमण के दौरान शेरा जैन सगरा, आशीष जैन, मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र राजपूत, मंडल अध्यक्ष अजय लोधी, संजू यादव, मनीष जैन, जयपाल राजपूत, अखिलेश सिंह घोषी आदि साथ रहे।
0 Comments