बांदकपुर जैन समाज ने स्वास्थ्य केंद्र को एसी सहित अन्य उपकरण भेंट किए..
दमोह। बांदकपुर में सकल जैन समाज ने अच्छी पहल करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एसी, कूलर, स्टील ब्रेंच, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, थर्मामीटर ऑक्सीमीटर, बीपी मशीन सहित अन्य उपकरणआवश्यक उपकरण भेंट किए।
बांदकपुर जैन समाज के लोगों ने गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर एसी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, थर्मामीटर ऑक्सीमीटर, बीपी मशीन, कूलर, स्टील ब्रेंच सहित अन्य उपकरण अस्पताल प्रबंधन को सौंपे। इस अवसर पर सकल दिगम्बर जैन समाज बांदकपुर से नितिन जैन निपुण जैन श्रीपाल जैन राहुल जैन छोटू जैन प्राशु जैन बिट्टू डबुलया सुनील डबुलया, श्री देव जागेश्वर नाथ मंदिर प्रबंधक राम कृपाल पाठक, व्यापारी संघ अध्यक्ष श्रीराम शुक्ला, सरपंच बांदकपुर सहित सभी की उपस्थिति रही।
इमलिया घाट में कांग्रेसियों ने दिया धरना..
दमोह। ग्राम पंचायत सुलेला, मऊआखेड़ा, टौरी, सगोरिया, देवरी का विधायक अजय टंडन ने भ्रमण कर ग्रामीणजनों की समस्याएं सुनते हुए उनका अभिलंब निराकरण करने की बात कही। इसी क्रम में इमलिया क्षेत्र में लाइट कटौती एवं ट्रांसफार्मर खराब होने से क्षेत्र के कई गांवों में अघोषित कटौती को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में मप्र विद्युत मंडल के विरोध में मंडलम सेक्टर एवं अनेको ग्रामवासियों के साथ धरना दिया।
धरना देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा, विधायक अजय टंडन, पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने कहा कि भले ही उनकी सरकार नहीं है किंतु जनहित से जुड़ी मुलभूत समस्याओं की आवाज उठाते रहेगें और समस्याओं का जल्द ही निदान नहीं हुआ तो वह कांग्रेसजनों के साथ मुख्यालय पर विशाल आंदोलन करने को बाध्य होगें। धरना प्रदर्शन में सतीश जैन ब्लॉक अध्यक्ष, अमर सींग मंडलम प्रभारी, जुगराज सींग, महेश शर्मा, अजय सरवरिया, अनिल जैन, संदीप बरदिया के साथ इमलिया के आसपास के ग्रामवासियों की उपस्थिति रहीं।
कांग्रेस अब बालक बालिकाओं किशोरों को बनाएगी पार्टी का सदस्य..
दमोह। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ एवं उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रशेखर प्रभास के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मूल रूप से जिले के 16 वर्ष से लेकर 20 वर्ष की आयु के बालक, बालिका, किशोर को सदस्य बनाने के लिये मंडलम सेक्टर एवं ब्लॉक स्तर पर बाल कांग्रेस का गठन करने का निर्णय लिया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने बताया कि बंगलादेश निर्माण की 50वीं वर्षगाठ पर बंगलादेश मुक्ति युद्व 1971 का विजय उत्सव जिला स्तर पर किया जायेगा। बंगलादेश मुक्ति युद्व 1971 की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हेतु जिला स्तरीय समिति जिसे सांसद प्रत्याशी 2019, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, दमोह विधायक अजय टंडन, विधानसभा प्रत्याशी 2019, चारो मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष महिला, युवा मोर्चा, सेवादल एवं चार विशेष आमंत्रित सदस्यो को शामिल किया गया है जो विविध कार्यक्रम आयोजित करेगे। बैठक में प्रमुख रूप से सतीश जैन, संजय चैरसिया, दिनेश रैकवार, चिन्टू ठाकुर, कलीम खान, सनी राय सहित कांग्रेसजनों की उपस्थिति रहीं।
बटर स्कॉच वैनिला केक के नमूनें लिए गए..
दमोह। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवाल ने हिंडोरिया के वार्ड नं. 14 स्थित नीरा नीर आर.ओ. वाटर प्लांट का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया। वाटर प्लांट में निर्मित आर.ओ. वाटर की गुणवत्ता की जांच टी.डी.एस. मीटर से की गई। जांच में आर.ओ.पानी का टी.डी.एस. 140 पीपीएम पाया गया जो मानक स्तर का है। आर.ओ. वाटर प्लांट के संचालक को कैम्पर्स एवं परिसर में उचित साफ सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी तरह वार्ड नं 09 स्थित नूरी परफेक्ट बेकरी का निरीक्षण उपरांत परिसर में संग्रहित बटर स्कॉच वैनिला केक की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूना लिया गया, जिसे राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। नूरी परफेक्ट बेकरी का फोस्कोरिस एप्प के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण किया गया। बेकरी में फूड लाईसेंस की प्रति स्पष्ट रूप से प्रदर्शित पाई गई है एवं फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए गए है। बेकरी में हाइजिनिक तरीके से केक का निर्माण होते पाया गया है एवं परिसर में साफ सफाई का स्तर अच्छा पाया गया ।
नेशनल लोक अदालत 10 जुलाई को..दमोह। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आमजन को शीघ्र एवं सुलभ न्याय प्रदान किये जाने के आशय से 10 जुलाई 2021 को सुबह 10.30 बजे से जिला न्यायालय परिसर दमोह में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने गणमान्य नागरिकों एवं मीडियाजनों को शुभारंभ कार्यक्रम में आमंत्रित किया है।
0 Comments