Header Ads Widget

आजाद जयंती पर विविध आयोजन.. छात्र क्रांति दल ने आजाद चोक पर मार्ल्यापण किया.. कांग्रेस ने तिलक आजाद जंयती मनाई.. युवाओं ने जबेरा रोड के गड्डों में पौधे लगाए.. महिला वकीलो के प्रतिनिधित्व हेतु संयुक्त अधिवक्ता मंच ने कानून मंत्री को पत्र लिखा..

 छात्र क्रांति दल ने आजाद चोक पर मार्ल्यापण किया

दमोह। वीर क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति दमोह द्वारा आजाद चैक पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहितास, जिला सह सचिव सौरभ सोनी आदि ने विचार रखते हुए यहां पर आजाद जी की प्रतिमा स्थापना का संकल्प दुहराते हुए प्रशासन से जल्द एनओसी प्रदान करने की अपेक्षा की। 

माल्यार्पण अवसर पर प्रमुख रुप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहितास, युवा समाजसेवी कृष्णा सिंह पटैल, जिला सचिव सौरभ सोनी, शुभम पटेल,  सह मीडिया प्रभारी आशीष चैरसिया, रामकुमार पटेल, राहुल यादव, आकाश बंसल सहित अनेक युवाओं की उपस्थिति रही।

कांग्रेसजनो ने तिलक आजाद की मनाई जंयती
दमोह। 
जिला कांग्र्रेस कमेटी के तत्वाधान में स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन के प्रणेता बाल गंगाधर तिलक एवं क्रांतिकारी नायक चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर कांग्र्रेस कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्पाहार करके उनका जन्मदिवस मनाया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा ने उक्र अवसर पर उनका स्मरण करते हुए कहा कि बाल गंगाधर तिलन ने अंग्र्रेजों को खदेड़ने के लिये सर्वप्रथम भगवान गणेश की प्रतिमा रखने की स्थापना की। गणेश जी रखने का उदेश्य यही था कि लोग जुड़े और देश को आजादी दिलाये
। 

 कांग्रेस के संगठन मंत्री सतीश जैन ने कहा कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद ने देशवासियों से आहवान किया था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा दिया और देश का युवा आंदोलन में कूंद पड़े थे। वीरेन्द्र ठाकुर, भूपेन्द आजमानी, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अजय सरवरिया, अफजल खान, राजू ठाकुर, बृजेश पटेल, संदीप बरदिया, अजय जाटव, अनुज ठाकुर, जुगल गुप्ता ने भी अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देशहित में बलिदान दिया। आज के युवाओं को उनकी आत्म कथाओं को पढ़कर सीख लेना चाहिये कि उस समय संचार के ऐसे कोई माध्यम नहीं थे जिसका उपयोग करके वह अपनी बात एक दूसरे को बता सके। जयंती अवसर पर के.पी. पटेल, छोटू शुक्ला, राजुल गजराज सींग, कुंजी नेमा, बलराम यादव सहित अनेकों कांग्रेस जनों की उपस्थिती रही।

जबेरा रोड पर युवाओं ने सड़क के गड्डों में पौधे लगाए..

दमोह। आजादी के अमर सपूत चंद्रशेखर आजाद जी की जन्म जयंती पर युवाओं के द्वारा आजाद जी का जन्म दिन उन्हीं के आदर्शों के हिसाब से मनाने का निर्णय लिया जहां जबेरा मुख्य मार्ग जो की कुछ दिन पहले राष्ट्रपति महोदय के आगमन के पूर्व मात्र एक रात में 25 किलोमीटर का मार्ग बनाकर तैयार कर दिया गया था जो की 2 वर्षों तक सैकड़ों बार नेताओ एवं अधिकारियों को ज्ञापन देने के बाद भी नहीं बनाया जा रहा था। गुणवत्ता हीन निर्माण के चलते सड़क में पुनः बड़े बड़े गड्ढे होने लगे हैं जिसके विरोध में युवाओं ने सांकेतिक रूप से उन गड्ढों में वृक्षारोपण किया। 

इन युवाओ ने आजाद होने के मायने होते हुए बकहा कि जंजीर नही कटती तो पैर काट लो लगड़ा कर चलो पर आजादी से चलो आज समाज मे ढेरो ऐसी समस्याये है जिनके खिलाफ कोई आवाज नही उठाना चाहता सब लोग घर मे बैठे बैठे बस सिस्टम और सरकार को कोसते हैए घर से निकलकर सत्य कहने की हिम्मत नही करते, ऐसे बदलाव नही आताए हमें लड़ना पड़ेगा हर छोटी छोटी समस्याओं के लिए तभी बदलाव आता। इन युवाओ का कहना है कि गर आज आजाद साब होते तो वो इन्ही छोटी छोटी सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ रहे होते, इन्होंने आगे कहा कि इस बार फूल का पेड़ लगा रहे हैं अगली बार बेशरम के डंडे से इलाज किया जाएगा।

महिला कीलो के प्रतिनिधित्व हेतु कानून मंत्री को पत्र
दमोह। 
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमति अंजली श्रीवास्तव ने कानून मंत्री श्री किरेन रीजीजू को देश की महिला बकीलों को बार कांउसिल ऑफ इंडिया एवं विभिन्न राज्यों के राज्य अधिवक्ता परिषद में महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिये जाने हेतु पत्र लिखकर अनुरोध किया 
है।

अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के मीडिया प्रभारी प्रशान्त पाठक ने बताया कि देश में अधिवक्ता के रूप में बड़ी संख्या में महिलाएं न्यायालयों में पैरवी करती है परन्तु कांउसिल ऑफ इंडिया एवं विभिन्न राज्यों के राज्य अधिवक्ता परिषद में महिलाओं का प्रतिनिधित्व नगण्य है जबकि महिलाओं को भी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए परन्तु वर्षो से महिलाएं अपेक्षित हो रही है। महिलाओं को प्रतिनिधित्व दिये जाने हेतु एडव्होकेट एक्ट में संसोधित कर महिलाओं के प्रतिनिधित्व हेतु 20 प्रतिशत पद आरक्षण के माध्यम से सुरक्षित कर महिलाओं की भागीदारी संवैधानिक रूप से दिया जाना आवश्यक है।  

Post a Comment

1 Comments

  1. Caesars Casino and Racetrack – 2021 New Jersey Gambling
    Caesars deccasino Resort Casino & Racetrack is the latest worrione casino in New Jersey to undergo a comprehensive https://deccasino.com/review/merit-casino/ safety 출장안마 review. The casino is owned by Caesars novcasino

    ReplyDelete