कदम ने मित्रता के प्रतिक फ्रेंडशिप डे पर रोपा पौधा
दमोह। साप्ताहिक पौधारोपण करने वाली सामाजिक संस्था कदम ने आज भारत माता पार्क में मित्रता के प्रतिक फ्रेंडशिप डे पर पौधारोपण कर सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रेशु चौहान, पूर्णिमा सोनी, राकेश गुप्ता, अबरार चिश्ती ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ पौधारोपण कर मनाया।
संस्था प्रमुख दीपक सेन ने महान संगीत सम्राट स्वर्गीय मोहम्मद रफी साहब की पुण्य स्मृति, कदम संस्था के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय डॉ शैलेंद्र निखार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार, श्रीमती ममता जैन, शुभ सिंघई, विधान चौबे, गुरप्रीत कौर मक्कड़ के जन्मदिन पर पौधा रोपकर सभी को शुभकामनाएं दी।
कदम संस्था के वरिष्ठ सदस्य हंसराज मिश्रा ने अपने सेवानिवृत्त होने के पश्चात कदम संस्था के साथ पौधारोपण किया सभी ने मिलकर कदम का पारंपरिक गीत गाया एवं कदम सम्मान पत्रों का वितरण महिमा गुप्ता राहुल टंडन हंसराज मिश्रा पृथ्वीराज चौहान के द्वारा किया गया इस अवसर पर साधना गुप्ता अर्चना नेमा प्रभात जैन राधेश्याम नेमा दिग्विजय सेन हिमांशु ताम्रकार मानव सोनी की विशेष उपस्थिति रही।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा की 11वें दिन हडताल जारी..
दमोह। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में लगातार 11 दिन भी जारी रही। भारी बारिश में भी हड़ताली अधिकारी कर्मचारी पंडाल में डटे रहे जब तक शासन संयुक्त मोर्चा की मांगों को पूर्ण नहीं करता तब तक हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज 02 अगस्त 2021 को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने काला मटका फोड़ कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें संयुक्त मोर्चा के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें आपकी उपस्थिति ही कार्यक्रम को सफल बनाएगी।
संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, अनीश खान, आलोक तिवारी, राजकुमार यादव, चंद्रभान तिवारी, दारा सिंह, पथरिया जनपद अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ सुनील तिवारी, जनपद अध्यक्ष पटेरा सचिव संघ जगदीश पटेल, जिला दमोह सहायक सचिव दमोह संघ अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर कबीरपंथी, राकेश जैन, राजकुमार यादव, संदीप जैन, नरेंद्र पटेल, वीरेंद्र रैकवार, हेमंत पटेल, सौरभ ठाकरे, आलोक तिवारी, अशोक मालवीय, शैलेंद्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मुकेश पटेल, भागीरथ पटेल, अर्चना, विशाखा, प्रीति शोभा केसरवानी, रामजी पटेल, शेख जाहिद कुरैशी, डॉ भरत सिंह, लोचन सिंह, वीर सिंह ठाकुर, आशीष ठाकुर आदि लोगों की उपस्थिति रही।
दमोह। गत दिवस राजकुमार स्कूल मेें आयोजित सम्मेलन में राज्य कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य इकाई जिला चिकित्सालय की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष संदीप चैबे ‘‘मंटू‘‘, उपाध्यक्ष कीर्ति प्यासी, केशराम अहिरवाल, अंकित मिश्रा जिला मंत्री वसीम खान, सचिव शकील खान, सह मंत्री भरत रैकवार, सह मंत्री अंचल दुबे, सह सचिव पवन रैकवार, विशेष सलाहकार राजकुमार पटेल, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष महेन्द्र अहिरवार, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, संरक्षक मंत्री भूप सिंह ठाकुर, सदस्य कृष्णकांत प्रजापति, शुभम् सेन, नरेन्द्र अहिरवाल, राजकुमार पटेल, दीपक दुबे, स्वाप्निल खरे, विनोद मुड़ा, प्रशांत अहिरवार, विक्रम खटीक, शिवांगी प्रधान, अनुराग तिवारी, वीरेन्द्र असाटी, लोकेन्द्र अहिरवार, मनीष सोनी, उपेन्द्र जड़िया, रंजीत, प्रमेन्द्र सुयवंशी, जयंती सुयवंशी, को मनोनित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष मंटू चैबे ने बताया कि जिला चिकित्सालय के सभी कर्मचारियांे की जो आर्थिक समस्याएं एवं वेतन बृद्धि, मंहगाई भत्ता जैसी समस्याआंे को लेकर के संघ पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करेगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं अध्यक्षों ने शुभाकामनाएं एवं बधाईयां प्रेषि की।
0 Comments