Header Ads Widget

कदम ने मित्रता के प्रतीक पौधों का फ्रेंडशिप डे पर रोपण किया.. पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा की हडताल जारी.. राज्य कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य इकाई की कार्यकारिणी गठित.. नेहरू युवा केंद्र द्वारा शपथ और रैली के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की हुई शुरुआत..

कदम ने मित्रता के प्रतिक फ्रेंडशिप डे पर रोपा पौधा

 दमोह। साप्ताहिक पौधारोपण करने वाली सामाजिक संस्था कदम ने आज भारत माता पार्क में मित्रता के प्रतिक फ्रेंडशिप डे पर पौधारोपण कर सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रेशु चौहान, पूर्णिमा सोनी, राकेश गुप्ता, अबरार चिश्ती ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ पौधारोपण कर मनाया। 

 संस्था प्रमुख दीपक सेन ने महान संगीत सम्राट स्वर्गीय मोहम्मद रफी साहब की पुण्य स्मृति, कदम संस्था के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय डॉ शैलेंद्र निखार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश अहिरवार, श्रीमती ममता जैन, शुभ सिंघई, विधान चौबे, गुरप्रीत कौर मक्कड़ के जन्मदिन पर पौधा रोपकर सभी को शुभकामनाएं दी। 


कदम संस्था के वरिष्ठ सदस्य हंसराज मिश्रा ने अपने सेवानिवृत्त होने के पश्चात कदम संस्था के साथ पौधारोपण किया सभी ने मिलकर कदम का पारंपरिक गीत गाया एवं कदम सम्मान पत्रों का वितरण महिमा गुप्ता राहुल टंडन हंसराज मिश्रा पृथ्वीराज चौहान के द्वारा किया गया इस अवसर पर साधना गुप्ता अर्चना नेमा  प्रभात जैन राधेश्याम नेमा दिग्विजय सेन हिमांशु ताम्रकार मानव सोनी की विशेष उपस्थिति रही

पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा की 11वें दिन हडताल जारी..

दमोह। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में लगातार 11 दिन भी जारी रही। भारी बारिश में भी हड़ताली अधिकारी कर्मचारी पंडाल में डटे रहे जब तक शासन संयुक्त मोर्चा की मांगों को पूर्ण नहीं करता तब तक हड़ताल निरंतर जारी रहेगी। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज 02 अगस्त 2021 को कलेक्ट्रेट परिसर के सामने काला मटका फोड़ कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें संयुक्त मोर्चा के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें आपकी उपस्थिति ही कार्यक्रम को सफल बनाएगी।

संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, अनीश खान, आलोक तिवारी, राजकुमार यादव, चंद्रभान तिवारी, दारा सिंह, पथरिया जनपद अध्यक्ष रोजगार सहायक संघ सुनील तिवारी, जनपद अध्यक्ष पटेरा सचिव संघ जगदीश पटेल, जिला दमोह सहायक सचिव दमोह संघ अध्यक्ष वीर सिंह  ठाकुर कबीरपंथी, राकेश जैन, राजकुमार यादव, संदीप जैन, नरेंद्र पटेल, वीरेंद्र रैकवार, हेमंत पटेल, सौरभ ठाकरे, आलोक तिवारी, अशोक मालवीय, शैलेंद्र श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, मुकेश पटेल, भागीरथ पटेल, अर्चना, विशाखा, प्रीति शोभा केसरवानी, रामजी पटेल, शेख जाहिद कुरैशी, डॉ भरत सिंह, लोचन सिंह, वीर सिंह ठाकुर, आशीष ठाकुर आदि लोगों की उपस्थिति रही।

राज्य कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य इकाई जिला चिकित्सालय की कार्यकारिणी गठित

दमोह। गत दिवस राजकुमार स्कूल मेें आयोजित सम्मेलन में राज्य कर्मचारी संघ जिला स्वास्थ्य इकाई जिला चिकित्सालय की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष संदीप चैबे ‘‘मंटू‘‘, उपाध्यक्ष कीर्ति प्यासी, केशराम अहिरवाल, अंकित मिश्रा जिला मंत्री वसीम खान, सचिव शकील खान, सह मंत्री भरत रैकवार, सह मंत्री अंचल दुबे, सह सचिव पवन रैकवार, विशेष सलाहकार राजकुमार पटेल, कोषाध्यक्ष अध्यक्ष महेन्द्र अहिरवार, मीडिया प्रभारी नीरज श्रीवास्तव, संरक्षक मंत्री भूप सिंह ठाकुर, सदस्य कृष्णकांत प्रजापति, शुभम् सेन, नरेन्द्र अहिरवाल, राजकुमार पटेल, दीपक दुबे, स्वाप्निल खरे, विनोद मुड़ा, प्रशांत अहिरवार, विक्रम खटीक, शिवांगी प्रधान, अनुराग तिवारी, वीरेन्द्र असाटी, लोकेन्द्र अहिरवार, मनीष सोनी, उपेन्द्र जड़िया, रंजीत, प्रमेन्द्र सुयवंशी, जयंती सुयवंशी, को मनोनित किया गया। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष मंटू चैबे ने बताया कि जिला चिकित्सालय के सभी कर्मचारियांे की जो आर्थिक समस्याएं एवं वेतन बृद्धि, मंहगाई भत्ता जैसी समस्याआंे को लेकर के संघ पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ कार्य करेगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं अध्यक्षों ने शुभाकामनाएं एवं बधाईयां प्रेषि की।

अंबेडकर चौक पर स्वच्छता की शपथ दिलाई 

दमोह। नेहरू युवा केंद्र दमोह के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत रविवार से 01 अगस्त से 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस पखवाड़े के अंतर्गत स्थानीय अंबेडकर चौक पर नेहरू युवा केंद्र दमोह एवं बुंदेलखण्ड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के सदस्यों व आम जन मानस को स्वच्छता की शपथ राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक अंकित बसेडिया के द्वारा दिलाई गई। जिसमें सभी युवाओं को प्रत्येक वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे का समय निकालकर अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई करने की शपथ दिलाई साथ ही आगे दूसरों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करने पर भी बल दिया गया। इस अवसर पर अनुराग गौतम, निर्मल राठौर, संचित अग्रवाल, प्रशांत सिकर्रा, राहुल जैन, शुभम ठाकुर ,अनुज ठाकुर आदि की उपस्थिति रही।

दमोह को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने की भी शपथ ली गयी। बुंदेलखण्ड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के नगर अध्यक्ष राजकुमार रैकवार ने बताया कि बताया कि इस पूरे स्वच्छता पखवाड़े में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जिसमें आम जनमानस और युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आहवान भी किया गया है। नेहरू युवा केंद्र दमोह के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अंकित बसेडिया ने बताया कि यह कार्यक्रम आज से प्रारम्भ होकर 14 अगस्त तक यह अभियान चलेगा जिसमें घर-घर जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा साथ ही वृक्षारोपण किया जाएगा। महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई, सार्वजनिक स्थानों की सफाई भी कराई जाएगी इसके साथ-साथ इस पखवाडे के अंतर्गत निबंध लेखन, चित्रकला आदि की प्रतियोगिताओं और दीवार लेखन का कार्य लोगो को जागरूक करने के लिए किया जाएगा। 
पथरिया में भी ग्रामीणों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

पथरिया विकासखंड में ग्राम पंचायत पिपरिया रामनाथ में पथरिया जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरव पटेल द्वारा ग्रामीण जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया  कार्यक्रम प्रभारी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास खंड पथरिया कृष्णा पटैल ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के निर्देशन में 1 अगस्त से 14 अगस्त तक संपूर्ण जिले में विभिन्न प्रकार के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम किए जाएंगे जिसमें शपथ ग्रहण, संगोष्ठी, चित्रकला, निबंध, क्विज प्रतियोगिता, वृक्षारोपण, साफ-सफाई अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

 नेहरू युवा केंद्र का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़े ताकि स्वच्छता के प्रति आम जनमानस में जागरूकता आ सके इस कार्यक्रम में  जिला पंचायत सदस्य ऋषि लोधी, वसंत पटेल, दमोह युवा स्वयंसेवक शुभम पटेल, अंकित बसेड़िया, बटियागढ़ स्वयंसेवक मोनिका जैन, शैलेश कुमार दुबे, हटा स्वयंसेवक सोमनाथ विश्वकर्मा, बृजेश पटेल, पटेरा स्वयंसेवक तनुजा नामदेव, भगवान दास पटेल, जबेरा स्वयंसेवक रूबी राय, आशीष सिंह, तेंदूखेड़ा स्वयंसेवक रामसेवक सिंह लोधी, शिवानी गौतम सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं की उपस्थिति रही

Post a Comment

0 Comments