कलेक्टर.एसपी आरटीओ आफिस पहुचे..
दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने कहा शासन की महत्वपूर्ण योजना अंतर्गत घर बैठकर ड्राइविंग लाइसेंस लिया जा सकता हैंए के कार्यक्रम शामिल हुये। उन्होंने कहा इस अवसर पर सारथी पोर्टल को चेक किया। कलेक्टर श्री चैतन्य ने कहा ड्राइविंग लाइसेंस लेने का जो कार्य इस पोर्टल के माध्यम से बहुत ही सरल कर दिया है। लोगों को घर में बैठकर ही ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने का बहुत अच्छा पोर्टल डिवेलप हुआ है। उन्होंने कहा जिसको भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना हैए इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने आरटीओ विभाग को इस कार्य के लिए बधाई भी दी है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार विशेष रूप से मौजूद रहे।
यहां पर बिटिया अल्जिया खान ने बताया ऑनलाईन लाईसेंस के लिए एप्लाई किया था। वह मुझे तुरंत मिल गया था। उन्होंने कहा घर बैठे बैठे लाईसेंस मिल जाने से उन्हें बहुत खुशी हुई। इस मौके पर जिला रोल आऊट मैनेजर ;एनआईसीद्ध राहुल नायक ने महत्वूपर्ण जानकारियां दी।
जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया कि आज प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां ड्राइविंग लाइसेंस आवेदक को उसके घर पर ही उपलब्ध कराया जा रहा हैंए इसकी प्रक्रिया बहुत ही साधारण है आवेदक एनआईसी के सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करए अपना मोबाइल नंबर डालें जो मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर्ड हैए उसमें ओटीपी आएगीए ओटीपी इंटर करेंए एक आपको मेडिकल का फॉर्म भरना होगा बहुत ही सिंपल फॉर्म हैए सामान्य सी चीजें उसमें पूछी जाती हैए जिस केटेगरी से आप आवेदन कर रहे हैं कैटेगरी को सेलेक्ट करें और अपना डिटेल्स सबमिट करेंए इसके बाद उसमें एक बेसिक सा टेस्ट है जिसमें 20 प्रश्न हैए 12 या उससे ज्यादा प्रश्न सही करना है आपको लाइसेंस मोबाइल पर आ जाएगाए आप उसको डाउनलोड कर ले और 1 महीने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को आवेदन कर दें।
जिला सूचना अधिकारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में अब फेसलेस ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस सेवा का लाभ लेना बहुत ही आसान है। कोई भी आवेदक पोर्टल पर जाकर अपना लर्निंग लाईसेंस प्राप्त कर सकता हैं। उन्होंने बताया फेसलेस लर्निंग लाइसेंस सेवा के सबंध में बताया की सारथी पोर्टल पर लर्निंग लाइसेंस के आवेदन आवेदक द्वारा स्वयं आधार प्रमाणीकरण के द्वारा किये जाएंगे। आवेदक का आधार नंबर दर्ज करते ही सारी आवश्यक जानकारी पोर्टल पर दर्ज हो जाएगी। इसके उपरांत पुरुष आवेदकों को निर्धारित फीस ऑनलाइन देनी होगी जबकि महिला आवेदकों के लिए यह सुविधा निशुल्क होगी। प्रमाणीकरण के उपरांत 20 प्रश्न ऑनलाइन पूछे जाएंगेए जिनमे से कम से कम 12 प्रश्नों का जवाब सही देना होगा। टेस्ट पास होने पर लर्निंग लाइसेंस स्वतः जारी हो जाएगाए जिसे आवेदक द्वारा प्रिंट किया जा सकता है।
दमोह जिले की पारेषण क्षमता में बढ़ोतरी..
दमोह। मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने जिले के अंतर्गत 132 केव्ही सब स्टेशन बटियागढ़ में 50 एमव्हीए क्षमता का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया है जिससे बटियागढ़ की स्थापित क्षमता बढ़कर 90 एमव्हीए की हो गई है इससे बटियागढ़ सब स्टेशन से निकलने वाले फीडरों पर उचित गुणवत्ता व निर्धारित वोल्टेज में विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। बटियागढ़ क्षेत्र में कृषि और घरेलू विद्युत मांग बढ़ने के कारण 132 केव्ही उपकेंद्र बटियागढ़ में एक अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर की आवश्यकता महसूस की गई जिसे ध्यान में रखकर ट्रांसमिशन कंपनी ने नया अतिरिक्त 50 एमव्हीए का ट्रांसफार्मर लगाकर जिले की पारेषण व्यवस्था को और मजबूती प्रदान की है इस ट्रांसफार्मर के लगने से दमोह जिला की पारेषण क्षमता बढ़कर 853 एमव्हीए की हो गई है।
16 जून 1967 में पहला सब स्टेशन बना था दमोह में..
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जमाने से ही विद्युत पारेषण का एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है। 16 जून 1967 को दमोह जिले का पहला अति उच्च दाब सबस्टेशन जिला मुख्यालय दमोह में ही स्थापित हुआ था 12ण्5 एमव्हीए क्षमता के साथ 132 केव्ही सब स्टेशन दमोह जब ऊर्जीकृत हुआ था तो उस समय दमोह से छतरपुरएटीकमगढ़ जिले तक विद्युत आपूर्ति होती थी। वर्तमान में दमोह जिले में 220 किलो वोल्टेज स्तर का एक उपकेंद्र तथा 132 किलो वोल्टेज स्तर के 6 सब स्टेशन स्थापित है दमोह जिले की कुल ट्रांसफॉरमेशन क्षमता 220 केव्ही साइड 320 एमव्हीए है तथा 132 केव्ही साइड 533 की हो गई है दमोह जिले में जिला मुख्यालय दमोह में 220 केव्ही का एक उपकेंद्र जिसकी क्षमता 220 केव्ही साइड 320 एमव्हीए तथा 132 केव्ही साइड 100 एमव्हीए की है।
दमोह में ही आधी शताब्दी से ज्यादा पुराने अति महत्वपूर्ण और बेहद संवेदनशील 132 केव्ही के उपकेंद्र की क्षमता 90 एमव्हीए की है इसके अतिरिक्त दमोह जिले को 132 केव्ही सब स्टेशन तेंदूखेड़ा 50 एमव्हीएए 132 केव्ही सब स्टेशन हटा 113 एमव्हीएए 132 केव्ही सब स्टेशन तेजगढ़ 90 एमव्हीएए 132 केव्ही सब स्टेशन पटेरा 50 एमव्हीए तथा 132 केव्ही सब स्टेशन बटियागढ़ 90 एमव्हीए क्षमता के साथ विद्युत आपूर्ति की जाती है मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अंतर्गत सागर वृत्त के सागर परीक्षण संभाग के 132 केण्व्हीण् उपकेन्द्र बटियागढ़ में इस अतिरिक्त ट्रांसफार्मर को ऊर्जीकृत करने के कार्य में अति मुख्य अभियंता श्री भीकम सिंह के मार्गदर्शन में कार्यपालन अभियंता श्री एमण् वाईण् मंसूरीए सहायक अभियंता;परीक्षणद्ध श्री विलास गवांङेए श्री बीण्केण् साहूए कनिष्ठ अभियंता श्री पीण् आरण् मरावी और श्री विश्वकर्मा के अलावा तकनीकी स्टाफ श्री प्रजापति व श्री कमल चैरसिया एवं समस्त 132 केण् व्हीण् उपकेन्द्र बटियागढ़ की टीम का योगदान रहा।
0 Comments