मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा की कलम बंद हड़ताल 14 वें दिन भी जारी..
दमोह। मप्र पंचायत एवं ग्रामीण विकास संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में 22 जुलाई से शुरू हुई दिन कलम बंद हड़ताल 14 वें दिन भी जारी रही। मंगलवार को हड़ताल पंडाल पर मध्यप्रदेश शासन को कुंभकरण की नींद से जगाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। शासन अपनी अड़ियल रवैया के कारण कर्मचारियों पर अनैतिक कारवाही करने पर जुझारू हो गई है, पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव एवं अन्य भोपाल स्तर के अधिकारी जिलों के कर्मचारियों पर जोर जबरदस्ती कर हड़ताल तोड़ने हेतु कार्रवाई करने को विवश कर रहे हैं।
वहीं सचिव एवं सहायक सचिव पर मनमाने ढंग से कहानी बनाकर पुलिस प्रकरण की कार्रवाई की जा रही है पंचायत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार नीचे स्तर के कर्मचारियों के आंदोलन को तोड़ने हेतु प्रशासनिक अनैतिक एवं फर्जी कार्रवाई करने पर अड़े हुए हैं, संयुक्त मोर्चा के आंदोलन के 13 दिन शासन के इन कृतियों की घोर निंदा सर पंचायत वाक्य भ्रष्ट अधिकारियों को सद्बुद्धि देने हेतु सुंदरकांड का आयोजन किया गया तथा हड़ताल पंडाल में प्रमुख रूप से बटियागढ़ जनपद की उपस्थिति सर्वर मान रहे।
जिसमें संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल ,राकेश चौबे ,अनुराग राजपूत ,समीर खान ,मोहम्मद हुसैन ,अनिता गौतम ,प्रकाश गौतम ,रेखा राय, सौरभ ठाकरे. अमित अहिरवार .मोहसिन खान .टी .पी .सुमन बबीता अहिरवाल, केशरी सिंह ,सुरेंद्र प्रजापति ,मोहन मेंडिस, राम सिंह ,केशवेंद्र सिंह, घनश्याम अहिरवाल,मथुरा पटेल ,भानु ठाकुर ,दामोदर खरे ,महेश बिल्थरे ,प्रतिपाल परिहार, संतोष सिंह ,आलोक तिवारी, एस.के. अवस्थी, संजय पांडे, भरत राजपूत, अजय श्रीवास्तव, संदीप पटेल ,मुकेश पटेल ,राकेश जैन, सुल्तान ठाकुर ,हरि शंकर पटेल, सुखलाल अहिरवार, नरेंद्र पटेल ,बृजेश पटेल ,संदीप पटेल, मदन सोनी, रामजी पटेल ,राकेश उपाध्याय, वीर सिंह ठाकुर ,हेमंत पटेल ,जितेंद्र सिंह ,अनिल रैकवार, आशीष ठाकुर ,अशोक मालवीय प्रताप सिंह आदि लोग हड़ताल पंडाल में उपस्थित रहे।
श्री वर्ल्ड बॉस हनुमान मंदिर में 21 किलो शुद्ध घी का लड्डू का भोग लगाया..
दमोह। फुटेरा वार्ड दो स्थित श्री वर्ल्ड बॉस दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में मंगलवार को अग्रवाल परिवार के द्वारा सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीसा पाठ का कीर्तन मय आयोजन किया गया व 21 किलो शुद्ध घी के लड्डूओं का भोग लगाया गया बड़ी संख्या में भक्तो की उपस्थिति रही।
अग्रवाल महिला महासभा का हरियाली तीज 11 को
दमोह। अग्रवाल महासभा द़वारा स्थानीय राधाबहू मंदिर में हरियाली तीज के कार्यक्रम की तैयारी के लिए महासभा की सदस्य रिद्धि अग्रवाल अहित उपस्थित सभी सदस्यों ने मीटिंग आयोजित की, जिसमे तीज की तैयारी की व्यवस्था की गई । आगामी 11 अगस्त को अग्रवाल समाज की महिला महासभा, राजा मैरिज हाल धगट चौराहा में हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित करेगी।
मीटिंग में यह भी तय किया गया कि कोविड के नियम अनुसार सभी कार्यक़म किये जायेगे। इस अवसर पर महासभा के सदस्य अध्यक्ष रमा अग्रवाल, तारामणि, रीतू, सुषमा, सुमित्रा, मीना, मंजू, रमेश अग्रवाल,अंजली, ज्योति, निशा, वंदना, अंजली, अनंत अग्रवाल, मंजूला, रोशनी, गरिमा, मंजू, रूपा शैलजा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments