पटवारी संघ ने वर्षो से लंबित मांगो को लेकर ज्ञापन
दमोह। पटवारी संघ के सदस्यों नें वर्षो से लंबित पड़ें मांगों का निराकरण कर आदेश प्रसारित किये जाने के संबंध में कलेक्ट्रर के माध्यम से मप्र के मुख्यमंत्री ,मुख्य सचिव, आयुक्त, राजस्व मंत्री और प्रमुख सचिव के लिए अपनी मांगों का ज्ञापन भेजते हुए इनको जल्द पूरा करने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि पटवारी संवर्ग कैसे निरंतर किसानों व शासन के मध्य कड़ी के रूप् में कार्य कर शासन की अधिकांश योजनाओं का सफलता पूर्वक क्रिर्यान्वन कर रहां है, एवं तकनीकि साप्टवेयरों, मोबाईल एप्प, वेब पोर्टल टीएसएस मशीन तकनीक उपकरणों आदि पर तकनीक विभागीय कार्यो का कुशल संपादन कर रहा है, साथ ही शासन के 56 विभागों का कार्य कर रहा है, जिससे कृषकों में शासन की उज्वल छवि निर्मित होकर उनका आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण होने के साथ ही राजस्व विभाग मप्र शासन को भारत सरकार द्वारा निरंतर सम्मान प्राप्त हो रहा है।
चौबीसों घंटे सातों दिवस निरंतर कार्यो में संपादन किये जाने उपरान्त भी आज तक वर्षो से पटवारी संघ की न्यायोचित मांगो के संबंध में निरंतर ज्ञापन देने व अवगत कराने के उपरांत भी शासन द्वारा निराकरण नहीं किया है। शासन द्वारा विगत कई वर्षो से केवल आश्वासन ही दिया जा रहा है, किन्तु कोई मांग पूर्ण नही की गयी है, एवं पटवारी संवर्ग की प्रमुख मांगो का विवरण निम्न हैं। पटवारी का ग्रेड़ पे 2800 रू करते हुए समययान वेतनमान विसंगति को दूर की जाए, पटवारी पद जिलास्तरीय होने के कारण नवीन पटवारीयों को नवनियुक्ति गृह जिले में आसपास दी जाये, नवीन पटवारीयों की सीपीसीटी की अनिवार्यता संबंधी नियम समाप्त किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालो में कुंज बिहारी दुबे कार्यवाहक जिलाध्यक्ष, मनोज पटैरिया, ब्रजेन्द्र नाथ तिवारी प्रचार मंत्री, नीरज चौरसिया प्रांतीय प्रवक्ता, सुमित अहिरवार संगठन मंत्री, प्रवीण दुबे, विक्रम सोनी, कैलाश चौराहा, उमाकांत अग्रवाल जिला सचिव, यशंवत कटारे, अनंदी अहिरवार, सहित सभी पटवारीगण की उपस्थिति रही एवं कुंज बिहारी दुबे ने सभी का अभार व्यक्त किया।
जन्मदिन पर लिया वृद्धाश्रम के वृद्धों का आशीर्वाद
दमोह। विश्व हिन्दू महासंघ एवं मुनिसुव्रत युवा संघ दमोह के मीडिया प्रभारी गौरव सिंघई ने अपनी युवा टीम के साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर वृद्धाश्रम में जाकर सभी वृद्धों का आशीर्वाद लिया एवं उनको जीवन निर्वहन हेतु उपयुक्त खाद्य सामग्री का वितरण किया।
गौरव सिंघई ने अपना विशेष दिन इन वृद्ध आश्रम के वृद्धों के साथ गुजारा जो कि अपने आप मे नई पीढी को एक मिशाल है। बाद मे उन्होंने अपने सभी युवा सदस्यों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर हरी रजक, अखलेश सिंह ठाकुर, शानू जुनेजा, अमन जैन, सिद्धार्थ सेन, अजय यादव, राजुल चैराहा, जेशान खान, आदुत्य राय, रवि, आकाश आदि की उपस्थिति रही।
5 दिवसीय निःशुल्क योग प्राणयाम शिविर प्रारंभ
दमोह। भारतीय जैन मिलन शाखा पथरिया के तत्त्वाधान में बुधवार को वर्तमान समय के धन्वंतरि आचार्य बालकृष्ण जी जन्म दिवस पर श्री शांतिनाथ दिग.जैन धर्मशाला (पशु-चिकित्सा लय के पीछे) पाँच दिवसीय निशुल्क योग प्राणायम शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का शुभारंभ पर जैन मिलन शाखा पथरिया के पूर्व वरिष्ट वीर ऋषभ जैन (सिंघई) एवं मिलन शाखा के वरिष्ठ कोषाध्यक्ष, रतनचंद जैन (दवग्गर) के साथ राजेन्द्र सिंघई ने दीप प्रज्ज्वलन कर योग प्राणायाम का शुभारंभ किया गया।
जैन मिलन पथरिया के (मंत्री) एवम पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग मुख्य शिक्षक वीर संदीप जैन के द्वारा योग प्राणायाम कराया गया। योगाभ्यास के पश्चात जड़ी-बूटी दिवस के अवसर पर सस्मत योग साधको को औषधीय पौधों के सम्बंध में जानकारी देते हुए वितरित कर औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया। संदीप जैन ने अधिक से अधिक लोगो से योग शिविर में आकर रोगमुक्त, तनाव मुक्त, शरीर के समस्त व्याधियों को दूर करने, प्रतिरोधी छमता बढ़ाने और प्रत्येक महामारी से बचने के लिए योग अति-आवश्यक है। शिविर में ऋषभ जी जैन सिंघई, रतनचंद जैन दवग्गर, राजेन्द्र जैन सिंघई, सुनील जैन सिंघई, राजकुमार सिंघई, आनेश जैन सिंघई, प्रदीप जैन दवग्गर, श्रीमति बबिता जैन दवग्गर, प्रियम जैन दवग्गर की उपस्थित रही।
कैट की भोपाल में प्रादेशिक बैठक सम्पन्न
भोपाल/ दमोह। देश के व्यापारी की राष्ट्रीय शीर्ष संस्था कॉन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेड्र्स की बैठक प्रदेश पदाधिकारी, संभाग एवं जिला अध्यक्ष की बैठक मानस भवन भोपाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया, राष्ट्रीय महामन्त्री प्रवीण खंडेलवाल के मुख्य अतिथि के रूप में व अध्यक्षता के रूप में कैट के ऊर्जावान सफल प्रदेश अध्यक्ष व राजस्थान प्रभारी भूपेंद्र जैन ने की व सभी को एक सूत्र में बांधकर रखने वाले प्रदेश संगठन मंत्री गोविंद दास असाटी की मुख्य भूमिका रही।
कैट बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कैट के राष्ट्रीय स्तर पर संगठन की तारीफ की साथ ही यह बताया कि महिला उद्यमी एवं महिला व्यापारियों एवं इनकी व्यापारिक सुरक्षा एवं जिम्मेदारी आने वाले समय मे कैट के साथ उनका विभाग जिम्मेदारी के साथ साथ है। साथ ही उन्होंने क्षेत्र बाजारों में महिला टॉयलेट बनवाना है।
दमोह जिला प्रभारी माणिक चंद्र सचदेवा, अध्यक्ष राकेश अग्रवाल व प्रदेश कार्यकारिणी सदश्य जुगल अग्रवाल ने बताया कि बैठक में प्रदेश पदाधिकारी ने मध्यप्रदेश के सभी संभागों के संभागीय पदाधिकारी के साथ विभिन्न मुद्दों एवं व्यापारिक समस्या समाधान को राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सामने रखी। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मति अंशु गुप्ता के नेतृत्व में महिला सत्र में नागपुर से पधारी महिला संयोजक श्री मति ज्योति अवस्थी के साथ महिला उद्यमी एवं इसके विस्तार पर चर्चा हुई। सागर संभाग से उपाध्यक्ष कपिल मलैया अध्यक्ष सुनील घुवारा, महामंत्री निकेश गुप्ता ने अपने वक्तव्य रखे तत्पश्चात जिलाध्यक्ष दमोह राकेश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में सभी राज्यो में समान टैक्स, समान मंडी टैक्स की बात रखी।
0 Comments