Header Ads Widget

लोधी क्षत्रिय एम्प्लाइज एसोसिएशन "लक्ष्य" के माध्यम से दमोह व कैथोरा में कार्यक्रम आयोजित.. किसान संघ तेंदूखेड़ा की बैठक में पलायन पर चर्चा.. जबेरा एवं बटियागढ़ में महाआरती का आयोजन.. अग्रवाल महिला समिति द्वारा टीकाकरण प्रोत्साहन प्रतियोगिता

कैरियर काउंसलिंग एवं शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक विकास पर सेमीनार..

दमोह। जिला लोधी क्षत्रिय समाज के तत्वधान में वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी सामुदायिक भवन में लोधी क्षत्रिय एम्प्लाइज एसोसिएशन "लक्ष्य" संस्था के माध्यम से कैरियर काउंसलिंग एवं शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक विकास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता पूरनसिंह जी राष्ट्रीय महामंत्री "लक्ष्य "(रायपुर छत्तीसगढ़)* धरमपालसिंह लोधी राष्ट्रीय अध्यक्ष "लक्ष्य" दादा बहादुर सिंह लोधी, जिला अध्यक्ष हाकम सिंह की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया 

 जिसमें सर्व प्रथम वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी एवं अमर शहीद स्वामी ब्रह्मानंद जी के छाया चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई एवं सभी बक्तों ने समाज उत्थान एवं सामाजिक कुरीतियों तथा शिक्षा पर अपने  विचार रखे पूरनसिंह जी राष्ट्रीय महामंत्री ने अमर सहीदो के जीवन पर प्रकाश डालते हुये पर विस्तार से जानकारी दी जिनमे अमर सहीद वीरांगना रानी अवंति बाई लोधी, अमर सहीद स्वामी  ब्रह्मानंद जी, राजा किशोर सिंह, अमर सहीद गुलाब सिंह आदि अमर सहीदो के जीवन पर संछिप्त में जानकारी दी। दादा बहादुर सिंह ने शिक्षा के महत्व को बताया उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई लिखाई हेतु परिवार के लोगो को प्रयास करना होगा जब समाज शिक्षित होगा तभी परिवार, समाज, क्षेत्र, प्रदेश देश का विकास संभव होगा 

 जिला अध्यक्ष हाकम सिंह ने सामाजिक कुरीतियों पर बताया कि मृत्यु भोज समाज मे अभिशाप हैं जो कि बहुत लोगो ने मृत्यु भोज बंद कर केवल कम खर्च में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन कर समाज को नई दिशा दी एवं आगामी  मुहिम श्राद्ध  में भी लोग बड़े रूप में कार्यक्रम कर अनावश्यक खर्च करते हैं जिसको भी बंद किया जाना चाहिए एवं बचे हुए पैसे से बच्चों की शिक्षा पर व्यय करना चाहिए। अन्य बक्ताओ ने अपने विचार रखे। संचालन पूर्व प्रचार्य श्री हाकम सिंह जी ने किया एव आभार दयालु ठाकुर ने किया।

 कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष खिलान सिंह, जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र सिंह, राव ब्रजेन्द्र सिंह, राजकुमार सिंह सरपंच पदम् सिंह, जुगराज सिंह, विवेक सिंह, कोमल सिंह, जागेश्वर लोधी, किशोर सिंह,  आचार्य पूरन सिंह, माधव सिंह, नारायण पटेल, मुकेश सिंह, लोकेंद्र सिंह,  हरेंद्र सिंह, राव भूपेंद्र सिंह, चंद्रभान सिंह, देवेंद्र सिंह, रवि सिंह ठाकुर, राणा सिंह, अरविंद सिंह, सचिन लोधी, रवि सिंह, सुरेंद्र सिंह, हीरा सिंह, विश्वनाथ सिंह, अजमेर सिंह, नारायण सिंह, राजेश लोधी, संतोष लोधी, हजारी सिंह लोधी, नरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, महेंद्र सिंह, महीप सिंह लोधी आदि की उपस्थिति रही 
शिक्षा की अलख जगाने कैथोरा बटियागढ़ में कार्यक्रम 
  
बटियागढ़ तहसील के कैथोरा गांव में हाईस्कूल में शिक्षा की अलख जगाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आर्थिक सामाजिक शैक्षणिक विकास सर्व समाज उत्थान एवं मृत्यु भोज कुप्रथा उन्मूलन समिति दमोह के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लोधी कैथोरा के नेतृत्व में लोधी क्षत्रिय समाज एंप्लाइज एसोसिएशन लक्ष्य के राष्ट्रीय महामंत्री पूरन सिंह पटेल, डा. नारायण पटेल, प्रांतीय संयुक्त पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय संरक्षक बहादुर सिंह इन सभी द्वारा सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विकास पर सभी सजातीय के बंधुओं को संबोधित किया इस दौरान सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए
किसान संघ तेंदूखेड़ा की बैठक में पलायन पर चर्चा

दमोह।
 भारतीय किसान संघ तहसील तेंदूखेड़ा की योजना बैठक चन्द्रभान पटेल की अध्यक्षता में संपंन हुई। भारतीय किसान संघ कार्यकर्ताओं ने बताया कि आस पास के गांव के किसान पलायन कर रहे हैं मुख्य कारण जिन्हें पट्टे दिए गए थे, उन सभी किसानों की जमीन में खेती करने नहीं दे रहे। जमीन का उचित मुआवजा नहीं दे रहे हैं, किसान कहां अपना निवास बनाये और कहां खेती करें यह  किसानों को समस्या बनी हुई है, जिसमें मुख्य ग्राम आ रहे हैं मनुआ, सर्रा, भैंसा, भुलर, कुतपरा, देवीशंकर, सनाई, सरसेड़ा के गांव के 2008 परिसीमन के हिसाब से विस्थापित कर रहे हैं इसका भी कोई पक्का नहीं है 2021 के हिसाब से नहीं दे रहे हैं।
 बैठक मेें कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई। तेदूखेंडा तहसील का निर्वाचन को 3 अगस्त मंगलवार 12 बजे होगा। बैठक में जिला अध्यक्ष चंद्रभान पटेल, संभाग प्रचार प्रमुख राममिलन पटेल, दमोह तहसील अध्यक्ष पूरनी, राजकुमार, कढोरी पटेल झलौन, अरविंद सिंह भैंसा, सौरव पटेल, शिव लाल भैंसा, लाखन बहेरिया, तीरथ सिंह, विश्वनाथ धुर्वे, धरम सिंह गौड़, धूमन सिंह पुरा सहित किसानों की उपस्थिति रहीं।
जबेरा एवं बटियागढ़ में महाआरती का भव्य आयोजन

दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिमाह की भांति इस माह भी मासिक महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। मासिक महाआरती कोरौना काल के द्वारा 4 महीने से बंद हुई थी जो निर्देश शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा दिए गए थे बंद करने का लॉकडाउन खोलते ही माह के पहले रविवार को बटियागढ़ एंव जबेरा में महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही। सबसे पहले मां गुरुवर के गगनभेदी जयकारों के साथ आरती शुरू हुई।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुजान सिंह ने कहा कि दमोह जिले में लगातार हम बैठक करके संगठन को एक साथ लेकर के दमोह जिले को अब हम सब मिलकर नशामुक्त करके ही छोड़ेंगे इसलिए हम हर जगह ब्लॉक स्तरीय मीटिंग का आयोजन कर रहे हैं। आवश्यक संगठन को और मजबूत बना रहे जिससे नशे मौत से गुप्त चरित्रवान जीवन जी सके दमोह को नशा मुक्त अपराध मुक्त भ्रष्टाचार मुक्त जल्द से जल्द करेंगे। संगठन कार्यकर्ताओं ने बटियागढ़ में जिला अध्यक्ष सुजान सिंह का भव्य स्वागत किया और जबेरा में भी लोगों की उपस्थिति रही।
अग्रवाल महिला मिलन समिति द्वारा टीकाकरण प्रोत्साहन प्रतियोगिता आयोजित..
दमोह। अग्रवाल महिला मिलन समिति द्वारा जिले की सभी अग्र भाई-बहन के टीकाकरण को प्रोत्साहन देने *टीकाकरण प्रोत्साहन प्रतियोगिता* आयोजित की गई जिसमें वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र के साथ अपनी फोटो की प्रविष्टियां 13 अगस्त तक आमंत्रित की जा रही हैं समाज के सभी भाई -बहनों से आग्रह है की सभी अपनी प्रविष्टियां दिये गए नंबर पर  13/8/021तक भेजें 7697956549,9300015911 व आकर्षक इनाम पाए।
अध्यक्ष अनीता अग्रवाल सभी सामाजिक समितियों से आग्रह करती हैं कि हम सब सामाजिक स्तर पर वैक्सीन टीकाकरण को प्रेरित कर सभी की सुरक्षा का ध्यान रखें। इस प्रकार हम सब सरकार के कार्यों में सहभागी बनकर सेवा का मौका लें। उपाध्यक्ष संगीता जी सचिव कंचन जी सहसचिव गायत्री जी कोषाध्यक्ष नीरू जी मीडिया प्रभारी नीलम जी व सांस्कृतिक सचिव सुनीता जी ने सभी से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने का आग्रह करते हुए 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी कोराना को हराना है वैक्सीन अवश्य कराना है का संदेश दिया.

Post a Comment

0 Comments