1500 पौधे वितरित कर शुरू हुआ मिशन ग्रीन 6
दमोह। दमोह को हरा भरा करने के उद्देश्य से शुरू हुआ मिशन ग्रीन दमोह के छठवें वर्ष जटाशंकर धाम में अटल बिहारी बाजपेई की पुण्यतिथि एवं वीरांगना रानी अवंती बाई की जयंती पर निशुल्क पौधा वितरण किया गया। निःशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में आम, अमरूद, पारिजात, नींबू, बेलपत्र, तुलसी, गुलमोहर आदि विभिन्न प्रकार के लगभग 1500 पौधों का वितरण किया गया।मिशन ग्रीन के संचालक सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि आज श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेई जी की पुण्यतिथि एवं वीरांगना रानी अवंती बाई जी की जयंती पर भगवान भोलेनाथ के पवित्र दिवस श्रावण सोमवार को जटाशंकर धाम में निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है मिशन ग्रीन का उद्देश्य है दमोह को हरा भरा रखना, हम सभी का यह प्रयास है की जन जन तक प्रकृति संरक्षण का विचार पहुंचाया जाए इसी को फलीभूत करने के लिए प्रतिवर्ष लाखों पौधों का वितरण मिशन ग्रीन के द्वारा किया जाता है।
आज भी हमारे महापुरुषों और वीरांगनाओं के विचारों को नमन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अटल बिहारी बाजपेई के विचार और उनके सिद्धांत हम सभी को प्रेरणा देते हैं राष्ट्र के प्रति समर्पण का, ऐसे ही वीरांगना रानी अवंती बाई जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सभी राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे और सदैव ऐसे कार्य करते रहें जिससे राष्ट्र और समाज का हित हो।
आज भी हमारे महापुरुषों और वीरांगनाओं के विचारों को नमन करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अटल बिहारी बाजपेई के विचार और उनके सिद्धांत हम सभी को प्रेरणा देते हैं राष्ट्र के प्रति समर्पण का, ऐसे ही वीरांगना रानी अवंती बाई जिनसे हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सभी राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे और सदैव ऐसे कार्य करते रहें जिससे राष्ट्र और समाज का हित हो।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमन खत्री, कपिल सोनी, मनीष तिवारी, दिलेश चैधरी, विशाल शिवहरे बीडी बावरा, राजू नामदेव, मिंटू हजारी, देवेंद्र राजपूत, अजय लोधी, संतोष रोहित, हरी रजक, दिनेश राठौर, मयंक वाधवा, संदीप रैकवार, राजेंद्र राज, सुबोध राही, धर्मेंद्र रोहित, विक्की रोहित, गिरजा साहू, रितु पांडे, पंकज जड़िया, नीलेश सिंघई, गोलू साहू, नीलेश परोचे, शिवेंद्र तिवारी, सत्यम चैबे, नरेश पटेल, भीम पटेल, अमित वर्मा, सौरव खत्री, अरविंद रजक, तरुण जैन, सौरव जैन, विकल्प जैन, राम जैन, सलीम खान, राजा चिश्ती, द्वारका पटेल, प्रीतम पटेल, सोनू पटेल बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।
दमोह। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में मप्र शासन द्वारा चलाये जा रहे अंकुर अभियान के तहत छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा संपूर्ण जिले के 75 स्थानों पर 1500 से अधिक पौधे रोपे गये। संपूर्ण जिले स्तर पर आयोजित पौधारोपण महाअभियान में विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। इसी अवसर पर दमोह नगर के महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में मप्र शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं दमोह पन्ना लोकसभा के पूर्व सांसद डॉण् रामकृष्ण कुसमरिया एवं कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा द्वारा विद्यालय प्रबंधन एवं संगठन पदाधिकारियों की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया।
पूर्व मंत्री डॉण्रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि मण्प्रण् शासन की महत्वपूर्ण योजना अंकुर अभियान के तहत संपूर्ण प्रदेश में पौधारोपण कार्यक्रम चल रहा है। दमोह जिले में यदि इस अभियान को सार्थकता प्रदान करने का कार्य यदि कोई कर रहा है तो निश्चित ही वह छात्र क्रांति दल है। संगठन द्वारा पौधा बैंक के माध्यम से निरंतर किए जा रहे पौधारोपण के कार्य अत्यंत सराहनीय और प्रशंसनीय हैं। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि प्रकृति संरक्षण के क्षेत्र में छात्र क्रांति दल की पहल अत्यंत सराहनीय है। संगठन द्वारा संपूर्ण जिले में 11000 पौधे रोपने का लक्ष्य निर्धारित गया है। इस अभियान को सार्थक बनाने में हम सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
जिला कार्यक्रम प्रभारी एवं पौधा बैंक संयोजक कृष्णा पटैल ने कहा कि संगठन द्वारा संपूर्ण जिले में 11 हजार पौधे रोकने का संकल्प लिया गया है जो निरंतर निर्बाध रूप से जारी है। आज के इस पौधारोपण महाअभियान को सफल बनाने में जिले की संपूर्ण टीमए जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का मैं आभार व्यक्त करता हूँ जिनके अतुलनीय सहयोग से यह आयोजन सफल हो पाया। कार्यक्रम में छात्र क्रांति दल कार्यकारी अध्यक्ष लोकेश रोहितास, तीरथ पटैल, राजेश पटैल, सह सचिव सौरभ सोनी, शुभम पटेल,आशीष चौरसिया, दिनेष सोनी, उदित कुर्मी, नितिन सिंह राजपूत, प्रदीप शर्मा, मिथलेश कुर्मी, घनश्याम पटेल, रामसेवक सिंह लोधी, शुभम जैन,रामकृष्ण यादव, शैलेश कुमार दुबे, धर्मेंद्र राजपूत, अमन खरे, केशव कुर्मी, चंद्रपाल सिंह परिहार, मुकेश पटेल, दीपक जैन सहित जिले भर में सैकड़ों संगठन सदस्यों, पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
0 Comments