Header Ads Widget

कोविड वैक्सीनशन महाअभियान टू का शुभारंभ आज.. CM शिवराज सिंह चौहान ने VC के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों को संबोधित किया.. इधर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटना चिहिंत क्षेत्रों में.. कलेक्टर ने साईन बोर्ड.संकेतक लगाने निर्देश दिए..

 CM ने क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों को किया संबोधित

भोपाल/ दमोह।  प्रदेश के साथ ही जिले में 25.26 अगस्त को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान की व्हीण्सी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने क्राइसिस मैनेमेंट कमेटियों के सदस्यों को संबोधित करते हुये सभी से इस अभियान में सक्रियता से भागीदारी की अपील की।

इस आयोजित व्हीसी में दमोह एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी, नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनु मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, संजय यादव, एडवोकेट राजीव बद्री सिंह ठाकुर मौजूद रहे।

कोविड वैक्सीनशन महाअभियान टू का शुभारंभ आज 

दमोह। जिले में 25 और 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान 25 अगस्त को 40 हजार और 26 अगस्त को 20 हजार डोज लगायें जायेंगे । इस हेतु जिले में 197 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये है। यह जानकारी मीडियाजनो से चर्चा करते हुए कलेक्टर एसएकृष्ण चैतन्य ने दी । उन्होंने बताया 25 अगस्त को प्रथम और द्वितीय डोज तथा 26 अगस्त को सेकेण्ड डोज लगाया जायेगा।

उन्होंने बताया जिले में अब तक प्रथम डोज 60 प्रतिशत और सेकेण्ड डोज 8 प्रतिशत से ज्यादा लगाये गये है। पहले डोज के 84 दिन बाद सेकेण्ड डोज के कारण इतना अंतर दिख रहा है। लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। श्री चैतन्य नें कहा मीडिया का हमें अच्छा सहयोग मिला हैएजिसकी वजह से लोग आगे आकर टीका लगवा रहे । उन्होनें इस तरह आगे भी सहयोग का आवहान किया। श्री चैतन्य ने कहा जिला और जनपद तथा ग्राम स्तरीय समितियो और धर्म गुरूओ बुद्विजीवी का भी अच्छा सहयोग रहा है।


उन्होनें बताया लोगो को जागरूक करने और टीकाकरण केन्द्रो पर आने महिला बाल विकास विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारियों द्वारा घर. घर संपर्क कर पीले चावल देकर टीकाकरण के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाँ त्रिवेदी ने टीकाकरण केन्द्रो के संबध में बनाये गये केन्द्रो की जानकारी दी। इस दौरान एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़एजिला टीकाकरण अधिकारी डाँ रेक्शन एलबर्ट भी मौजूद रहे।

दुर्घटना चिहिंत क्षेत्रों में साईन बोर्ड.संकेतक लगाए

दमोह। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने चिहिंत किये गये स्थानों पर साइन बोर्डए संकेतक और फ्लोरोसेंट संकेतक लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा चिहिंत स्थलों पर इसके अलावा पेड़ झाड़ियां जो बाधा बन रही हैंए छटाई करवाई जाये। श्री चैतन्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार विशेष रूप से मौजूद रहे।


इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने दमोह.जबलपुर और दमोह. कुम्हारी.कटनी मार्ग पर जहां.जहां मार्गो में पेड़ छटाई आवश्यक होए जहां दुर्घटना आशंका हो वहां छटाई कराये जाने निदेश दिये। बैठक में हथनी तिराहा पर स्पीड लिमिट संकेतकए विदारी घाटी पर घाट प्रारंभ स्पीड संकेतक सहित अन्य ऐसे स्थानों पर इस तरह के संकेतक लगाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। 
इस दौरान विजन जोरो मध्यप्रदेश जिसमें सड़क दुर्घटनाएं रोकने और घायलों की जान बचाने के लिये सुरक्षित परिवहन प्रणाली पर आधारित योजना का पावर पाइंट प्रजेन्टेशन राहुल नायक द्वारा प्रस्तुत किया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जेपी सोनकर, नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला सहित सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारी तथा समिति सदस्य मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments