आवास योजना का हितग्राहियों को लाभ दिलाने एवं कुटीर संबंधी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन
दमोह। ग्राम पंचायत दतला के निवासियों ने कुटीर संबंधी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट कैंपस के बाहर हाथों में मांगो की तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान आकर्षित किया तथा बाद में कलेक्टर के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपते हुए आवास कुटीर समस्या के जल्द समाधान की मांग की गई। दमोह कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में बताया गया है कि दतला ग्राम पंचायत के अंतर्गत 4 गॉव दतला, अमखेरा, अमखिरिया, गोपालपुरा आते है। दतला ग्राम निवासी दृगपाल सिंह लोधी का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना जिसकी शुरुआत 2015 में सरकार द्वारा यह कह कर की गई थी कि 2022 तक सभी गरीबो को सरकार पक्के घर उपलब्ध कराएगी लेकिन आज 2021 तक हमारी ग्राम पंचायत के एक भी गॉव में एक भी कुटीर नही बनी है और न ही अभी तक मंजूर हुई है।
उनका कहना है कि सरकार योजनाओं का शुभारंभ कर सिर्फ वाह वाही लूटने का काम करती है, योजनाएं सिर्फ कागजों पर रहती है उनका धरातल से दूर दूर तक कोई सबंधी नही होता इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारी ग्राम पंचायत दतला है। ग्रामवासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान नही होता तो ग्राम पंचायत के सभी ग्रामवासियों के साथ मिलकर बड़ा जिलास्तरीय आंदोलन करेंगे।
बजरिया वार्ड 8 के लोगो ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर को कम राशन मिलने का ज्ञापन सौंपा
दमोह। बजरिया वार्ड नं.8 के समस्त वार्डवासियों द्वारा जनसुनवाई में पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि पं.दीनदयाल प्राथमिक उपभोक्ता के राशन दुकानदार द्वारा हम लोगों को जो राशन दिया जाता है वह हमेशा दो किलो कम निकलता है एवं मिट्टी का तेल कैरोसिन पिछले 6 माह ने नहीं दिया गया। आप राशन डीलर चैक भी कर सकते है। हमारे परिवार के सदस्य 5 है तो सिर्फ तीन सदस्य का ही समान देता है वह भी तौल में दो किलो कम निकलता है एवं नमक भी नहीं दिया जाता है। अप्रैल माह में बाजरा का वितरण नहीं किया गया एवं जून माह में चावल भी नहीं दिया गया व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण का निःशुल्क खाद्यान्न पिछले जून-जुलाई व वर्तमान अगस्त 2021 में नहीं दिया है।
मांगने पर कहता है ऊपर से खाद्यान्न नहीं आते। दुकानदार का कहना है कि जितना दे रहा हूं ले लो मुझे तो खाद्यान्न बचता है उसका कमीशन खाद्य विभाग तक में देना पड़ता है। इस दुकानदार की अनेकों लिखित शिकायतें जो खाद्य विभाग में लंबित है परंतु एक भी शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। साथ ही राशन दुकानदार से पूरा राशन मांगने पर गंदी गंदी गांलियों का उपयोग किया जाता है एवं वार्ड के लोगो से अभद्र व्यवहार किया जाता है साथ ही राशन कार्ड बंद कराने की धमकी भी दी जाती है। जिस संबंध में वार्ड वासियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया एवं वार्ड के लोगों ने जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में शबाना, राधा, छोटाबाई, जरीना, भूरी, सेम, समीना, असलम, जमीलाबी, अनीता कोरी, मालती की उपस्थिति रहीं।
दमोह। बजरिया वार्ड नं.8 के समस्त वार्डवासियों द्वारा जनसुनवाई में पहुंचकर जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया कि पं.दीनदयाल प्राथमिक उपभोक्ता के राशन दुकानदार द्वारा हम लोगों को जो राशन दिया जाता है वह हमेशा दो किलो कम निकलता है एवं मिट्टी का तेल कैरोसिन पिछले 6 माह ने नहीं दिया गया। आप राशन डीलर चैक भी कर सकते है। हमारे परिवार के सदस्य 5 है तो सिर्फ तीन सदस्य का ही समान देता है वह भी तौल में दो किलो कम निकलता है एवं नमक भी नहीं दिया जाता है। अप्रैल माह में बाजरा का वितरण नहीं किया गया एवं जून माह में चावल भी नहीं दिया गया व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण का निःशुल्क खाद्यान्न पिछले जून-जुलाई व वर्तमान अगस्त 2021 में नहीं दिया है।
मांगने पर कहता है ऊपर से खाद्यान्न नहीं आते। दुकानदार का कहना है कि जितना दे रहा हूं ले लो मुझे तो खाद्यान्न बचता है उसका कमीशन खाद्य विभाग तक में देना पड़ता है। इस दुकानदार की अनेकों लिखित शिकायतें जो खाद्य विभाग में लंबित है परंतु एक भी शिकायत पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। साथ ही राशन दुकानदार से पूरा राशन मांगने पर गंदी गंदी गांलियों का उपयोग किया जाता है एवं वार्ड के लोगो से अभद्र व्यवहार किया जाता है साथ ही राशन कार्ड बंद कराने की धमकी भी दी जाती है। जिस संबंध में वार्ड वासियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया एवं वार्ड के लोगों ने जल्द समस्या के निराकरण की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में शबाना, राधा, छोटाबाई, जरीना, भूरी, सेम, समीना, असलम, जमीलाबी, अनीता कोरी, मालती की उपस्थिति रहीं।
जिला लोधी क्षत्रिय समाज ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि अर्पित की..
दमोह। जिला लोधी क्षत्रिय समाज के द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्य पाल रहे व हम सभी के मार्गदर्शक व प्रेरणास्रोत परम् सम्मानीय स्व.श्री कल्याण सिंह ‘‘बाबू जी‘‘ के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की एवं केंडिल जलाकर कार्यक्रम का आयोजन किया।
जिला लोधी क्षत्रिय समाज के द्वारा वीरांगना रानी अवन्ति बाई प्रतिमा स्थल सिद्ध क्षेत्र जटाशंकर धाम दमोह में किया गया जिसमें जिला लोधी क्षत्रिय समाज संगठन के पदाधिकारियों ने बाबू जी के छाया चित्र पर माल्यर्पण कर भावभिगी श्रधांजलि अर्पित की एवं दो मिनिट का मौन धारण कर ईश्वर देव आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे ऐसी कामना की।
जिसमे पूर्व प्राचार्य श्री हाकम सिंह ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताते हुए इसे राष्ट्र के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में शुचिता, पारदर्शिता व जन सेवा के पर्याय, अप्रतिम संगठनकर्ता और मुख्यमंत्री के रूप में उनकी सेवा को सदैव याद किया जाएगा। वह एक वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनेता थे। अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन में उनकी भूमिका अग्रणी थी और राम मंदिर निर्माण को लेकर उनका अटूट विश्वास था। समाज के गरीब, कमजोर, शोषित और वंचित वर्ग के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया। राजनीतिज्ञ के रूप में उनकी उपलब्धियां सभी के लिए प्रेरणादायी है।
माधव सिंह ने कहा कि आने वाली पीढ़ियां कल्याण सिंह जी के सांस्कृतिक पुनरुत्थान को लेकर दिए गए योगदान के प्रति सदैव कृतज्ञ रहेंगे। उन्होंने हासिये के करोड़ों व्यक्तियों के उत्थान के लिए न सिर्फ काम किया, बल्कि उनकी आवाज भी बने। उन्होंने किसानों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए अनगिनत काम व प्रयास किए जिनको सरकार को भारत रत्न की उपाधि से सम्मानित किया जाना चाहिए। कार्यक्रम में अध्यक्ष दयालु ठाकुर, मनोज सिंह, जागेश्वर सिंह लोधी, राकेश सिंह लोधी, मुकेश सिंह लोधी, गजराज सिंह लोधी, दीवान गिरवर सिंह, नन्नू सिंह, लाखन सिंह, उत्तम सिंह, भारत सिंह, वादीपुरा, देवेंद्र सिंह, त्रिपाल सिंह, नीरज सिंह, राणा सिंह लोधी, शिवम सिंह लोधी की उपस्थिति रही।
0 Comments