Header Ads Widget

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ब्लाक, वार्ड एवंग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों को सबोंधित करेंगे.. प्रभारी मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने अधिकारियों और धर्म गुरूओं की वर्चुअली बैठक को संबोधित किया.. आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण तृतीय खुराक आज खिलायी जाएगी

 मुख्यमंत्री आज ब्लाक, वार्ड एवंग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों को सबोंधित करेंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वैक्सीनेशन महा अभियान के द्वितीय चरण 25 एवं 26 अगस्त के संबंध में विकासखंड स्तरीयए वार्ड स्तरीय तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समितियों के सदस्यों को आज 24 अगस्त को पूर्वाह्न 11.30 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। जिला मुख्यालय पर इन समितियों के जो सदस्य उपलब्ध हो उन्हें एनआईसी वीडियो कॉफ्रिंस रूम की क्षमता को देखते हुए उक्त रूम में आमंत्रित करें तथा शेष सदस्यों को वीसी लिंक से जुड़ने हेतु सूचित करें। 

यह संबोधन दूरदर्शन और सभी क्षेत्रीय टीवी चैनलों के अलावा  वेबकास्‍ट लिंकए फेसबुक लाइवए यू ट्यूबए ट्विटर पर संबोधन देखा व सुना जा सकेगा। साथ ही www.twitter.com/ChouhanShivrajwww.facebook.com/ChouhanShivrajwww.youtube.com/ChouhanShivrajwww.twitter.com/OfficeOfSSCwww.facebook.com/OfficeOfSSC, वेबकास्ट लिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents पर भी देखा व सुना जा सकता हैं।

प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों और धर्म गुरूओं की वर्चुअली बैठक को संबोधित किया 

दमोह। कुछ दिनों से जिले में कोई केस नहीं आ रहा हैं, कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने पूरे मध्यप्रदेश में बहुत अच्छी व्यवस्था मुख्यमंत्री जी द्वारा की हैं, मुख्यमंत्री समय.समय पर व्हीसी के माध्यम से चर्चा करते हैं, कैबिनेट की बैठक में भी वे हमेशा चिंतित रहते हैं, मुख्यमंत्री जी ने कहां है महा अभियान पुनः प्रारंभ करने की आवश्यकता है, बहुत सारी सफलता पिछले वैक्सीनेशन अभियान के तहत मिली है। इस आशय के विचार जिले के कलेक्टर एवं उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुये प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने धार्मिक गुरूओं और अधिकारियों की आयोजित वर्चुअली बैठक के दौरान कही।

प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महा अभियान शुरू होने वाला हैए मुझे पूरा विश्वास है इस महा अभियान में भी हमें सफलता मिलेगीए सभी अधिकारी.कर्मचारी ने एक टीम वर्क की तरह काम किया क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी और धर्म गुरुओं का भी बहुत सहयोग रहाए जिस कारण से हम उस महामारी को काबू पाने में सफल रहे। उन्होंने कहा सरकार ने सारी तैयारी कर ली है ऑक्सीजन की कोई समस्या नहीं है दूसरे महामारी के दौरान ना कलेक्टर मुख्यमंत्री और ना ही कोई मंत्री सो पा रहा थे मुख्यमंत्री प्रतिदिन 4 घंटे सो पाते थे और रात.दिन व्यवस्था में लगे रहते थे अब आक्सीजन की पूर्ति हो हुई और कोरोना की दूसरी लहर के बीच में ही ऑक्सीजन सरप्लस हो गई थी। उन्होंने कहा दमोह सागर कटनी आसपास के सभी जिलों में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है।

प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा अधिकारी.कर्मचारियों का यह दायित्व है तीसरी लहर हमारे जिले में ना आने पाए हमें बहुत सतर्क रहना है जांच करवाना हैए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है वैक्सीन का दूसरा डोज हर व्यक्ति को लग जाए। उन्होंने कहा व्यक्ति को स्वयं इस बात का आभास होना चाहिए कि प्रधानमंत्री श्री मोदी पूरे विश्व में पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने करोड़ों.अरबों रूपये की मुफ्त वैक्सीन हमारे देशवासियों को लगवा रहे हैं। भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा किसी से एक पैसा नहीं ले रहे हैं सभी को मुफ्त वैक्सीन लगवा रहे हैं यह बहुत खुशी की बात है जितने चिंतित हम हैं उससे कहीं ज्यादा हमारे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री चिंतित हैंए सरकारें हैंए उतने ही चिंता और मेहनत के साथ हमारे अधिकारी.कर्मचारी काम पर लगे हुए हैं।

उन्होंने सभी अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुये कहा आपकी मेहनत लगन तपस्या तथा कोरोना काल में सभी विभागों का सहयोग रहा जिस अपेक्षा और उम्मीद से आप लोगों ने काम किया है उस अपेक्षा और उम्मीद से कहीं ज्यादा इस बात का आभास हमारे मुख्यमंत्री सभी मंत्री और सरकार को है। उन्होंने कहा सरकार ने जिस आशा और उम्मीद के साथ यह जन अभियान चलाया हैए उस अभियान में दमोह जिला अब्बल रहेगा। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस आए थे कलेक्टर और उनकी पूरी टीम को बहुत.बहुत बधाई कि अब जिले में कोई अब कोई एक्टिव केस नहीं।

 कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने वर्चुअली बैठक से जुड़े अधिकारियों से कहा यह अभियान फोकस करके करना हैए 25 तारीख को 40 हजार एवं 26 तारीख को 20 हजार डोज लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी धर्म गुरुओं को इस अभियान में सहयोग हेतु आग्रह किया जा रहा है। 25 तारीख को पूरे जिले में 197 सेंटर बनाए जा रहे हैं। दमोह जिले में अभी तक प्रथम डोज 60 प्रतिशत और सेकेण्ड डोज 8 प्रतिशत से ज्यादा डोज लगाये गये है।

मलेरिया नियंत्रण के प्रथम चरण की तृतीय खुराक आज खिलायी जाएगी दमोह। आयुष विभाग द्वारा चलाये जा रहे मलेरिया की रोकथाम हेतु  होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ  200 का सेवन एवं वितरण चिन्हित ग्रामों की लगभग 31000 लोगों को कराया जाना है। यह कार्यक्रम दो चरणों में होना हैए जिसके प्रथम चरण की तृतीय खुराक आज 24 अगस्त 2021 को खिलाई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments