भाजपा कीआशीर्वाद यात्रा 3 दिन के लिए स्थागित दमोह। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के निधन पर जिलाध्यक्ष एड.प्रीतम सिंह लोधी ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने बताया की भारतीय जनता पार्टी की आशीर्वाद यात्रा को 3 दिवस के लिए पार्टी नेतृत्व ने स्थगित कर दिया है। आशीर्वाद यात्रा 23 अगस्त को दमोह पहुचना थी।
कुंडलपुर में श्रमण संस्कृति रक्षक दिवस मनाया
दमोह। कुंडलपुर में निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य में भगवान श्रेयांस नाथ का निर्वाण दिवस मनाया गया एवं दोपहर में विद्या भवन में रक्षाबंधन पर्व पर 700 मुनिराजो की रक्षा की ऐतिहासिक घटना की स्मृति स्वरूप श्रमण संस्कृति रक्षक दिवस मनाया गया। इसके पूर्व प्रातः काल बड़े बाबा का अभिषेक एवं शांति धारा हुई भगवान श्रेयांसनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया।इस मौके पर निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य दिमापुर नागालैंड के झूमरमल महावीर प्रसाद अभिषेक छाबड़ा एवं पारस जैन राजेंद्र कुमार सतना ने प्राप्त किया।दोपहर में विद्याभवन में आयोजित कार्यक्रम में पटेरा की पाठशाला बालिका मंडल के द्वारा मंगलाचरण की शानदार प्रस्तुति की एवं आचार्य श्री के साथ अकंपा आचार्य आदि 700 मुनियों की पूजन की गई। बड़े बाबा एवं आचार्य श्री के चित्र के समक्ष ज्ञान ज्योति का प्रज्वलन किया गया।
इस मौके पर निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि आज दो पर्व हैं रक्षाबंधन वात्सल्य पर्व एवं निर्वाण महोत्सव दोनों ही पर्व का बहुत महत्व है वात्सल्य हमें सभी के प्रति प्रेम भाव एवं रक्षा की भावना उत्पन्न करता है सभी प्राणियों के प्रति वात्सल्य का भाव होना चाहिए पशुओं में भी बात कल बहुत देखने में मिलता है गाय अपने बछड़े के प्रति बहुत वात्सल्य रखती है हमें रक्षाबंधन पर्व से यही सीख लेनी चाहिए कि यदि हमारे अंदर वात्सल्य प्रेम करुणा का भाव नहीं है तो सब व्यर्थ है।
कलेक्टर ने सपरिवार बड़े बाबा के दर्शन किये..
दमोह। कलेक्टर एसकृष्ण चेतन्य ने अपने परिवार के साथ कुंडलपुर पहुंचकर बड़े बाबा के दर्शन करके छत्र चढ़ाया, आरती की एवं अर्ध समर्पित किये। इसके पश्चात् उन्होंने ज्ञान साधना केंद्र पहुंचकर मुनि संघ के दर्शन लाभ लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के द्वारा उनका शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। कुण्डलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई, उपाध्यक्ष देवेंद्र सेठ, महामंत्री नवीन निराला, मंत्री नेम कुमार सराफ, राजेंद्र भेड़ा, आनंद बीएसएनएल, जिनेंद्र उस्ताद एवं मैनेजर मोतीलाल के साथ स्टॉप के सदस्यगण उपस्थित रहें।
बाल भवन नगर का एक ऐसा विशिष्ट भवन है जहां पर निराश्रित बच्चो को उनके जीवन को सवारने और उनके भविष्य का सुनिश्चत करने का कार्य इस भवन में समाज सेवा भावना के साथ किया जा रहा हैं। इस अवसर पर बाल भवन में सभी भाईयों और बहिनो सहित बडी संख्या में स्टाफ की उपस्थिति रही।
0 Comments