Header Ads Widget

कदम संस्था ने किया रक्षाबंधन पर यादगार पौधारोपण.. पेड़ो को राखी बांधकर बनाया भाई, लिया सुरक्षा का संकल्प.. लिधौरा बटियागढ़ मिडिल स्कूल की छात्राओं ने भी पेड़ों को राखी बांधी.. इधर जिया ने राखी बांधकर दिलाया मास्क पहनने का संकल्प..

 पौधों को राखी बांध बनाया भाई, सुरक्षा का वादा

 दमोह। सप्ताहिक पौधारोपण करने वाली सामाजिक संस्था कदम ने आज भारत माता पार्क में रक्षाबंधन के पर्व पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सभी वृक्षों में राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर रितु पांडे खुशी शर्मा अर्चना नेमा वंदना नेमा अंकित  खरे ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ पौधा रोपकर मनाया। 

संस्था प्रमुख दीपक सेन ने सरिता राय डॉ राधिका जैन रेखा तिवारी सिंगर शोभा सिंह पूर्व मंत्री राजा पटेरिया जगजीत सिंह वाधवा धीरेंद्र गुप्ता मिंटू जुनेजा रामबाबू मिश्रा डॉक्टर नीरज शर्मा शरद ऊमरे देवेंद्र रैकवार मनोज चक्रवर्ती राजवर्धन पाठक के जन्मदिन एवं ओम प्रकाश राय बुग्गे भैया की पुण्य स्मृति पर पौधा रोपकर कर उनका स्मरण किया। सभी ने मिलकर कदम का पारंपरिक गीत गाया एवं कदम सम्मान पत्रों का वितरण किया गया। इसके पश्चात कदम संस्था प्रमुख दीपक सेन ने रमन खत्री के चाचा मदन खत्री व बालाजी मार्केट के संचालक जितेंद्र खत्री के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कदम संस्था की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। आज के कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति राधेश्याम नेमा हंसराज मिश्रा रंजीत सैनी दीपक राजपूत दिग्विजय सेन अर्जुन राजपूत आर्यवीर सेन की विशेष उपस्थिति रही।

राखी बांधकर दिलाया मास्क पहनने का संकल्प 

दमोह। भाई बहनों का पवित्र पर्व रक्षाबंधन के दिन दमोह में एक अलग ही नजारा को देखने मिला बहने अपने भाइयों के लिए कलाई पर जहाँ राखी बांध रही थी तो दमोह की सांईनिग स्टार स्कूल की छात्रा व भाजपा नेता मोन्टी रैकवार की बिटिया जिया रैकवार के द्वारा अपने भाइयों की कलाई राखी बांधकर कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए नियमित रूप से मास्क पहनने,हाथ साफ करने और हमेशा ही सोशल डिस्टेंश का पालन करने का संकल्प अपने भाईयों को दिलाकर मास्क का वितरण किया गया।

 इस दौरान जिया रैकवार ने आम-जन से अपील करते हुए कहा कि जैसे कहाँ जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों के ज्यादा खतरा है। तो मे आप सभी से अपील करती हूँ कि मैने अपने पापा और मम्मी सहित परिवार के सभी सदस्यों के लिए वैक्सीन लगवा लिया है। आप सभी भी 25 अगस्त को अपने पापा और मम्मी सहित परिवार के सभी सदस्यों को कोविड-19 वैक्सीन जरूर लगवाये।

लीधोरा की छात्राओं ने पौधौं को बांधी राखियां..
दमोह। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अंकुर अभियान के अंतर्गत बटियागढ़ ब्लाक के शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा की छात्राओं ने रक्षाबंधन के अवसर पर अपने द्वारा पहले से लगाए गए पौधों को राखी बांधकर उनकी रक्षा एवं पोषण का संकल्प लिया।

 इस संबंध में प्रधानाध्यापक माधव पटेल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सतत वृक्षारोपण को देखकर एवं कलेक्टर महोदय जी की सक्रियता से प्रेरणा लेकर साथी शिक्षक जगपाल सिंह के सहयोग व ज़िला शिक्षा अधिकारी एच एन नेमा, डीपीसी पीके रैकवार डाइट प्राचार्य केएल तंतुवाय, संकुल प्राचार्य सीएल अहिरवार के प्रोत्साहन से विद्यार्थियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का कार्य सफलता पूर्व संचालित हो रहा है।

राखी बांधने का अपना अलग महत्व है बच्चों ने जिन पौधों को राखी बांधी उन पौधों के साथ उनका विशेष लगाव होता है जिससे बच्चे स्वयं से ही पौधौं की देखभाल करेंगे।

Post a Comment

0 Comments