पौधों को राखी बांध बनाया भाई, सुरक्षा का वादा
दमोह। सप्ताहिक पौधारोपण करने वाली सामाजिक संस्था कदम ने आज भारत माता पार्क में रक्षाबंधन के पर्व पर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर सभी वृक्षों में राखी बांधकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया इस अवसर पर रितु पांडे खुशी शर्मा अर्चना नेमा वंदना नेमा अंकित खरे ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ पौधा रोपकर मनाया।
संस्था प्रमुख दीपक सेन ने सरिता राय डॉ राधिका जैन रेखा तिवारी सिंगर शोभा सिंह पूर्व मंत्री राजा पटेरिया जगजीत सिंह वाधवा धीरेंद्र गुप्ता मिंटू जुनेजा रामबाबू मिश्रा डॉक्टर नीरज शर्मा शरद ऊमरे देवेंद्र रैकवार मनोज चक्रवर्ती राजवर्धन पाठक के जन्मदिन एवं ओम प्रकाश राय बुग्गे भैया की पुण्य स्मृति पर पौधा रोपकर कर उनका स्मरण किया। सभी ने मिलकर कदम का पारंपरिक गीत गाया एवं कदम सम्मान पत्रों का वितरण किया गया। इसके पश्चात कदम संस्था प्रमुख दीपक सेन ने रमन खत्री के चाचा मदन खत्री व बालाजी मार्केट के संचालक जितेंद्र खत्री के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कदम संस्था की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। आज के कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति राधेश्याम नेमा हंसराज मिश्रा रंजीत सैनी दीपक राजपूत दिग्विजय सेन अर्जुन राजपूत आर्यवीर सेन की विशेष उपस्थिति रही।
इस संबंध में प्रधानाध्यापक माधव पटेल ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सतत वृक्षारोपण को देखकर एवं कलेक्टर महोदय जी की सक्रियता से प्रेरणा लेकर साथी शिक्षक जगपाल सिंह के सहयोग व ज़िला शिक्षा अधिकारी एच एन नेमा, डीपीसी पीके रैकवार डाइट प्राचार्य केएल तंतुवाय, संकुल प्राचार्य सीएल अहिरवार के प्रोत्साहन से विद्यार्थियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का कार्य सफलता पूर्व संचालित हो रहा है।
0 Comments