Header Ads Widget

रक्षाबंधन के पूर्व मिशन ग्रीन 6 द्वारा 2100 पौधे वितरित.. बक्सवाहा में संगठन द्वारा पुलिस को सूचना देकर पिकअप से 12 पेटी अवैध शराब पकड़वाई.. कुंडलपुर में आज मनाया जाएगा धर्म रक्षा दिवस.. सल्लेखनारत दो प्रतिमा धारी श्रीमती फूला बाई के समाधिमरण भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित..

आंबेडकर चौराहा पर मिशन ग्रीन 6 पौधे वितरित

दमोह। मिशन ग्रीन 6 द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व के पूर्व शनिवार को शहर के मुख्य चौराहा डॉ आंबेडकर चौराहा पर निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मिशन ग्रीन के निर्देशक सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि टीम मिशन ग्रीन का उद्देश्य केवल पौधारोपण करना नहीं है हमारा उद्देश्य है जन जन को पौधारोपण के लिये जागरूक करना, आम जनता के मन में भी प्रकृति संरक्षण के भाव जागृत करना। कल पावन पर्व रक्षाबंधन है सभी को शुभकामनाएं के साथ यही कहूंगा कि कल जब हमारी बहनें हमें राखी बांधे और हम जो उन्हें रक्षा का वचन देते हैं उसके साथ हम एक वचन और दें वृक्षारोपण का। आप अपनी बहन को वृक्षारोपण का वचन देंगे तो यह केवल बहन के लिये दिया वचन नहीं उस बहन के स्वास्थ्य और परिवार की उत्तम स्वास्थ्य का वचन होगा

 
टीम मिशन ग्रीन सदस्य मनीष तिवारी और राजू नामदेव ने बताया कि आज डॉ आंबेडकर चौराहा पर मिशन ग्रीन द्वारा करीब 2100 पौधों को वितरित किया गया जिसमें आम, बेल पत्र,  मीठी नीम, शमी, पारिजात, तुलसी, जासुन, कदम आदि के पौधे वितरित किए गए, और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। मिशन ग्रीन के 6 सालों में हमने लाखों पौधे जिले भर में वितरित किए हैं, साथ ही विकसित पेड़ जगह जगह लगाये है जो शहर को सुंदर और हरा भरा बनाये है।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक लखन पटेल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, कपिल सोनी, अखिलेश हजारी, संतोष रोहित, देवेन्द्र राजपूत, अजय लोधी, पवन तिवारी, मल्ला राठौर, आलोक मुखरैया, नीलेश परोचे, हरि रजक, पीयूष असाटी, सत्यम चौबे, सौरभ जैन, शिवेंद्र तिवारी, संतोष रैकवार, गोलू साहू, सलीम खान, राजा चिश्ती, किस्सू खरे, पंकज तिवारी, गीतेश अठ्या, विकास ठाकुर, द्वारका पटेल, भीम पटेल, धर्मेंद्र रोहित, विक्की रोहित, राजेंद्र अहिरवार, जयपाल यादव, विशाल शिवहरे, रीतेश सोनी, अमित त्यागी, विवेक अग्रवाल, दिनेश राठौर, तरूण शर्मा, संदीप नामदेव, साजिद रिजवी, इस्लाम पठान, मोहनीश जड़िया, रूपेश रजक, पप्पू भाईजान, सीताराम राठौर, अरविंद रजक, परसू सोनी, अली खान, मोहन पटेल, मनोज अग्रवाल, आदि ने पौधारोपण कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।
पिकअप से 12 पेटी अवैध शराब पकड़वाई..
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक परमहंस योगिराज श्री शक्तिपुत्र महराज के द्वारा विश्व स्तर पर नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा जिसमे संगठन के लोगों द्वारा 1 सरकारी ठेका से गांव-गांव में अवैध शराब बेची जा रही है जिससे गांव का माहोल खराब हो रहा है शराब पीकर लोग गाली गलोच करते है जिससे महिलाओ को घर से बाहर निकलने में परेशानी हो रही है। छोटे छोटे बच्चे नशे के शिकार हो रहे है। वही भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता दिन रात जागकर अवैध शराब पकड़ रहे है। 

जहां शनिवार को तहसील बक्सवाहा में जहाँ बंडा और बटियागढ़ बक्सवाहा के कार्यकर्ताओ ने बक्सवाहा थाना बम्होरी चैकी के गुगवारा में आरोपियों को अवैध शराब के साथ धर दबोचा। जिसमे 1 पिकअप वाहन से 12 पेटी अबैध शराब पकड़ी का परिवाहन किया जा रहा था। पिकअप का नम्वर एमपी 19 सीए 0973 है जहां बम्हौरी चैकी में अवैध शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्धकार्रवाही हुईं जिसमें आरोपी पिंटू यादव उर्फ बाबूलाल पिता काशी राम यादव, अर्जुन पिता उमेश, धर्मसिंह पिता गोपाल सिंह सहित अन्य तीन आरोपियों के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

कुंडलपुर में आज मनाया जाएगा धर्म रक्षा दिवस 

दमोह। कुंडलपुर में आज 22 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज के ससंघ मंगल सानिध्य में धर्म रक्षा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर पूज्य बड़े बाबा जिनालय में 700 मुनि महाराजाओं के उपसर्ग को दूर करने वाले महामुनि राज के विराट व्यक्तित्व को स्मरण किया जावेगा एवं 700 अर्ग समर्पित किए जाएंगे साथ ही इस अवसर पर मुनि श्री के मंगल प्रवचन होंगे। 

उपरोक्त जानकारी कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने प्रदान करते हुए बताया कि आज 22 अगस्त को प्रातः काल बड़े बाबा के अभिषेक एवं शांति धारा के उपरांत पूजन एवं विधान संपन्न होगा।रात्रि में 7 बजे से बड़े बाबा की महाआरती होगी। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने सभी से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।

कुंडलपुर कमेटी ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि..  कुंडलपुर में वर्षा योग कर रहे निर्यापक मुनि श्री योग सागर जी महाराज जी के ससंघ एवं आर्यिका श्री उपशांत मति माताजी ससंघ के निर्देशन में लगभग 100 दिनों से अधिक सल्लेखनारत दो प्रतिमा धारी श्रीमती फूला बाई जी के समाधिमरण एवं देश के ख्याति प्राप्त जैन धर्म के उच्च कोटि के विद्वान डॉ.भागचंद भागेंद्र जी की धर्मपत्नी श्रीमती सरोज जीके देवलोक गमन पर कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी के प्रचार मंत्री सुनील वेजिटेरियन ने बताया कि दोनों बहुत ही धर्म परायण सहज सरल विदुषी महिलाएं थी उनके निधन से समाज को क्षति हुई है। कुंडलपुर कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई ने भी अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि प्रकट करते हुए कहा कि क्षेत्र पर गुरुओं के सानिध्य में समाधि मरण करने का सौभाग्य विरलो को प्राप्त होता है।

Post a Comment

0 Comments