Header Ads Widget

मप्र में 25-26 अगस्त को टीकाकरण महा अभियान.. मुख्यमंत्री ने वीसी से जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को किया संबोधित.. केन्द्रीय मंत्री डॉ बीरेन्द्र कुमार 23-24 को दमोह जिले में रहेंगे.. 22-23 अगस्त को घंटाघर क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित..

 मप्र में 25.26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान.. 

भोपाल/ दमोह। प्रदेश के साथ ही जिले में 25.26 अगस्त को आयोजित होने वाले टीकाकरण महाअभियान की व्हीण्सी में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जिलों के प्रभारी मंत्री जिला पंचायत अध्यक्षों विधायकगणों और जिला क्राइसिस मैनेमेंट के सदस्यों को संबोधित करते हुये सभी से इस अभियान में सक्रियता से भागीदारी की अपील की।


इस आयोजित व्हीसी में दमोह एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसपी डीआर तेनीवार, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक पीएल तंतुवाय, एवं धर्मेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी,सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष मालती असाटी, सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडीशनल कलेक्टर नाथूराम गौड़, पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉआरके बजाज, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला सहित ब्लाक मेडिकल आफीसर और जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्शन अल्बर्ट मौजूद रहे।

आज कोविड 19 टीकाकरण नही होगा-- दमोह जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रेक्सन अल्बर्ट ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 22 अगस्त 2021 दिन रविवार को कोविड वैक्सीनेशन नही होगा। अब 25 अगस्त 2021 दिन बुधवार को कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान में  टीकाकरण होगा।

केन्द्रीय मंत्री डॉ बीरेन्द्र कुमार 23-24 को दमोह में 

दमोह। केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ बीरेन्द्र कुमार अपने निर्धारित भ्रमण के दौरान 23 अगस्त 2021 को रात्रि 9 बजे दमोह आयेंगे तथा स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने उपरांत रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस दमोह में करेंगे। आप 24 अगस्त की सुबह 9 बजे स्थानीय जटाशंकर मंदिर दर्शन उपरांत 10 बजे दमोह से बड़ागांव टीकमगढ़ के लिये रवाना होंगे।

 दमोह शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव.

दमोह।  कोविड संक्रमण के बचाव के लिये राज्य शासन और जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत दमोह जिले के पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने रक्षाबंधन और कजलियों त्यौहार के मद्देनजर नागरिकों की सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 22 एवं 23 दिसम्बर 2021 को शहर में खरीददारी करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों तथा शहर के नागरिकों के आने की संभावना को देखते हुये निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने एवं सुव्यवस्थित यातायात सुनिश्चित करने 23 अगस्त 2021 तक दमोह शहर की यातायात व्यवस्था निर्धारित की है।

प्रतिबंधित मार्ग.. दो पहिया एवं आपातकालीन सेवाओं को छोडकर अन्य सभी वाहन यातायात सूबेदार ने बताया अस्पताल तिराहा से घंण्टाघर प्राईवेट बस स्टेण्ड से एवरेस्ट होते हुए घंण्टाघरए धगट चौराहा से उमा मिस्त्री तलैया होते हुए घंण्टाघर मोहन टाकीज से बकौली मंदिर होते हुए घंण्टाघर डाँण् दुआ अस्पताल से एवरेस्ट होते हुए घंण्टाघर मांगज स्कूल तिराहा से घंण्टाघर तक मार्ग प्रतिबंधित किया गया है।

पार्किंग व्यवस्था..यातायात को सुगम बनाने के लिये अस्पताल तिराहा के पास मानस भवन परिसर एवं पुलिस अस्पतालए मोहन टाकीज के पास दीवान जी की तलैया के किनारे प्राईवेट एवं सरकारी बस स्टेण्ड तथा मांगज स्कूल परिसर में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

बैकल्पिक मार्ग.. यातायात में किसी प्रकार का व्यवधान न हो इसके लिये बैकल्पिक मार्ग तय किये गये है यथा धरमपुरा से सीधे कीर्ति स्तंभ तहसील ग्राउंड स्टेशन चौराहा राय तिराहा पलंदी चौराहा होते हुए बाहर आ जा सकेगा। मारूताल से सीधे किल्लाई नाका होते हुए तहसील ग्राउंण्ड तीन गुल्ली पहुंचकर सीधे कीर्ति स्तंभ तहसील ग्राउंड स्टेशन चौराहा राय तिराहा पलंदी चौराहा होते हुए बाहर बाहर आ जा सकेगा। सागर नाका से तीन गुल्ली होते बस स्टेण्ड से कीर्ति स्तंभ तहसील ग्राउंण्ड पहुंच सकेगे। समस्त राखी की दुकान लगाने हेतु गोल बाजार  टाउन हाल  आरक्षित किया गया है जिसमें राखी विक्रेता कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए दुकान लगा सकेंगे। यातायात व्यवस्था में तत्कालीन परिस्थियों को देखते हुए आंशिकए पूर्ण बदलाव किये जा सकते है।

Post a Comment

0 Comments