नदारत शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई हेतु प्रकरण रखें
दमोह। जिला परियोजना समन्वयक जिशिके ने बताया कि डीपीसी के द्वारा गठित अकादमिक दल के द्वारा विकास खण्ड जबेरा अंतर्गत संचालित 07 प्राथमिक माध्यमिक शालाओं का निरिक्षण गत दिवस किया गया था। इस दौरान मुख्यतः गणवेश वितरण पाठयपुस्तक वितरण गुह संपर्क अभियान हमारा घर.हमारा विद्यालय दक्षता उन्नयन ब्हाटएप असिसमेंट प्रयास एवं अभ्यास पुस्तिका की प्राप्ति एवं वितरण को देखा गया।
दल के द्वारा मुख्यतः ईपीईएस माशा सुनकड़, प्राथमिक शाला कुसमीमानगढ, बालक माध्यमिक शाला सिंग्रामपुर, प्राथमिक शाला गिहलपुरा, ईपीईएस माशा गुबराकलां,पुरनयाउ का निरीक्षण उपरोक्तानुसार बिन्दुओं के आधार पर किया गया। समस्त गतिविधियों के संचालन के संबंध में दल के द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये और मोबाईल पर आनलाईन करके दिखाया गया। साथ ही निरीक्षण में कुछ शिक्षक अनुपस्थित पाये गये जिसमें ईपीईएस माशा सुनकड में मुलायम सिंह मरकाम माध्यमिक शिक्षक राजकुमार ठाकुर प्राथमिक शिक्षक; उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर अनुपस्थित, माध्यमिक शाला कुमसमीमानगड में ओंकार प्रसाद पाटकर, प्राथमिक शाला कुसमीमानगढ में महेश कुमार पटले ;16 एवं 17 का अवकाश आवेदन रखा है परन्तु स्वीकृत नहीं है और 18 व 19 अगस्त 2021 को विना सूचना के अनुपस्थित रहे। ईपीईएस माध्यमिक शाला पुरनयाउ में श्रीमति गंगा बिलथरिया प्राथमिक शिक्षक अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये शिक्षको के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी।
सीतानगर गौशाला के लिए 25 एकड़ जमीन दान
दमोह । देव रामकुमार जी धाम बड़ी शाला सीतानगर द्वारा स्थापित गौशाला में अपने दो वर्ष पूर्ण कर लिए है। इससें लगभग 200 गोवंश का पालन पोषण हो रहा हैं क्षेत्र के लावारिश गौवंश में आश्रय मिला है। सीतानगर शाला के महंत पूज्य हरिप्रपन्नदास महराज ने बताया कि इस गौशाला के निमित शाला मंदिर से 25 एकड़ जमीन दान दी गई है। गौशाला का संचालन एक स्वतंत्र गौशाला सेवा समिति कर रही है। जिसके अध्यक्ष खुद महंत हरिप्रपन्न दास महराज हैं एवं सचिन देवेन्द्र दुबे हैं। दो वर्ष की सफलता को देखते हुए भविष्य में इसके विस्तार की योजना है।
जबेरा सेक्टर में हुआ संगठन की बैठक सम्पन्न
दमोह। भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ.सुजान सिंह के नेतृत्व में तहसील जबेरा में कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की प्रांतीय महासचिव बहिन उमा दीदी जी, प्रांतीय किसान मोर्चा कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बाबू लाल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला उपाध्यक्ष बहिन ओमवती दीदी जी, युवा मोर्चा प्रदेश संगठन मंत्री सूरत सिंह, जिला प्रभारी बलराम सिंह, भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला उपाधयक्ष देवी सिंह जी की उपस्थित में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी के द्वारा कार्याे की समीक्षा करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये एवं कहा कि हर घर में हमें माॅ का ध्वज लहराना है एवं नशामुक्त, मांसाहार मुक्त समाज का निर्माण करना है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला सचिव ओमपाल सेन, पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश राय, युवा मोर्चा ब्लाक अध्यक्ष विनोद सिंह, संगठन ब्लॉक अध्यक्ष गुलाब सिंह वा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मगन यादव, किसान मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष प्रहलाद यादव सहित समस्त सैक्टर प्रभारी सहित संगठन एवं पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। बैठक का समापन भगवती मानव कल्याण संगठन जिला सचिव पर्वत सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया।
प्रयास पर्यावरण संस्था का कृषि फार्म पर पौधारोपण
दमोह। नगर के प्रमुख पर्यावरण संगठन प्रयास द्वारा जबलपुर रोड पर ग्राम लखनपुर के पास स्थित डॉ लाल के कृषि फार्म पर पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया। प्रातः प्रयास पर्यावरण संस्था के सदस्य कृषि फार्म पर पहुंचे और सक्रिय पर्यावरण मित्र आर बी सिंह के संयोजन में नीम के पौधो का रोपण किया। पौधारोपण के पश्चात उपस्थित सदस्यो के दूर दूर तक फैली हरियाली के मध्य भ्रमण कर प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। इस अवसर पर डॉ एल सी जैन, पारस कुमार जैन, प्रमोद कुमार जैन, महेन्द्र खरे, प्रमेन्द्र जैन, प्रदीप अग्रवाल, संतोष जैन ने संस्था के नये प्रोजेक्ट के स्थल चयन पर अपने सुझाव दिये। कार्यक्रम के अंत में आर बी सिंह की ओर से जलपान कराया गया। अंत में नितिन जैन ने आभार प्रदर्शन किया।
चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
दमोह। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में संपूर्ण जिले में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी क्रम में आज शासकीय हाई स्कूल बरधारी में चित्रकला प्रतियोगिता एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला कुमेरिया में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
उक्त प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की एवं अपनी सृजनात्मक एवं लेखन शैली का परिचय दिया। स्वच्छता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विद्यालय प्राचार्य एम.एल. जैन बरधारी, कार्यक्रम प्रभारी एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केन्द्र ब्लाक पथरिया कृष्णा पटैल, छात्र क्रांति दल पथरिया ब्लाक अध्यक्ष नीलेश पटैल, शिक्षक दिनश कुमार पटैल, डालचंद असाटी सहित विद्यालय प्रबंधन, विद्यार्थियों एवं नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों की उपस्थिति रही।
0 Comments