Header Ads Widget

आखिरकार अधिक किराया बसूलने वालो पर गिरी कार्रवाई की गाज.. आरटीओ ने दमोह जबलपुर रोड पर जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर की जुर्माना कार्रवाई.. पटेरा कुम्हारी रोड पर भी वाहन चेकिंग अभियान चलाकर जुर्माना राशि बसूली..

छ बसो से परिवहन अधिकारी ने नौ हजार वसूले

जबेरा, दमोह। कोरोना काल 2 के खत्म होने के बाद बसों के संचालन शुरू होते ही निजी बस संचालकों द्वारा आम यात्रियों से निर्धारित से अधिक किराया वसूले जाने बसों में किराया सूची आदि नहीं लगाए जाने की शिकायतों के चलते परिवहन अधिकारी द्वारा आज जबलपुर रोड पर जांच करते हुए आधा दर्जन बसों पर ₹9000 जुर्माने की कार्यवाही की है।


दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर बस संचालकों द्वारा अबैध रूप से निर्धारित दर से अधिक किराया वसूलने की यात्रियों ने शिकायत की खबर सामने पर जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी द्वारा अभाना के पास बस एवं मालवाहकों को रोक कर जांच की गई। बस के अंदर किराया सूची यात्रियों से किराया और अन्य शिकायतो को भी जाना गया। 


 इस दौरान आधा दर्जन बसों की जांच के दौरान किराया सूची चस्पा नहीं होने, अधिक किराया लिए  जाने जैसी जानकारी सामने आने पर डेढ़ डेढ़ हजार  रुपए के हिसाब से 6 यात्रियों पर ₹9000 की जुर्माना कार्यवाही की गई है। इसी तरह कुम्हारी ब पटेरा रोड पर 2000 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया। अन्य मालयानों से ओव्हरलोडिंग एवं अन्यअपराधों पर भी चालानी कर्यवाही की गई। जबेरा से मयंक जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments