Header Ads Widget

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटैल ने जिला अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.. जिले के नदी. नालों पर बनें सभी स्टापडेम में गेट लग जायें.. जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री पटेल ने दिये गये अहम दिशा निर्देश..

 केन्द्रीय मंत्री ने ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया

दमोह। ऑक्सीजन प्लांट कंप्लीट हैए मैं इस बात के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। आप सब भी इसके प्रत्यक्षदर्शी हैं जिस आपदा के बीच में ये सफलताएं दमोह और देश को मिली है उनकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। इस आशय के विचार आज केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग एवं जल शक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने जिला चिकित्सालय में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का जायजा लेते हुये व्यक्त किये। 

 इस दौरान उन्होंने एमसीएच में मरीजों की सुविधा के लिये लगाई गई लिफ्ट का भी अवलोकन किया। इस मौके पर वेयर हाऊस एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक हटा पीएल तंतुवाय, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, एसपी डीआर तेनीवार, सीएमएचओ डॉ संगीता त्रिवेदी खासतौर पर मौजूद थीं। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा सामूहिक तौर पर हम लोगों का आग्रह है देश भर में सरकार ने प्रत्येक जिले में 3 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट इंस्टाल करने का संकल्प लिया गया हैं कुछ राज्य सरकार ने किए हैं कुछ भारत सरकार ने किया। 

एक साथ प्रधानमंत्री सभी ऑक्सीजन प्लांट को लोकार्पित करेंगे क्योंकि देश को भी इस बात का एहसास होना चाहिए कमियां युद्ध स्तर पर कैसे पूर्ति होती वैक्सीनेशन बनाना और वैक्सीनेशन करना दोनों ऐसी चीज है जिसका दुनिया लोहा मानती। सितंबर में लगभग 20 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन होने के बाद 80 करोड़ लोग देश के वैक्सीनेट होंगे और अनुशासन ही कोरोना की तीसरी लहर को बचायेगा।

 इस मौके पर एसडीएम राकेश सिंह मरकाम, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, डॉ विशाल शुक्ला, सीएसपी अभिषेक तिवारी, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र व्यास, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज, गोपाल पटैल, संजय यादव, वर्षा रैकवार अनुपम सोनी, मोन्टी रैकवार सहित अनेक भाजपा नेता मौजूद रहे।

 नदी. नालों पर बनें सभी स्टापडेम में गेट लग जायें..

दमोह। जिले के नदी.नालों पर बनें सभी स्टापडेम में गेट लग जायें। कोई भी स्टाप डेम बिना गेट के ना रहे जहां पर गेट नहीं है बनवाकर पंचायतों के हैण्ड ओवर किये जायें। यह निर्देश सांसद एवं भारत सरकार के केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग तथा जलशक्ति राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक में दिये। उन्होंने जिले में सफलतापूर्वक चल रहे टीकाकरण अभियान पर बधाई दी। साथ ही आव्हान किया जनप्रतिनिधि और अधिकारी संकल्प के साथ द्वितीय डोज लगवाने के लिए काम करें। हिण्डोरिया सामुदायिक केन्द्र में 05 बेडेड आईसीयू वार्ड तथा जिला अस्पताल में 10 बेडेड पीडियाट्रिक आईसीयू वार्ड तैयार हो जाने पर पूरे सदन ने बधाई दी।  बैठक में मप्र वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्री दर्जा राहुल सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक पीएल तंतुवाय, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य सहित समिति के सदस्य और अधिकारी मौजूद रहे। 

केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल ने कहा अटल भू.जल जीवन मिशन के तहत पथरिया का चयन किया गया है। उन्होंने चर्चा करते हुए अधिकारियों से कहा समय.सीमा में वांछित जानकारी भेज दी जायें। राज्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा इसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा सितम्बर के बाद हम सब पथरिया में बैठकर जिसमें जिले के विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारी जनप्रतिनिधि शामिल रहेंगे यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है चर्चा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपी जायेगी। बैठक में गिरते जल स्तर और हर घर को पानी पहुंचाने के संबंध में जल निगम और जल.संसाधन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी लेकर समुचित दिशा निर्देश देते हुए कार्रवाई समय.सीमा में सुनिश्चित करने के लिए कहा।

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने फुड प्रोसेसिंग के संबंध में अधिकारियों से कहा एक जिला एक उत्पाद के तहत चना.दाल का चयन किया गया है। कार्ययोजना ऐसी बनायेए जिससे जिले की पहचान बनें। ब्रांड नेम तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा जिले में सब्जी उत्पादन कर सब्जी नागपुर भेजे वहां दाम भी अच्छे मिलेंगे ट्रांसपोटिंग के व्यय का 50 प्रतिशत सब्सीडी सरकार देगी। श्री पटैल ने कहा जिले में एक नया मॉडल तैयार कर काम शुरू किया जायें। यह भी कहा कार्ययोजना ऐसी बनें कि जिले की पहचान बनेंए सब्जी के सही दाम मिले और सब्जी खराब न हो। आपने ब्रांड नेम पर विशेष जोर दिया। बैठक में फुड प्रोसेसिंग पर सरकार द्वारा दी जा रही सब्सीडी की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगो को लाभ दिलाये जाने की बात कही गई।

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटैल ने घरों में नलों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के संबंध में साफ तौर पर कहा जिले का कोई गांव न छूटे। उन्होंने कहा कहीं अधूरी पेयजल योजना हो तो उपयोग में ली जायें। भारत सरकार वन टाईम राशि देगी बाद में संस्थाएं सधारित करेगी। जल निगम के अधिकारियों ने बताया आगामी मार्च से पानी देना प्रारंभ होगा प्रथम चरण में 20 हजार परिवारों को पानी दिया जायेगा। यह भी बताया सतधरू प्रोजेक्ट जून 2022 में पूर्ण होगा। कार्य पूर्ण होने पर एक साथ जल आपूर्ति की स्थिति होगी। बैठक के प्रारंभ में सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव ने पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। बैठक में डीएफओ महेन्द्र सिंह उइके, एडीएम नाथूराम गौड, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा, गोपाल पटैल, कविता सेन, डॉण् आलोक अहिरवार, बद्री पटैल सहित संभाग और जिले के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह ने अभाना तेन्दूखेड़ा मार्ग पर हैण्डपम्प मार्ग के नीचे हो जाने पर क्या कार्रवाई की गई के संबंध में कहा। राज्यमंत्री ने अगली बैठक में वस्तुस्थिति रखने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर को पूरी रिपोर्ट देने को कहा गया। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने चल रहे टीकाकरण अभियान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया टीकाकरण के तहत जिले में फर्स्ट डोज 66 प्रतिशत और सैकेण्ड डोज 11 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने कहा अगस्त 31 तक 70 प्रतिशत लक्ष्य लेकर कार्य किया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट दमोह और हटा की जानकारी रखी। तीसरी लहर के लिए तैयारी की जानकारी विस्तार से रखी।

Post a Comment

0 Comments