Header Ads Widget

बस स्टैंड की दुर्दशा को लेकर भाशचे पार्टी ने खोला मोर्चा.. विधायक अजय टंडन ने पत्रकार वार्ता में आंदोलन की चेतावनी दी.. सेवा दल ने संस्थापक डॉ. हारडीकर की पुण्यतिथि मनाई.. स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरित कर्मचारियों को विदाई.. देवेंद्र चौधरी रविदास विश्व महापीठ के जिलाध्यक्ष नियुक्त..

नपा और जनप्रतिनिधियों को ठहराया जिम्मेदार

दमोह। किसी भी जिले और शहर के विकास की पहचान उसके मुख्य स्थल होते हैं और शहर के विकास की शुरुआत होती है उसके बस स्टैंड से क्योंकि यही वह स्थल होता है जिस से बाहर आने जाने वाले सभी, शहर के विषय में अपनी राय बनाते हैं। भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारत शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह-सुबह बस बस स्टैंड पहुंचकर बस स्टैंड पर फैली गंदगी और अव्यस्थाओं के लिए प्रशासन, नगर पालिका दमोह एवं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की, बस स्टैंड की दुर्दशा के लिए सभी को जिम्मेदार ठहराया।

 भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों ने बताया कि दमोह जिले का बस स्टैंड अपनी दुर्दशा के लिए वर्षों से रो रहा है न जाने कितने विधायक, मंत्री, नगर पालिका अध्यक्ष हुए लेकिन किसी ने भी बस स्टैंड की दुर्दशा सुधारने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए बस की है तो बस स्टैंड के नाम पर राजनीति। स्वच्छता अभियान के नाम पर नगर पालिका को करोड़ों रुपए बजट आता है और नगरपालिका बड़े वाले फ्लैक्सो और शहर में छोटी मोटी रैली निकालकर स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटते रहती है लेकिन धरातल पर स्वच्छता अभियान कहीं भी नजर नहीं आ रहा है जहां देखो वहां यहां गंदगी भरी पड़ी है बस स्टैंड पर जगह-जगह गड्ढे हैं यात्रियों को बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं है पीने के पानी के लिए भी कोई सुविधा नहीं है

 बस स्टैंड की दुर्दशा ऐसी है कि लोग यहां वहां मूत्रालय बनाए हुए हैं बस स्टैंड में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है यदि किसी को बस के विषय में जानकारी लेनी हो तो उसके लिए भी यहां-वहां भटकना पड़ता है, बस स्टैंड पर जगह-जगह शराब की बोतलें दिखाई दे रही है बस स्टैंड शराबियों का मैं खाना बन चुका है ऐसी अनेकों समस्याएं हैं बस स्टैंड पर लेकिन ध्यान देने वाला कोई नहीं। संगठन सदस्यों ने नगर पालिका प्रशासन जनप्रतिनिधियों को आगाह करते हुए चेतावनी दी है कि बस स्टैंड पर जल्द से जल्द सुधार और सुविधाएं नहीं दी गई तो वह जन आंदोलन करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित
दमोह।
 जिले की समस्यायें जिनमें आवास पेंशन खाद्यान्न एवं खासकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर आम जनता यहां वहां भटक रही है आमजन की समस्याओं को देखते हुए विधायक कार्यालय में एक पत्रकार वर्ता करते हुए विधायक अजय टंडन ने कहा कि प्रशासनिक बैठको में निर्णय तो बड़े बड़े किये जाते है किन्तु उनके क्रियान्वयन में हीला हवाली की जाती है। कोई कुटीर के लिए तो कोई खाद्यान्न पेंशन के लिये दर दर भटक रहा है इसी तरह जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट बन कर तैयार खड़ा है किन्तु उसके अनावरण न होने के कारण मरीजों को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। सोनाग्राफी, सी.टी.स्केन की व्यवस्थायें न होने के कारण मरीजों को अनाप शनाप पैसा देना पड़ रहा है। 

पत्रकारों ने जब विधायक से पूछा कि कही ऐसा तो नही कि आक्सीजन प्लांट शुरू होने का श्रेय आप को मिल जाये तो श्री टंडन ने कहा कि 2 करोड़ 75 लाख की लागत से बने प्लांट के श्रेय की मुझे चिंता नही है मुझे इस बात की चिंता है कि प्लांट तो बनकर तैयार है उसकी आक्सीजन मरीजों के बिस्तर तक पहुंच जाये। उन्होंने निरीक्षण कर प्रशासन को सुझाव दिये थे किन्तु प्रशासन गुंगा बहरा बन कर किसका इंतजार कर रहा है। व्यवस्थाये अविलंब दुरूस्त नहीं की गई तो वह आंदोलन करने मजबूर होंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनु मिश्रा ने कहा कि उक्त व्यवस्थाये 10 से 15 दिना में शीध्र ही नहीं सुधारी गई तो वह विधायक अजय टंडन के नेतृत्व में हितग्राहियों के साथ एवं समस्याओं से जूझ रहे नागरिकों के साथ नगाड़ा बजाओं आंदोलन करके कलेक्ट्रेट पहुंचकर सोये हुए प्रशासन को जगायेगे। पत्रकार वार्ता में सतीश जैन, ललित नायक, वीरेन्द्र ठाकुर, अजय सरवरिया, अनिल जैन, बृजेश पटेल के साथ अनेक कांग्रेस जनों की उपस्थिती रही।

सेवा दल संस्थापक डॉ. हारडीकर की पुण्यतिथि..

दमोह। कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ.नारायण सुब्बाराव हारडीकर की 46वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी के अवसर पर दमोह विधायक अजय टंडन ने डॉक्टर हारडीकार के चित्र पर माल्यार्पण करके डाॅ.हारडीकार को याद किया और कहा कांग्रेस का सबसे निष्ठावान मेहनती एवं ईमानदारी के लिए जाने वाला संगठन सेवादल है जिला कांग्रेस सेवा दल के नेतृत्व में आयोजित पुण्यतिथि के कार्यक्रम में दमोह जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित मनु मिश्रा ने डॉ. हारडीकार के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।


 सेवादल के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा की कांग्रेस का सबसे मजबूत संगठन सेवादल है सेवादल के कार्यकर्ताओं को केवल कांग्रेस को मजबूत बनाने एवं आम जनता की सेवा सबसे महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश खरे ने किया। इस अवसर पर सेवादल के साथी गण धन सिंह राजपूत, गणेश कोरी, मानक अहिरवाल, कमला प्रसाद, राजकुमार श्रीवास्तव, राहुल अहिरवार, रमन सिंह टिकरी पिपरिया, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष पंडित नितिन मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेसी ललित नायक, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, रोशन जाटव, इमलिया के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह, छोटू शुक्ला, महिला सेवा दल के अध्यक्ष हेमा ठाकुर, फिरोज सिद्दीकी, अनिल जैन, बृजेश पटेल सादिक काजी की सराहनीय उपस्थिति रहीं।

 स्वास्थ्य विभाग में स्थानांतरित कर्मचारियों को विदाई

दमोह। स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर योगेश बिष्ट का स्थानांतरण जबलपुर तथा टीबी विभाग में पदस्थ एएसओ एमएल रोहिताश का सागर होने पर सीएमएचओ कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह आयोजित किया गया। 

विदाई समारोह में उन्हें सीएमएचओ डॉ. संगीता त्रिवेदी, डीटीओ डॉ. गौरव जैन, जिला माध्यम एवं विस्तार अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर पांडे एवं खाद्य अधिकारी राकेश अहिरवाल द्वारा शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके सेवा कार्यों की सराहना की। 

इस अवसर पर  राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे द्वारा एक गीत के माध्यम से उनके स्वस्थ एवं सुखद जीवन की कामना की। कार्यक्रम का संचालन संजीव जैन ने किया तथा आभार वीरेंद्र असाटी ने माना। इस अवसर पर ऋषि राज, दीपक, इरफान, आमिर अली, सुधांशु सोनी, शकील, केआर पांडे, शंकर सिंह, बीएस ठाकुर सहित कार्यालय स्टाफ की मौजूदगी रही।
देवेंद्र चौधरी विश्व महापीठ के जिलाध्यक्ष नियुक्त 
दमोह
। संत शिरोमणि गुरू रविदास विश्व महापीठ के प्रदेश अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार की मंशा अनुसार दमोह में जिलाध्यक्ष के पद पर श्री देवेन्द्र 
चौधरी को नियुक्त किया गया जहां नवनियुक्त जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने डाॅ.भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि दमोह जिला में श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ द्वारा रविदास जी की शिक्षाऐं उपदेशों को समाज से जन जन तक पहुंचाने एवं समाज में एकजुट भाईचारा लाकर सामाजिक बुराईयों को मिटाने के लिये प्रयास करूगां। इस अवसर पर जिला महामंत्री संजय रोहितास, गनेश जाटव, अशोक राज, गोपी चंद, धीरज रोहितास, संदेश चैधरी, बीडी राज आदि की उपस्थिति रहीं एवं सभी ने उन्हें बधाईयां प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments