Header Ads Widget

मप्र वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह ने दूसरे दिन भी वैक्सीनेशन केंद्रों पर ग्रामीणों को जागरूक किया.. पंचायत सचिव सरपंच आशा कार्यकर्ताओं से की चर्चा.. कलेक्टर ने हटा पटेरा में टीकाकरण महाअभियान का जायजा लिया..

 पंचायत सचिव सरपंच आशा कार्यकर्ताओं से चर्चा

दमोह।  मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक एवं कारपोरेशन अध्यक्ष ;कैबिनेट मंत्री दर्जा श्री राहुल सिंह ने आज विधानसभा क्षेत्र दमोह के अंतर्गत आने वाले ग्रामों हिंडोरिया गुंजी आनू बांदकपुर टिकरी पिपरिया बलारपुर पटना खुर्द अभाना शीशपुर वियनाखेड़ी वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर ग्रामीणजनों को टीकाकरण कराने प्रेरित किया।

 इस दौरान उन्होंने पंचायत के सचिव सरपंच आशा कार्यकर्ता बहनों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा प्रदेश में सफल वैक्सीनेशन पर आप सभी को बधाई एवं एक बात का हम अवश्य ध्यान दें कि वे लोग जो शारीरिक रूप से चलने में असमर्थ वृद्ध विकलांग व दिव्यांग हैं जो वैक्सीनेशन केंद्रों पर नहीं पहुंच पा रहे। प्राथमिकता पर उन्हें लाने की व्यवस्था की जाए या ऐसे लोगों को चिन्हित कर अंत में उन्हें स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर जाकर टीका लगवा दिया जाएं।

 उन्होंने कहा कि ऐसा ना हो कि अंत में यह लोग टीकाकरण से वंचित रह जाए क्योकि हमारा लक्ष्य प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण लगवाना है इसके साथ.साथ वैक्सीनेशन केंद्रों की व्यवस्थाओ का जायजा लेते हुए एवं कोविड महामारी से निजात पाने हेतु लोगों को वैक्सीनेशन के दोनों टीकाकरण डोज़ लगवाने का आग्रह किया। वैक्सीनेशन के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए लोगों को जागरूक किया व समय अनुसार दोनों टीकाकारण करवाने की बात की। उन्होंने सभी से वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य को लेकर अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन किया जाए इसके लिए लोगों से अपील की।

कलेक्टर ने हटा पटेरा में टीकाकरण का जायजा लिया..

दमोह। जिले में चल रहे वैक्सीनेशन महाअभियान के दूसरे दिन कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने हटा और पटेरा विकास खण्ड के शहरी और ग्रामीण क्षैत्रों में स्थित टीकाकरण केन्द्रों पर पहुँच कर जायजा लिया। टीकाकरण टीम के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा जो लोग छूट गए है उनकों कॉल करके बुलाया जाये जिससे आज प्राप्त डोज का इस्तेमाल हो जायें। इसके पूर्व दमोह स्थित कोविड कमाण्ड कंट्रोल सेंटर पहुँचकर कंट्रोल रूम में डाँ बी आर पटैल से जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए गये। 

कलेक्टर ने हटा स्थित एमएलबी स्कूल और चण्डी जी मंदिर स्थित टीकाकरण केन्द्रों पर पहुँचे कर जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार अनिल श्रीवास्तव सीबीएमओ डाँ आरपी कोरी भी मौजूद रहे।  कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया दमोह जिले को 40 हजार डोज प्राप्त हुए थे जिसमें से 40080 डोज लगाए गए हैं जो शत.प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा है। उन्होंने कहा अपेक्षा थी कि कल 42000 डोज लगाए जायंगे लेकिन 2000 डोज कम लगे। उन्होंने कहा आज प्रयास किया जाएगा कल का जहां कम लगा है आज लगाकर पूर्ति किया जाए।

कलेक्टर ने बताया कि संपूर्ण दमोह जिले में 63 प्रतिशत लोगों को प्रथम डोज लगाया गया हैं साथ ही 9 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को सेकंड डोज लगाया गया है। उन्होंने कहा आज 38000 कोवीसील्ड एवं 6500 कोवेक्सीन के डोज प्राप्त हुए हैं प्रयास किया जाएगा कि सभी डोज का शत प्रतिशत उपयोग किया जा सके। कलेक्टर ने कहा पटेरा वैक्सीनेशन केंद्र को लगभग 5200 डोज प्राप्त हुए हैं प्रयास किया जाएगा कि लगभग 5500 आज डोज लगाए जाए।

 कलेक्टर ने कहा पटेरा में अंकुर अभियान अंतर्गत पौधारोपण में भी अच्छा प्रयास किया गया है जिले में लगभग 4000 पौधे वायुदूत ऐप के माध्यम से अपलोड किए गए हैं। 31अगस्त तक लक्ष्या नुसार 7000 पौधे रोपित किए जा कर वायुदूत ऐप में अपलोड करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह करते हुए कहा है कि सभी पौधे रोपित करने और बचाने में अपना सहयोग प्रदान करेंए ताकि पर्यावरण में भी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

CMHO ने किया जबेरा का आकस्मिक निरीक्षण

दमोह। टीकाकरण महाअभियान.2 में 25 व 26 अगस्त को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। जबेरा ब्लॉक में लोगो द्वारा वैक्सीनेशन के लिए काफी उत्साह दिख रहा है। शासन द्वारा जितने भी डोज सेंटरों में उपलब्ध कराए जा रहे उतने ही लोग वैक्सीनेशन करा रहे है। एक दूसरे को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रहे हैं। ब्लॉक के 33 स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपस्वस्थ केंद्रों में टीकाकरण महाअभियान चल रहा है। सीएचसी जबेरा से प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों दिवस में लगभग 13000 लोगो का वेक्सीनेसन किया जा चुका है और अभी वैक्सीनेशन जारी है। 

वैक्सीनेसन के दूसरे दिन गुरुवार को सीएमचओ डॉ संगीता त्रिवेदी ने उपस्वास्थ्य केंद्र बम्होरी डूमर पौड़ी मानगढ़ कोडाकला जबेरा कन्या शाला के वैक्सीनेशन सेंटर आकस्मिक निरीक्षण किया। सभी वैक्सीन सेंटरों को शत. प्रतिशत वैक्सीनेशन करने के लिए आदेशित किया। उन्होंने जबेरा क्षेत्र के वैक्सीनेसन सेंटर का दोपहर में निरीक्षण किया। इस दौरान वैक्सीन सेंटरो पर स्वस्थकर्मियों की उपस्थिति रही। महाअभियान के लक्ष्य को पूर्ण करने निर्देशित किया। जिले में सेकेण्ड डोज का  लगभग 70 प्रतिशत पूर्ण कर लिया है। 

Post a Comment

0 Comments