Header Ads Widget

स्वतत्रंता दिवस पर आधार शिला संस्थान में लहराया तिरंगा..लघु व्यापारी संघ ने नारी सशक्तिकरण को लेकर बच्चियों से कराया ध्वजारोहण.. ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने मेघावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित.. भाशचेपा सरपंच की पहल से शराब-मांस मुक्त पंचायत..

 स्वतत्रंता दिवस पर आधारशिला में लहराया तिरंगा

दमोह। प्रमुख समाज सेवी संस्था आधारशिला संस्थान में देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर 15 अगस्त 2021 को प्रातः 8 बजे संस्था के वरिष्ठ सदस्य श्री हैरिस वाल्टर्स के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम गरिमामय रूप से संपन्न हुआ।

साथ ही आधारशिला संस्थान के आयाम मारूताल स्थित बाल भवन में प्रातः 7ः30 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम श्रीमती विनी वाल्टर्स के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इसी तरह से आधारशिला संस्थान द्वारा संचालित मिशन अस्पताल में ध्वजारोहण वरिष्ठ सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. ए.के. तिवारी के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वही सभी अतिथियों द्वारा अपने अपने विचारो से उपस्थित जन को संबोधित किया। संस्था के उपस्थित सदस्यों के द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया।

लघु व्यापारी संघ ने बच्चियों से ध्वजारोहण कराया
दमोह।
 स्वतंत्रता दिवस के 75वे वर्षगांठ को जहां देश दुनिया में सभी भारतीयों ने आजादी का पर्व 15 अगस्त बड़ी धूमधाम से मनाया वही नारी सशक्तिकरण को लेकर मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ भारतीय मजदूर संघ युवा पत्रकार कल्याण संघ बीड़ी मजदूर संघ कंट्रक्शन मजदूर संघ ने शिवाजी पार्क टॉकीज चैराहे पर जिला अध्यक्ष तनुज पाराशर की पुत्री सिद्धि पाराशर जिला उपाध्यक्ष पंकज सोनी की भतीजी नंदिनी, युवा पत्रकार अनुराग जैन की पुत्री अंशिका बजाज अक्षत बजाज द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

 सभी संगठनों के पदाधिकारी ध्वजारोहण कार्यक्रम में मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर, भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख धर्मेंद्र चैबे, भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष चीनू रजक अध्यक्ष देवेंद्र चैबे अध्यक्ष बीड़ी मजदूर संघ प्रदीप जाटव, लघु व्यापारी संघ उपाध्यक्ष पंकज सोनी, प्रमुख प्रदेश अध्यक्ष उमर खैय्यम जी एवं जिला अध्यक्ष युवा पत्रकार कल्याण संघ संदीप पाठक, अजीत सिंह, बंटी जैन, दिनेश राठौर विशेष उपस्थित रहे। गौरव तिवारी, छोटू अहिरवार, दीपक अहिरवार, लखन रैकबार, शुशोभित जैन, जगदीश प्रजापति अखिलेश रजक, सचिन सेन,डॉक्टर मणिराम विश्वकर्मा,चंद्रभान सेन, शंकर अठ्या, विवेक गौतम सेन, सुदीश, प्रभु चैरसिया, स्यामू तिवारी, जित्तू प्यासी, पंडित आशीष तिवारी पंडित श्रवण पाठक मनोज जैन के साथ बड़ी संख्या में नगर वासियों की उपस्थिति रही। 

 संगठन द्वारा पहले सभी को सैनिटाइज कराकर मार्क्स वितरण किए गए। उसके बाद मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ जिला अध्यक्ष तनुज पाराशर द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए आज पंकज सोनी जो कि जिला उपाध्यक्ष थे उन्हें आज से मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अब जिले की नई कार्य कारिणी जिला अध्यक्ष पंकज सोनी द्वारा बनाई जाएगी। इस घोषणा के बाद राष्ट्रीय गान के बाद ध्वजारोहण किया गया स्वतंत्रता दिवस की सभी ने एक दूसरे को बधाई देते हुए सभी का मुंह मीठा कराया।

कमेटी ने मेघावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित


दमोह। 
ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी दमोह 75वें स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चैराहा पर ध्वजारोहण किया संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दसवीं बोर्ड परीक्षा में 94 प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर समाज का गौरव बड़ाने वाले मेघावी छात्र-छात्राओं को बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष सम्मान पत्र मेडल देकर सम्मानित किया।

 समिति के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रोहित की अध्यक्षता में प्रदेश कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बी.डी बाबरा मुख्य अतिथि में भाजपा महामंत्री रामेश्वर चैधरी, पार्षद कृष्णा राज, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष कपिल सोनी, भाजपा नेता आशीष शर्मा विशिष्ट अतिथि में अजय राज, तरुण जाटव, पंकज जाटव, प्रदीप जाटव, नेहाल नेकवार, शशिकांत भारती, गुलशन जाटव, निलेश पारुचे, राजेंद्र नेता, नारायण प्रसाद मसाब, पत्रकार नरेंद्र अहिरवार, काशीराम अहिरवार, मुरलीधर अहिरवार की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

भाशचेपा सरपंच की पहल से शराब-मांस मुक्त पंचायत

दमोह।
 पटेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत छेवला दुबे की महिला सरपंच ओमवती आठया के द्वारा 15 अगस्त को शक्तिपुत्र महराज के दिशा निर्देशन में ग्राम सबा के दौरान एक प्रस्ताव जारी किया गया जिसमें नशे मांस को बंद करने को लेकर गांव वालों ने सहमति दी और  संकल्प लिया की गांव में शराब और मांस नहीं विकने देंगे अगर ऐसा होता है तो सभी ग्रामवासी और सरपंच उनके खिलाब कड़ी से कड़ी कार्रवाई करवाई जाएगी और भगवती मानव कल्याण और गांव की महिला अबाज उठाएगी बीच सड़क पर सभी गांव के लोगो के सामने कार्रवाही की जाएगी जिससे द्वारा ऐसा न किया जाये गांव को शराब मुक्त और मांस से मुक्त कराने में भगवती मानव कल्याण संगठन की मुख्य भूमिका रही

 संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ.सुजान सिंह के द्वारा लिए गये निर्देशन में यह कार्य किया गया। जिला पदाधिकारी प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे वही भगवती मानव कल्याण संगठन से जुडी सरपंच ओमवती आठया ने कहा की देश को 75 साल आजाद हुये हो गये हमें अंग्रेजो से तो आजादी मिल गई लेकिन जिस नशे से पूरे देश में 75 प्रतिशत अपराध हो रहे है उससे अभी भी गुलाम है इसलिय हमने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर गांव बालो ने कहा की अगर जो गांव में शराब और मांश बेचेगा तो उसे गांव से अलग किया जायेगा और कानूनी कार्रवाही तुरंत की जाएगी। भगवती मानव कल्याण संगठन ने रनेह थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया की अगर नशा मांस विका तो तुरंत कार्रवाही करुँगी हमारा फुल सपोर्ट रहेगा और थाना प्रभारी और गांव बालो क्षेत्र बालो ने संगठन की पहल को सराहनीय कहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों की उपस्थिति रहीं।


Post a Comment

0 Comments