Header Ads Widget

पथरिया नपा के वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक रामबाई रही अतिथि.. कदम ने भारत माता पार्क में किया पौधारोपण.. जागरूक युवा संघ ने भारत माता मंदिर में किया ध्वजारोहण.. नरसिंहगढ़ में युवा संगठन ने शहीद स्थल फसिया नाला पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए..

वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक रामबाई रही अतिथि

दमोह। पथरिया में नगर पालिका परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सोनी द्वारा की गई। 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी पथरिया प्रेम सिंह चौहान आसाराम चौधरी जोन प्रभारी बहुजन समाज पार्टी,  युवा नेता राजेश जैन, विधायक प्रतिनिधि सचिन खरे, दिनेश नामदेव, दिनेश चौधरी, प्रवीण जैन, सुंदर विश्वकर्मा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जय कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के सम्माननीय जनों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

कदम संस्था द्वारा किया गया 804 वां पौधारोपण

दमोह। 6 अप्रैल 2006 से विश्व शांति के लिए चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज कदम संस्था ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत माता पार्क में 804 वां पौधा रोपण किया।  

 जिसमें कदम संस्था की मीडिया प्रभारी राहुल टंडन, सीमा जाट, पूजा नेमा, आर्यिका राजे, राजीव जैन   फोटो ग्राफर ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ पौधारोपण कर  मनया संस्था प्रमुख दीपक सेन ने अजय शर्मा एडीजी, अरुण मिश्रा, एसपी लोकायुक्त, सीएसपी जयंत राठौड़, ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना रागिनी मक्खर, नई दुनिया ब्यूरो चीफ ओपी सोनी, लालसा राजवंश, महेश सेन, प्रियंका साहू, यशू नेमा के जन्मदिन पर पौधा रोपण कर सभी को शुभकामनाएं दी। 


सभी ने मिलकर कदम का पारंपरिक गीत गाया  एवं कदम सम्मान पत्रों का वितरण एमपी तिवारी डॉ केदार नाथ शर्मा अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट पंकज खरे अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष एडवोकेट मनीष चौबे नंदा असाटी किरण सेन के द्वारा किया गया  संस्था प्रमुख दीपक सेन ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर्व  की शुभकामनाएं दी विशेष उपस्थिति आशा टंडन लता हजारी अर्चना नेमा मोना टंडन ललिता राज माला सिसोदिया नेहा तिवारी वैष्णवी राजे नेहा असाटी अनुष्का सेन डालचंद असाटी हंसराज मिश्रा एडवोकेट राजीव ठाकुर रंजीत सैनी दिग्विजय सेन रोमांस टंडन महेश रैकवार आर्यवीर सेन की विशेष उपस्थिति रही
। 

भारत माता मंदिर में किया ध्वजारोहण.

दमोह जागरूक युवा संघ सेवा समिति दमोह द्वारा भारत माता मंदिर पर नगर की सबसे ऊचाँई पर ध्वजा रोहण कर देश का 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया । संघ सहसंयोजक नीलेश चौरसिया ने  देश का ध्वज तिरंगा फहराया । भारत माता मंदिर निर्माण समिति के सदस्य कपिल सोनी के निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग से लगातार 12 वर्ष ध्वजारोहण हुआ। 

नगर भम्रण के बाद नगर पालिका टाऊन स्थित स्वतंत्रता स्मारक पर माल्यपर्ण कर जयघोष के साथ अमर शहीदों को श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। ध्वजारोहण के समय संघ संयोजक ठाकुर अखिलेश सिंह, सह संयोजक नीलेश चौरसिया, संघ महामंत्री मृत्युंजय पाठक , शिवम चौरसिया, सुमेश चौरसिया, बिट्टू नेमा, विशाल चौबे, रोहन जैन, यश जैन, आयुष जैन आदि सदस्य उपस्थित रहे। 
अमर शहीद सम्मान श्रद्धांजलि का आयोजन..
नरसिंहगढ़ नगर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहीद स्थल फसिया नाला मैं पदयात्रा के द्वारा पहुंचकर भारतीय युवा संगठन ने अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं राष्ट्रगान किया। बता दें कि नरसिंहगढ़ स्थित शहीद स्थल जो कि 1857 की क्रांति में नरसिंहगढ़ के निवासी पंडित अजब दास तिवारी समेत दर्जन भर लोगों को आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देना पड़ी। अंग्रेजों ने शहीद स्थल पर लगी नीम के वृक्ष पर फांसी के फंदे से हमारे वीरों को लटका कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसमें 6 माह का दूधमुहा बच्चा भी शामिल था। ऐसे अमर वीरों को हर वर्ष भारतीय युवा संगठन श्रद्धा सुमन अर्पित करता है। 

नरसिंहगढ़ के शहीद स्थल का मुद्दा सांसद और केंद्र में मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा उठाया जा चुका है। वर्तमान में भारतीय युवा संगठन के द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर शहीद स्थल के जीर्णोद्धार हेतु नरसिंहगढ़ स्थित सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा जीर्णोद्धार कराने की मांग भी की है। कार्यक्रम में संगठन के संरक्षक शैलेश श्रीवास्तव संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जय उपमंन्यु, कुलदीप सिंह, रवि रजक ,अमित ठाकुर, नरेश पटेल, प्रखर प्रशांत श्रीधर, सुशील खरे, पूरन पटेल ,प्रशांत सेन,राहुल सिंह समेत संघठन के समस्त युवा मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments