वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक रामबाई रही अतिथि
दमोह। पथरिया में नगर पालिका परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में विधायक श्रीमती रामबाई गोविंद सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सोनी द्वारा की गई।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य नगरपालिका अधिकारी पथरिया प्रेम सिंह चौहान आसाराम चौधरी जोन प्रभारी बहुजन समाज पार्टी, युवा नेता राजेश जैन, विधायक प्रतिनिधि सचिन खरे, दिनेश नामदेव, दिनेश चौधरी, प्रवीण जैन, सुंदर विश्वकर्मा की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन जय कुमार विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के सम्माननीय जनों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
कदम संस्था द्वारा किया गया 804 वां पौधारोपण
दमोह। 6 अप्रैल 2006 से विश्व शांति के लिए चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत आज कदम संस्था ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत माता पार्क में 804 वां पौधा रोपण किया।
जिसमें कदम संस्था की मीडिया प्रभारी राहुल टंडन, सीमा जाट, पूजा नेमा, आर्यिका राजे, राजीव जैन फोटो ग्राफर ने अपना जन्मदिन कदम संस्था के साथ पौधारोपण कर मनया संस्था प्रमुख दीपक सेन ने अजय शर्मा एडीजी, अरुण मिश्रा, एसपी लोकायुक्त, सीएसपी जयंत राठौड़, ख्याति प्राप्त कथक नृत्यांगना रागिनी मक्खर, नई दुनिया ब्यूरो चीफ ओपी सोनी, लालसा राजवंश, महेश सेन, प्रियंका साहू, यशू नेमा के जन्मदिन पर पौधा रोपण कर सभी को शुभकामनाएं दी।
सभी ने मिलकर कदम का पारंपरिक गीत गाया एवं कदम सम्मान पत्रों का वितरण एमपी तिवारी डॉ केदार नाथ शर्मा अधिवक्ता संघ के जिला अध्यक्ष एडवोकेट पंकज खरे अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष एडवोकेट मनीष चौबे नंदा असाटी किरण सेन के द्वारा किया गया संस्था प्रमुख दीपक सेन ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस पर्व की शुभकामनाएं दी विशेष उपस्थिति आशा टंडन लता हजारी अर्चना नेमा मोना टंडन ललिता राज माला सिसोदिया नेहा तिवारी वैष्णवी राजे नेहा असाटी अनुष्का सेन डालचंद असाटी हंसराज मिश्रा एडवोकेट राजीव ठाकुर रंजीत सैनी दिग्विजय सेन रोमांस टंडन महेश रैकवार आर्यवीर सेन की विशेष उपस्थिति रही।
0 Comments