Header Ads Widget

प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं खुले में कचरा फेंकने पर 10000 रू का जुर्माना.. अंबेडकर भवन अव्यवस्थाओं एवं ग्राम मुंडी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपें गए.. निर्गुण खरे सेनानी संघ के पुनः अध्यक्ष बने.. सुम्मेर अहिरवार रविदास पीठ हटा के अध्यक्ष नियुक्त..

 प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं कचरा फेंकने पर कार्यवाही

 दमोह मुख्य नगर पालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में मंगलवार को नगरपालिका टीम दरोगा, सुपरावाइजर कार्यप्रभारी विकास तिवारी एवं IEC team द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं खुले में कचरा फेंकने वालों के खिलाप नगर की विभिन्न दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग ना करने हेतु समझाएं दी। उन्होंने बताया आज प्रतिबंधित पॉलिथीन की 10 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही एवं लगभग 35 किलोग्राम पॉलिथीन जप्त की गई।

 मुख्य नगरपालिका अधिकारी निशिकांत शुक्ला ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक एवं 50 माइक्रोन से कम की पॉलिथीन बैग पूर्णता प्रतिबंधित है, खुले में कचरा फेंकने वालों के लिए निकाय द्वारा टीम गठित की गई है। टीम के माध्यम से निरंतर चालानी कार्यवाही के साथ-साथ एवं आईईसी गतिविधियां संचालित कर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। उन्होंने आमजन से आग्रह करते हुये कहा अमानक प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग ना करें, कपड़े से बने थैले का उपयोग करें, खुले में कचरा ना फेंके, शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें।

अंबेडकर भवन की सफाई मांग को लेकर ज्ञापन 



दमोह।
 कलेक्ट्रड पहुंचकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपा जिसमें  प्रवेंद्र चंद्राकर ने बताया कि शहर के बीचोबीच मुख्य बस स्टैंड के पीछे स्थित अंबेडकर भवन  है जिसकी ना कुछ देख रेख नहीं हो रही है मुख्य विषय तो यह है कि भवन नगरपालिका के अधीन है भवन के चारों ओर बदबू युक्त गन्दगी पड़ी है ना तो उसमें सुरक्षित लाइट है, पंखे की हालत जर्जर हो चुकी है, पुताई हो नहीं रही है जबकि भवन में कार्यक्रम करने के पैसे लगते हैं आखिर यह पैसा कहां जा रहा है।

 सोशल मीडिया के माध्यम से बार-बार शासन प्रशासन को एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जगाने का कार्य किया जा चुका है लेकिन शासन प्रशासन भवन की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। अगर तीन दिवस के अंदर भवन की सुरक्षा हेतु कोई कार्यवाही नहीं की गई तो कोर्ट की शरण लेने मजबूर होना पडेगा। ज्ञापन सौंपने वालां में प्रवेंद्र चंद्राकर, विक्रम बौद्व, पवन राज, रत्नेश सुमन, यशपाल, कपिल आदि की मौजूदगी रही।

ग्राम मुंडी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा
दमोह। 
ग्रामवासियों द्वारा कलेक्ट्रेड पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपा गया। कलेक्ट्रेट में ट्रैक्टर में भरकर आये ग्राम मुंडी, (ग्राम पंचायत विसनाखेड़ी) के ग्रामवासियों ने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि “हमाये गॉव में स्कूल है, सीसी रोड है, गॉव के लोग वोट भी देते है मतलब वोटर आईडी भी है, आधार कार्ड है, वो सब कुछ है जो एक गॉव को गॉव मानने के लिए जरूरी होता है ये सरकार और जो सरकारी तंत्र हम लोगों को और हमारे गॉव वालो को सरकारी दस्तावेजों में गॉव नहीं मानता। जिस कारण से हमारे गॉव में आज लोक रोड नई बनी, इस कारण सब गॉव वालो को भारी समस्याओं का समाना करना पड़ रहा है। अधिकारियों और दमोह के नेताओ से हमारा निवेदन है कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन आज तक हमारे गॉव में सड़क नहीं बनी इसलिए गॉव में सड़क बनवाने का  कष्ट करे। 

ग्रामवासियों के हक की आवाज बने दृगपाल सिंह लोधी ने कहा कि मैं उस गॉव में हो कर आया हूं उन्होंने बताया कि समस्या वास्तव में विकट है और ये दुःखद कि बड़े बड़े वादे करने वाले नेता आज तक सागर-जबलपुर स्टेट हाइवे से चन्द किलोमीटर दूर बसे एक गॉव में सड़क नही बना पाए। ज्ञापन सौपते हुए उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द ग्राम मुंडी में सड़क निर्माण कार्य आरंभ नही किया जाता तो वो ग्रामवासियों के साथ अनशन पर बैठेंगे। ज्ञापन में दृगपाल सिंह लोधी(ग्राम दतला), भूपेन्द्र सिंह लोधी, कमोदा सिंह आदिवासी, गिरधारी सिंह, बबलू सिंह, जाहर सिंह लोधी, लल्लू सिंह, राम सिंह, टेक सिंह, दुर्जन सिंह, मूलचंद रजक, राम सिंह लोधी समेत अनेक ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।

निर्गुण खरे लोकतंत्र सेनानी संघ के पुनः जिलाध्यक्ष
दमोह
। आपातकाल में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करते हुए जेल यातना सहन करने वाले लोकतंत्र सेनानियों के संगठन लोकतंत्र सेनानी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक जी एवं पदाधिकारियों के सहमति पर लोकतंत्र सेनानी संघ के दमोह जिला अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ लोकतंत्र सेनानी निर्गुण खरे को एक बार पुनः मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष निर्गुण खरे को पुनः लोकतंत्र सेनानी संघ का अध्यक्ष बनाए जाने पर सभी सदस्यों ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

 बधाई प्रेषित करने वालों में लोकतंत्र सेनानी संघ के सदस्यों में लोकतंत्र सैनानी संघ के सम्भागीय अध्य्क्ष केबी सिंह, सागर सम्भागीय प्रभारी एमडी पित्रे छतरपुर, उमा नेमा, अमृत लाल चौरसिया, भगवती प्यासी हटा, पवन जैन हटा, कमल नामदेव पटेरा, मदन बरदिया बांसा, सूरज नामदेव बांसा, मोहन सिंह सिहोरा, सुदीप खरे,  पंकज खरे, गोविंद श्रीवास्तव सहित सभी लोकतंत्र सैनानियों ने बधाई दी व प्रदेश पदाधिकारियों का आभार माना। 

सुम्मेर अहिरवार रविदास पीठ हटा के अध्यक्ष नियुक्त
दमोह। 
श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री बारेलाल अहिरवार एवं हटा विधायक पी.एल. तंतुवाय जी की अनुशंसा पर श्री गुरू रविदास विश्व महापीठ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने हटा ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर श्री सुम्मेर अहिरवार पार्षद को नियुक्त किया है।


इस असवर पर बधाई देने वालां में धीरज अहिरवार, हरीदास अहिरवार, प्रमोद चौधरी सहित विश्व महापीठ के समस्त सदस्यों ने बधाईयां देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

1 Comments

  1. पहले तो नगरपालिका खुद चिन्हित स्थान बनाये कि कचरा कहाँ फेंका जायेगा,बात जनता से चालानी कार्यवाही के हकदार है

    ReplyDelete