Header Ads Widget

रोटरी क्लब के पूर्व इनर व्हील अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी की स्मृति में.. परिजनों ने क्लव के साथ 150 दिव्यांग बच्चों को स्वेटर गर्म कपड़े वितरित किये.. मप्र वनरक्षक कल्याण संघ ने डीएफओ को सौंपा ज्ञापन.. दुर्गा चालीसा पाठ में राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन कल

  दिव्यांग बच्चों को बांटी स्वेटर एवं गर्म कपड़े..

दमोहरोटरी क्लब दमोह के सदस्यों द्वारा तहसील ग्राउंड में जनपद शिक्षा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित विकास खंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई गई। इस कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों के लिए चित्रकला, रंगोली,खेल ,संगीत आदि विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई। 


इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब दमोह के पूर्व अध्यक्ष शीलचंद सिंघई एवं उनके सुपुत्र रोटेरियन आनन्द जैन, अजय जैन, संजीव  जैन, राजीव जैन के द्वारा पूर्व इनर व्हील अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला देवी की स्मृति में 150 दिव्यांग बच्चों को स्वेटर गर्म कपड़े वितरित किये गए है। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब दमोह के अध्यक्ष संजय जैन अरिहंत, पूर्व अध्यक्ष शीलचंद सिंघई,हेमंत मलैया, हरकिशन लाल हूरा,इंजीनियर अजित जैन,अजय जैन एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोटेरियन राकेश अहिरवाल ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता हुए दिव्यांग बच्चों को पारितोषक के रूप में प्रमाणपत्र एवं गिफ्ट दिए गए। 
 
मप्र वनरक्षक कल्याण संघ ने डीएफओ सौंपा ज्ञापन 
दमोह। मप्र वनरक्षक कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पं रोशन नायक व जिला अध्यक्ष राकेश सरवरिया के नेतृत्व में सभी वनरक्षक साथियों ने वन मंडल अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में मांग की गई थी कि वन परिक्षेत्र संग्रामपुर के अंतर्गत बीट गुबरा में पदस्थ वनरक्षक श्री भारत सिंह अलावा वन परीक्षेत्र सगौनी मे पदस्थ अभिलाख जाटव पर अतिक्रमणकरियो द्वारा प्राणघातक हमला किया गया है। वन रक्षकों पर लगातार हमले हो रहे है जिससे अपराधियों के मनोबल में वृद्धि हो रही है एवं वन रक्षकों के मन में भय की स्थिति उत्पन्न हो रही है ऐसी स्थिति में वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा खतरे में है जिससे वनरक्षकों को सशस्त्र किया जावे एवं विषम परिस्थिति में वन रक्षकों को आत्मर क्षार्थ कार्यवाही करने की अनुमति दी जावे।
साथ ही संघ द्वारा उक्त घटना में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की गई एवं भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके इसके लिए बिभाग कठोर कदम उठाए वनरक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित रोशन नायक द्वारा शासन से मांग की है कि शीघ्र शासन शस्त्र वनरक्षकों को देवें एवं अपनी आत्मरक्षार्थ के लिए चलाने की अनुमति दें ताकि अपराधियों के हौसले बुलंद ना होवे एव वन एवं वन्य प्राणियों की रक्षा की जा सके ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित रोशन नायक जिला अध्यक्ष राकेश सरवरिया,सचिव अजय तिवारी, महबूब खान, प्रमोद शर्मा, आशीष श्रीवास्तव, संजय रैकवार, अमित तिवारी, प्रशांत शर्मा बृजेश महोबिया रागिनी पाठक, आकृति शुक्ला,माधवी भारती, संदीप आदर्श,मयंक विश्कर्मा लच्छू अहिरवार, मूल सींग, राकेश खरे दिनेश नेमा, श्यामसुंदर अबस्थी सहित बड़ी संख्या में वन रक्षक साथी रहे।

 दुर्गा चालीसा पाठ में राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन कल
दमोह।
परम पूज्य सदगुरुदेव प्रतिपल स्मरणीय धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष सदगुरुदेव परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा विश्व शांति जनकल्याण सामाजिक सद्भावना एवं धार्मिक आत्मोत्थान हेतु 15 मार्च 1995 को भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन किया गया था जिसका केंद्रीय कार्यालय परम पूज्य सद गुरुदेव जी द्वारा स्थापित पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम में स्थित है। 
इस पावन आश्रम स्थल में श्री दुर्गा चालीसा का अखंड पाठ परम पूज्य सदगुरुदेव जी महाराज के संरक्षण एवं निर्देशन में उनके आशीर्वाद से 13 अप्रैल 1997 से अनवरत जारी है।

 इसी कड़ी में जिला दमोह के तहसील पथरिया ग्राम मगरधा में जन जन के कल्याण हेतु जिला स्तरीय अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जो 27 नवंबर दोपहर 3ः00 बजे से प्रारंभ होगा एवं 28 नवंबर दोपहर 3ः00 बजे तक चलेगा तदुपरांत 28 नवंबर को ही धर्म रैली निकाली जावेगी। श्री अखंड दुर्गा चालीसा पाठ में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति स्वरूपा बहन संध्या दीदी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय महासचिव सिद्धाश्रम धाम रत्न आशीष शुक्ला सम्मिलित होंगे।
 

Post a Comment

0 Comments