Header Ads Widget

सीएम हेल्प लाईन शिकायत निराकण में लापरवाही महंगी पड़ी.. कलेक्टर ने 115 अधिकारियों पर जुर्माना अधिरोपित.. कोविड अनुग्रह राशि के 22 प्रकरण स्वीकृत.. नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 मे उत्कृष्ट तैयारी के लिये शिक्षक प्रदीप तिवारी सम्मानित..

कलेक्टर ने 115 अधिकारियों पर जुर्माना अधिरोपित

दमोह। सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर माह अक्टूबर 2021 में अनिराकृत पाई गई शिकायतें जिनके निराकरण एल.1 एवं एल.2 अधिकारियों द्वारा समय.सीमा में नहीं किये जाने एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना किये जाने के फलस्वरूप कलेक्टर एसण्कृष्ण चैतन्य ने प्रति शिकायत 100 रूपये के मान से विभिन्न विभागों के 115 अधिकारियों पर 11 हजार 500 रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया है। उन्होंने निर्देशित किया है कि अर्थदण्ड की राशि 7 दिवस में लोक सेवा प्रबंधन दमोह के कार्यालय कक्ष क्रमांक 72 कलेकट्रेट में जमा करते हुये रेडक्रास सोसाइटी की रसीद प्राप्त करें साथ ही आदेशित किया है कि शिकायतों के अनिराकृत होने की पुर्नावृत्ति न हो।

ज्ञातव्य है ‍कि नागरिकों की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने हेतु प्रदेश शासन द्वारा सीएम हेल्पलाईन 181 को संचालित किया जा रहा है। सीएम हेल्पलाईन 181 पोर्टल पर नागरिकों से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में एल.1 एवं एल.2 अधिकारियों का मुख्य उत्तरदायित्व रहता है। शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण निराकरण के संबंध में लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा पर्याप्त प्रशिक्षण भी दिया गया है साथ ही समय.समय पर निर्देश भी जारी किये गये है। 

वीरदुर्गादास हाइस्कूल के शिक्षक प्रदीप तिवारी सम्मानित

दमोह। नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 सम्पूर्ण देश मे एक साथ आयोजित हुआ जिसमें सभी प्रदेशो ने उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रत्येक स्तर पर तैयारियां की। मध्यप्रदेश में एनएएस की तैयारियो को लेकर दमोह जिले में विभिन्न स्तर पर जिम्मेदारियां निर्धारित की गई, जिसमे जन शिक्षा केन्द्र एमएलबी दमोह में कक्षावार जबाबदारी के तहत शासकीय वीरदुर्गादास हाई स्कूल दमोह के शिक्षक श्री प्रदीप तिवारी को कक्षा 8वी जनशिक्षा केंद्र की समस्त शाला ओ की  उत्कृष्ट तैयारी के लिये नियुक्त किया गया। जिसमे इनके अथक प्रयासों से जन शिक्षा केन्द्र के सभी शिक्षको एव बच्चो के सहयोग प्राप्त हुआ। जिसके लिये इन्हें जिला स्तर से श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी व बी आर सी द्वारा सम्मानित किया गया। अपनी शाला के शिक्षक के उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किये जाने पर समस्त शाला परिवार गौरवान्वित हुआ है।
  सम्मान की इसी श्रृंखला में शाला परिवार की प्राचार्य अनिता चौधरी मैडम ने श्री तिवारी जी को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया साथ ही समस्त शिक्षको द्वारा उपहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर जनशिक्षक महेंद्र कुमार जैन, मनीष भारद्वाज द्वारा श्री तिवारी को पुष्पमाला पहनाकर उनके किये गए कार्य से अन्य शिक्षको को प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर शाला परिवार के सभी शिक्षको की उपस्थिति रही। संचालन महेंद्र कुमार जैन ने किया व आभार प्रदर्शन अजय श्रीवास्तव शिक्षक द्वारा किया गया।
कोविड अनुग्रह राशि के 22 प्रकरण स्वीकृत
 दमोह। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने बताया शासन के निर्देशानुसार कोविड अनुग्रह रा‍शि के अंतर्गत 50 हजार रूपये मृतक के नजदीकी परिजन को दिया जायेगा। उन्होंने बताया जिले में 22 ऐपलीकेशन प्राप्त हुये थेए तो 22 में से 22 लोगों को 50 हजार रूपये की राशि उनके खातें में ट्रांस्फर की जा चुकी है। 
कलेक्टर ने जिले वासियों से आग्रह करते हुए कहा कोविड.19 से जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन लोगो के सर्टिफिकेट्स आरएटी आरटीपीसीआर या विशेष रूप से मृत्यु प्रमाण पत्र में लिखा हुआ है या अस्पताल से दो डॉक्टर से सर्टिफिकेट होकर आया है वे सभी लोग आवेदन कर सकते हैए नियमअनुसार कोविड.19 अनुग्रह सहायता राशि शासन द्वारा निर्देश दिये गये है वो प्राप्त कर सकते है। 
जिनके पास यह प्रमाण पत्र नहीं है  उनको चेक करने के लिए दो डॉक्टर की टीम एडीएम या राहत राशि की ओआईसी है उन सभी की संयुक्त टीम भी बनी हुई है। .जिनके भी परिजनों की कोविड.19 की वजह मृत्यु हुई है वे सभी लोग ऐप्लीकेशन दे सकते है और नियमानुसार कोविड अनुग्रह सहायता की राशि प्राप्त कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments