आचार्यश्री की जगह जगह हुई भव्य आगवानी
दमोह। संत शिरोमधि आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज का कुंडलपुर के लिए विहार चल रहा है। शुक्रवार सुबह कंटगी टोल बैरियर के वास से विहार के बाद दमोह जिले की सीमा में गुबरा के पास सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने आचार्यश्री की आगवानी की। कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य व एसपी डी आर तेनीवार ने दोपहर में सिग्रामपुर पहुंचकर आचार्य श्री के संभावित विहार मार्ग का जायज़ा लिया और आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद लिया।
दमोह जिले की सीमा में गुबरा के भगवान आदिनाथ जिनालय में आचार्य श्री ने संघ सहित दर्शन किए। विहार के दौरान ग्राम परस्वाहा अभाना, नोहटा, चंडी चौपरा, सगरा, बनवार के भक्तों, कुण्डलपुर कमेटी के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। आचार्य श्री को आहार देने का सौभाग्य ब्रह्मचारिणी दीदी सपना जैन सिग्रामपुर परिवार को प्राप्त हुआ। सिग्रामपुर में आहारचर्या के बाद दानीताल में रात्रि विश्राम हेतु आचार्य श्री मुनि संघ के साथ रूके हुए है। सुबह जबेरा में आचार्यश्री की भव्य आगवानी की तैयारी की गई है।
दोपहर में जबेरा से विहार के बाद गहरा या कलेहरा के स्कूल में रात्रि विश्राम तथा रविवार को चौपरा होते हुए परस्वाहा के रास्तें आगे के विहार की संभावना जताई जा रही है। जिससे चौपरा समाज एवं परस्वाहा हथकरघा सहित ग्रामीण भक्तजनों ने अभी से अगवानी की जोरदार तैयारियां शुरू कर दी है।
कुंडलपुर महोत्सव में ध्वनि समिति की बैठक संपंन
कुंडलपुर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यालय में ध्वनि समिति की बैठक समिति प्रभारी रोहित जैन रिंकू सरपंच घाट पिपरिया के द्वारा बैठक आहूत की गई। जिसमें ध्वनि समिति के सदस्यों की मौजूदगी में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष संतोष सिंघई सहित अन्य पदाधिकारियों का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ।
बैठक के दौरान ध्वनि समिति प्रभारी रोहित जैन सरपंच घाट पिपरिया, सह प्रभारी प्रकाश जैन, आशीष कुमार जैन संजय जैन अरिहंत, पुष्प मित्र जैन, आकाश, सिद्धार्थ, विशेन्द्र, हिमांशु, संदीप, शुभम, संस्कार, श्रेयांश, अक्षय, सत्यम, शशांक, दीपक खमरिया, रोशन, सर्वेश, राजू, सौरभ, संचित, दीपक शिक्षक, अतिशय, शिवम, सुयश के साथ बड़ी संख्या में समिति सदस्यों की मौजूदगी रही।
कुंडलपुर महोत्सव हेतु पटेरा के सर्व समाज की बैठक
पटेरा। फरवरी 2022 में कुंडलपुर में महा महोत्सव गजरथ महोत्सव होने वाला है जिसमें विश्व के सभी देशों से जैन समाज के लोगों का आगमन होगा इसी तारतम्य में आज कुंडलपुर में सर्व धर्म के लोगों की मीटिंग आयोजित की गई जिसमें पटेरा के गणमान्य नागरिक एवं सर्व धर्म के लोग एकत्रित हुए। शांति भवन कुंडलपुर में मीटिंग का आयोजन अध्यक्ष संतोष सिंघई द्वारा एवं कुंडलपुर समिति द्वारा किया गया।
जिसमें कुंडलपुर समिति व आयोजकों द्वारा गजरथ महा महोत्सव को सफल बनाने हेतु पटेरा के सभी गणमान्य नागरिकों से अपील की गई। मीटिंग में राजा ताम्रकर, पप्पू ताम्रकार, गुड्डू ताम्रकार, बलराम पटेल शंकर तंतुवाय, बादशाह खान, नरेंद्र बजाज, संतोष सिंघई, दीपक उपाध्याय, दुम्मन चौरसिया, बलराम पटेल, सदाकत बजाज, रज्जब खान, पुष्पेंद्र सोनी एवं पटेरा नगर के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नैनागिरि में 6 विशिष्टजन अलंकरण से सम्मानित
0 Comments