Header Ads Widget

राष्ट्रीय कला उत्सव 2021 में आस्था श्रीवास्तव एवं रामकिशन पटेल का चयन..एकलव्य विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय योग शिविर का समापन.. भारतीय किसान संघ पथरिया की बैठक संपंन.. परिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर प्रतिमा सफाई की मांग..

 राष्ट्रीय कला उत्सव दो प्रतिभागियों का चयन 

 दमोह। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा ग्यारहवीं कॉमर्स विषय की छात्रा आस्था श्रीवास्तव पिता विवेक श्रीवास्तव का चयन राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता में हुआ है। इधर शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुटेरा के छात्र एवम संगीत कलाकार व मॉडल स्कूल बटियागढ़ के प्रभारी प्राचार्य अर्जुन पटेल के सुपुत्र रामकृष्ण पटेल का चयन तबला वादन मैं हुआ है।


 दोनों प्रतिभागियों को दिल्ली में जनवरी में प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस के मिश्रा , के के पांडे प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय दमोह एवं जिला राष्ट्रीय कला उत्सव कार्यक्रम प्रभारी  मनीष कुमार नेमा के द्वारा दोनों प्रतिभागियों को शुभ कामनाएं प्रेषित की गई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

एकलव्य विश्वविद्यालय में योग शिविर का समापन

दमोह। एकलव्य विश्वविद्यालय परिसर स्थित पिरामिड ध्यान मंदिर में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया द्वारा विगत 3 दिनों से ध्यान शिविर चलाया जा रहा है। जिसका आज समापन किया गया। इस ध्यान शिविर में कुलाधिपति द्वारा विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को योग एवं ध्यान के भिन्न-भिन्न मुद्राओं को सहज तरीके से समझया गया।

 प्रतिदिन योग एवम ध्यान को अत्यावश्यक बताते हुए कुलाधिपति ने बताया कि योग से उत्तम स्वास्थ्य, एकाग्रता में वृद्धि एवम जीवन में मधुरता आती है।इन तीन दिनों में ध्यान की अनेक विधियों का ज्ञान सभी को प्राप्त हुआ।ध्यान के उपरांत ध्यान मंदिर में सभी विद्यार्थियों ने कुलाधिपति से अपने अनुभव व्यक्त किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं एवं सभी संकाय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। 
एकलव्य में छह दिवसीय ध्यान शिविर का शुभारंभ

एकलव्य विश्वविद्यालय के पिरामिड में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा छः दिवसीय ध्यान शिविर का शुभारंभ
एकलव्य विश्वविद्यालय के जय भारत पिरामिड ध्यान केंद्र में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा छह दिवसीय ध्यान शिविर का शुभारंभ कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया, कुलपति प्रो.डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा एवं आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के शिष्य योग प्रशिक्षक प्रशांत असाटी, अभिनंदन मोदी, अतुल चौबे एवं सतीश जैन की उपस्थिति में शुरू हुआ।

 शुरुवात में विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया ने 30 मिनट का ध्यान करवाकर योग के गूढ़ रहस्यों को प्रतिपादित किया एवम आज के वर्तमान परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी जन मानस को योग के रहस्य का ज्ञानार्जन एवम योग को जीवन का हिस्सा बनना चाहिए, जिससे सभी निरोगी हों।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी संकायों के अधिष्ठाता,विभागाध्यक्ष एवम प्राध्यापकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही। पिरामिड ध्यान केंद्र में आर्ट ऑफ लिविंग के इस छह दिवसीय कार्यशाला का प्रथम सत्र मंगलवार दिनांक 30 नवंबर 2021 से 5 दिसंबर 2021 तक प्रातः 7:00 से लेकर 9:00 बजे तक होगा।

भारतीय किसान संघ पथरिया की बैठक संपंन
दमोह।
 भारतीय किसान संघ पथरिया द्वारा मां शारदा मेरिज गार्डन पथरिया में बैठक आयोजित की गई। बैठक में हेमंत पटेल, गजेंद्र पटेल, मूलचंद पटेल, राजेश पटेल, तीरथ पटेल ने कहा कि लहसुन का पंजीयन हो एवं सरकारी खरीदी की जाएं। पथरिया में उद्यान की फसलों की सरकारी मंडी खोली जाएं। पथरिया में उद्यानिकी फसलों के रेट नहीं मिल पा रहे हैं जिससे लागत भी नहीं निकल पा रही है और सरकार द्वारा यह लगातार वादा किया जा रहा है कि किसानों की आय दुगनी होगी मगर यहां किसानों की लागत भी नहीं निकल पा रही है और खेती घाटे का धंधा होता जा रहा है। 

अतः पथरिया में सरकारी मंडी खोली जाए और अन्य फसलों की तरह उद्यानिकी फसलों की भी बोली लगे व्यापारी आए और किसानों को अपनी फसलों के लाभकारी मूल्य मिल सके और किसान आत्मनिर्भर बन सकें आदि कई अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हेमंत पटेल, तहसील अध्यक्ष राजेश पटेल, तहसील मीडिया प्रभारी तीरथ पटेल, तहसील मंत्री मुकेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र पटेल, नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, हरि गोविंद पटेल, गोवर्धन पटेल, राजकुमार पांडे, बंटी चौरसिया, मूलचंद पटेल, रामजी पटेल, अर्जुन पटेल, कमलेश पटेल, आनंद राठौर उपस्थित रहें।

 परिनिर्वाण दिवस अम्बेडकर प्रतिमा सफाई की मांग
दमोह।
 अहिरवार समाज संघ के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी ने एक पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी दमोह को सौंपा। जिसमें 6 दिसम्बर 2021 को भारत रत्न संविधान निर्माता डॉं. भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर रंग-रोगन, साफ-सफाई, साज-सज्जा, लाईट की व्यवस्था की मांग देवेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष अहिरवार समाज संघ ने की है। इस दिन विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया जाता है।


Post a Comment

0 Comments