Header Ads Widget

नशे के खिलाफ लघु व्यापारी संघ का एसपी को ज्ञापन.. जनसुनवाई में 81 आवेदनों पर सुनवाई.. सीटी स्क्रेन मशीन हेतु वल्लभ भवन में मांग पत्र.. कर्मचारी स्थानांतरण नीति पालन की मांग..जेल बंदियों को गायत्री महामंत्र का महत्व बताया.. इंतकाब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष

 नशे के खिलाफ लघु व्यापारी संघ का SP को ज्ञापन

दमोह। मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ ने व्यापारियों पर हो रहे हमले नशे के खिलाफ लघु व्यापारी संघ ने एसपी को ज्ञापन सौंपा का ने और नशे के मकड़जाल में उलझे मासूमों के मामले में ध्यानाकर्षित कराते हुए एसपी डीआर तेनीवार को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ की प्रमुख मांगे लेकर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर नित्या प्यासी शैलेंद्र जैन सौरभ अग्रवाल प्रभु चौरसिया ने एसपी से मांग की है कि साइकिल की दुकानों पर उपलब्ध सिलोचन को बैन किया जाए संबंधित दुकानदार जो भी यह बच्चों को सुलोचन बेचता है उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए सुलोचन पंचर जोड़ने के काम में आता है ना कि बच्चों को देने के।

 पान की दुकानों पर उपलब्ध सस्ता नशा जैसे मदन मुनक्का वाह सनम मुनक्का इन दुकानों पर दुकानदार रखना बंद करें जिससे यह बच्चे इस नशे से दूर रहें। मेडिकल की दुकानों पर जो नशीली दवाइयां मिलती है वह डॉक्टर की पर्ची के बगैर किसी को भी ना मिले जिससे यह बच्चे ऐसे नशे से दूर रहे जो सीधा उनके दिमाग और हृदय पर आघात करता है और उन्हें पागल बना सकता है। अगर हमारे किसी व्यापारी पर बदमाशों द्वारा कोई हमला किया जाता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए जिससे बदमाशों में कानून डर बना रहे। इन्हीं सब बातों को लेकर राष्ट्रीय बाल आयोग को कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।

जनसुनवाई में 81आवेदनों पर हुई सुनवाई..
दमोह। जनसुनवाई में नगर सहित दूरस्थ अंचलों से आये लोगों के आवेदन और उनकी समस्याएं आज कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने सुनी। ग्राम आनू निवासी वृद्ध ने निराश्रित पेंशन स्वीकृत किये जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम महंदपुर निवासी ने धान के रजिस्ट्रेशन पंजीयन में हुये बदलाव की जाँच हेतु आवेदन दिया। इसी प्रकार ग्राम राजा पटना के आवेदक ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन दिलाने हेतु आवेदन दिया। ग्राम शिवपुर निवासी ने सांप के काटने से हुई मृत्यू की सहायता राशि दिलाये जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। इसी प्रकार धरमपुरा वार्ड नंण् 39 निवासी ने सबंल कार्ड से अनुग्रह सहायता राशि दिलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।

आयोजित जनसुनवाई में 81 आवेदन आयेंए इस अवसर पर कुछ सामूहिक आवेदन भी दिए गये। इन आवदनों को पंजीकरण उपरांत सबंधित विभागों को सौपा गया और समय.सीमा में निराकरण के निर्देश दिए गये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नाथूराम गौड़, एसडीएम अविनाश रावत, डिप्टी कलेक्टर अदिति यादव सहित अन्य जिलाधिकारी मौजूद रहे।

सीटी स्क्रेन मशीन की स्थापना हेतु मांग पत्र सौंपा
भोपाल/ दमोह। सर्वनागरिक अधिकार संघर्ष समिति द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के नाम से विशेष पत्र (ज्ञापन) वल्लभ भवन भोपाल में जाकर सौपा गया। जिसमे कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर दमोह जिला अस्पताल के लिए स्वीकृत सीटी स्कैन मशीन कक्षा में स्थापित कराए जाने की मांग की गई है।

 दमोह जिला चिकित्सालय में स्थापित होने के लिए प्रस्तावित सीटी स्कैन मशीन को जल्द स्थापित करने के सम्वन्ध में दिए गए निवेदन पत्रमें बताया गया है कि 26 मई 2021को भूपेन्द्र सिंह दमोह जिले के कोविड प्रभारी मंत्री द्वारा ली गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक का स्मरण दिलाते हुए बताया गया है कि बैठक में मंत्री जी ने कहा था कि जून माह तक दमोह जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन स्थापित हो जाएगी जो कि अभी तक स्थापित नहीं हुई है अब जबकि तीसरी लहर की संभावना साफ नजर आने लगी है ऐसे में तत्काल सीटी स्कैन मशीन स्थापित की जाए।
 दमोह जिला अस्पताल में सीटी स्कैन, एमआरआई मशीन, सोनोग्राफी, एंडोस्कोपी, आधु. कम्प्यूटराइज एक्सरे मशीन नही है। अनुभवी डॉक्टर, विषय डॉक्टर, नही है। आक्सीजन एवोलेन्स, भीलचेयर, स्ट्रेचर प्रत्येक वार्ड में नही है। सीटी स्कैन मशीन के बिलंब के
सम्वन्ध की जांच होनी चाहिए, जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। आखिर 6 महीने मशीन कैसे और क्यो लेट हुई यह जांच का विषय है। अब प्रयास होने चाहिए,कि जल्द से जल्द अविलम्ब सीटी स्कैन मशीन कैसे आये। पत्र सौपने वालो में प्रांजल चौहान विशेष सहयोग रहा,लखन राय,सुरेंद्र छोटू दवे, अतुल जैन, सन्तोष रैकवार आदि की मौजूदगी रही।

जेल बंदियों को गायत्री महामंत्र का महत्व बताया
दमोह। जिला जेल दमोह में निरुद्ध कैदी भाइयों के बीच आज गायत्री परिवार कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर उन्हें गायत्री महामंत्र का महत्व एवं सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा। जेल में पहुंची युवा कार्यकर्ताओं की टोली ने बताया की जो बंदी भाई किसी कारणवश यहां बंद हैं वे यह न सोचें कि उनका जीवन खराब हो गया है। समाज में उन्हें हेय दृष्टि से देखा जाएगा। 

अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है। आप चाहे तो अपना जीवन संवार सकते हैं। इसका केवल एक ही उपाय है और वो है सदमार्ग। गायत्री मंत्र के जप से आपका न केवल मन शुद्ध होगा बल्कि बुराईयां भी आपसे दूर होंगी। यह महामंत्र है, इसमें बहुत शक्ति है। इस अवसर पर सभी को मंत्र लेखन पुस्तिका, अखंड ज्योति पत्रिका एवं पैन वितरण किया गया।  कार्यक्रम में जिला जेलर के अलावा भूपेंद्र तिवारी, प्रमोद विश्वकर्मा, मधुर असाटी, प्रखर गर्ग, प्रेम लाल कुशवाहा आदि मौजूद थे।
इंतकाब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष

दमोह। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा एवं  जिलाध्यक्ष एड प्रीतम सिंह लोधी की अनुशंसा पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रफत वारसी ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला दमोह का जिला अध्यक्ष इंतकाब बेग को घोषित किया।

इंतकाब बेग के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष बनने पर भाजपा जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह लोधी एवं सभी जिला पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की।

कर्मचारी स्थानांतरण नीति पालन कराने की मांग
दमोह। मप्र लिपिकीय वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष राकेश सिंह हजारी द्वारा प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है कि वर्ष 2021 में जारी की गई अधिकारी/कर्मचारियों के स्थानांतरण नीति की कंडिका  33 एवं 50 का पालन प्रदेश के दमोह उज्जैन जिलों में पालन सुनिश्चित ना करते हुये मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियो के स्थानांतरण किये गये, संबंधित कर्मचारियों द्वारा स्थानांतरण निरस्त करने का अभ्यावेदन भी संबंधित कलेक्टर को दिये गये, किंतु उस अभ्यावेदन पर कोई विचार नहीं किया गया, इससे स्पष्ट है कि प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल द्वारा जारी की गई कंडिका 33 एवं 50 का उल्लंघन किया जाकर संघों के पदाधिकारियों को स्थानांतरण में छूट नहीं दी जाना, अपने आप में प्रश्नचिन्ह अंकित करता है। प्रांताध्यक्ष द्वारा प्रमुख सचिव से मांग की गई है कि उक्त जिलों में किये गये ऐसे स्थानांतरण को तत्काल निरस्त करने की कार्यवाही की जावें ताकि जारी की गई स्थानांतरण नीति का पालन सुनिश्चित हो सकें।


Post a Comment

0 Comments