फ़ाउंडर्स वीक पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता संपन्न
दमोह।प्रदेश की प्रमुख सामाजिक संस्था आधारशिला संस्थान द्वारा समाजसेवी डॉ अजय लाल के जन्मदिन के पर फ़ाउंडर्स वीक का आयोजन करके विभिन्न सेवा भावी कार्यों के जरिए इसे यादगार बनाया इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।
आधारशिला संस्थान के डारेक्टर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वक्ता समाज सेवी डॉ अजय लाल के जन्मदिन के अवसर पर खेल प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज की छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई वहीं डॉ अजय लाल ने मंच से कविता पढ़ी जिसने सबका मन मोह लिया ।
इसके अलावा दमोह नगर के लोगों ने डॉ अजय लाल का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए शु,मनाएं दी । समाज सेवा के क्षेत्र में अजय लाल का नाम प्रदेश में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है । जिनके द्वारा अब तक ना जाने कितने परिवारों के मासूम बच्चों के फटे होंठ , कटे तालुओं की निःशुल्क सर्ज़री करा चुके हैं।
0 Comments