Header Ads Widget

अमेज़न ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अवैध व्यावसायिक गतिविधियां के विरोध में ज्ञापन.. वैश्य महासम्मेलन कार्यकारिणी गठित.. पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड सदगुआ मंडल गठित.. तेंदूखेड़ा विहिप बजरंग दल की बैठक..उनकी यादें पुस्तक का प्रकाशन..

  व्यापारिक संस्था कैट का विरोध प्रदर्शन

दमोह। कंफेडेराशन ऑफ आल इंडिया ट्रेर्ड्स दमोह जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया की अवैध मुद्दों में जो सुर्खियों में आया है, जो कि यूएस कंपनी अमेज़ॅन के ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से मारिजुआना दवा की बिक्री है, जो रैकेट मध्य प्रदेश द्वारा पकड़ा गया है। इसी क्रम में भिंड पुलिस ने 20.11.2021 को एक और ऑपरेशन किया जहां 17 किलो गांजा बरामद किया गया जिसे अमेज़न ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से बेचा गया। जिला प्रभारी माणिक चंद्र सचदेव व सचिव प्रमोद बजाज ने बताया कि एक अन्य छापेमारी में मप्र पुलिस की सूचना पर विशाखापत्तनम पुलिस ने 48 किलो गांजा की दवा जब्त की जो कि अमेजन के ई-कॉमर्स पोर्टल के जरिए भी बेची जाती थी एमपी पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में अमेजन के कार्यकारी निदेशकों को आरोपी बनाया है। आश्चर्यजनक रूप से यह भी पता चला कि आतंकवादी संगठनों द्वारा बम बनाने के लिए आवश्यक रसायनों को अमेज़ॅन के ई-कॉमर्स पोर्टल से भी प्राप्त किया गया था, जिसका उपयोग पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों की मौत के कारण किया गया था। 

यह भी बताया गया है कि अमेज़ॅन ई-कॉमर्स पोर्टल के माध्यम से खरीदे गए कुछ रसायनों को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था। संचालन करने वाले ई-कॉमर्स पोर्टल पर विभिन्न अन्य अवैध गतिविधियां या राष्ट्र विरोधी गतिविधियां हो सकती हैं। जिला कार्यकारिणी सदश्य जुगल अग्रवाल ने बताया कि जानकारी में यह भी लाया जाना है कि इन ई-कॉमर्स खिलाड़ियों की वर्तमान व्यावसायिक प्रथाएं बड़ी मात्रा में कर चोरी में लिप्त हैं और इससे केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को जीएसटी राजस्व का नुकसान हुआ है। वित्त मंत्रालय द्वारा इस तरह की चोरी रोकने के लिए कोई कदम उठाने की जरूरत है, ज्ञापन देने में साथ वरिष्ठ व्यवसायी किशन लाल हूरा, युवा व्यापारी संघ अध्यक्ष लखन कुमार गुप्ता, नरेंद्र इंद्रश्री व अन्य व्यवसायी की मौजूदगी रही।

वैश्य महासम्मेलन की कार्यकारिणी गठित
दमोह। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की जिला दमोह की कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल के अनुमोदन प्रदेश महामंत्री गोविन्ददास असाटी, संभाग अध्यक्ष राकेश अग्रवाल की सहमति से व जिला अध्यक्ष पदम इटोरिया द्वारा दी गयी। जो इस प्रकार है महामंत्री महेंद्र गुप्ता, सह महामंत्री गणेश अग्रवाल, नगर अध्यक्ष ललित असाटी, उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, लखन गुप्ता, रमेश अग्रवाल, कल्पित साहू, अनिल सिंघई, पदेन उपाध्यक्ष समस्त वैश्य घटक में समाज अध्यक्ष, जिला मंत्री सुशील सोनी, अतुल चौधरी, अनिल नेमा, विनय, आलोक पलन्दी, पवन गुप्ता, अनिल अग्रवाल, अमरीश अग्रवाल, विकल्प जैन, कोषाध्यक्ष संजय रतले, कार्यालय मंत्री सीके अग्रवाल, मीडिया प्रभारी आशीष जैन तूफान, मनीष सोनी बंसल, विनय असाटी नवभारत, चंदकुमार असाटी, प्रचार मंत्री राजेन्द्र असाटी, राजू प्रिंस, सुमित आर्जव, गौ प्रमुख राकेश अग्रवाल   को 
बनाया गया है। 
 विधि प्रकोष्ठ राजीव नेमा, शिक्षा प्रकोष्ठ एवं संस्कार महेश असाटी प्रमोद गांगरा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ सुमित आर्जव सुधीर विद्यार्थी तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्रजेश गुप्ता, राकेश पुजारी, कौशल किशोर अग्रवाल, मनीष असाटी, संदीप गुप्ता, जय कुमार आदिनाथ, दिनेश गुप्ता, प्रभु पोद्दार, दीपक जैन, मुकेश असाटी, अरविंद जैन, दीपक गुप्ता, संजय सेठ, तरुण जैन, अनिल अग्रवाल, राजा एवं तरुण शिवहरे एवं तहसील पदाधिकारी यथावत रहेंगे। साथ ही वैश्य युवा इकाई से जिला प्रभारी ब्रजेन्द्र राठौर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विक्रम साहू, उपाध्यक्ष संभव सिंघई, नगर अध्यक्ष कार्तिक शैलार कार्यकारिणी सदस्य आशीष जैन मेडिकल रामकिशोर गुप्ता   को बनाया गया है। इस अवसर पर समस्त वैश्य समाज मे हर्ष जताया।

पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ सदगुआ मंडल

दमोह। पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ के ब्लाक पथरिया के सदगुआ मंडल का गणन हुआ। जिसमें पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ के जिलाध्यक्ष पं.राहुल पाठक, पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ पथरिया के ब्लाक अध्यक्ष पं.महेश नायक ने पं.हरिशंकर तिवारी को सदगुआ मण्डल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

ग्राम पंचायत चौथा बमोरी के पुजारी पुरोहित कर्मकाण्ड महासंघ के पंचायत अध्यक्ष के पद पर सचिन मिश्रा को नियुक्त किया गया। इस अवसर पर पं.कृष्ण कुमार मिश्रा, भूपेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र गर्ग, कैलाश परोहा, कमलेश दुबे, अशोक मिश्रा, पं.राम किशोर तिवारी, देवकी नंदन तिवारी, संजय मिश्रा नोहटा, सुनील बड़गैया, अंकुर दुबे आदि की उपस्थिति रहीं।
तेंदूखेड़ा विहिप बजरंग दल की बैठक संपन्न

दमोह। तेंदूखेड़ा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें जिला सह संयोजक विक्रम साहू का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं आने वाली 14 दिसंबर को शौर्य संचलन जोकि दमोह केंद्र पर होने जा रहा है उस की जानकारी दी गई 

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, प्रखंड मंत्री चंदन अहिरवाल, सह मंत्री उदय सेन, प्रखंड संयोजक तेजी सिंह, सह संयोजक अमित साहू, सह संयोजक विहित सिंग तोमर, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख ड़ी के टेलर, नगर अध्यक्ष गिरवर सिंह, नगर मंत्री राजेश बागवार, की उपस्थिति में मातृशक्ति को पदभार सौंपा गया अंजली शर्मा को प्रखंड संयोजिका, *बबली लोधी* को सह संयोजिका सर्व सहमति से बनाया गया बैठक में अंशु साहू, कुम कुम, लक्मन यादव, पी के दुबे, इमरत रजक, मनीष घिसी, कृष्ण घोसी, धर्मेंद्र जैन, संतोष चक्रबर्ती, मुकेश रैकवार, एबं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता की उपस्थिति रही
उनकी यादें पुस्तक का हुआ प्रकाशन
दमोह। शासकीय नवीन माध्यमिक शाला लिधौरा में पदस्थ पूर्व में तीन पुस्तकों को प्रकाशित करवा चुके,लेखन के क्षेत्र में साहित्य शक्ति पुरस्कार से सम्मानित,युवा साहित्यकार राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक माधव पटेल की चौथी पुस्तक काव्य संग्रह *उनकी यादें* प्रकाशित हुई है

 पुस्तक के संबंध में माधव पटेल ने बताया कि ये एक अधूरी पुस्तक थी जो विश्वविद्यालय में अध्ययन के दौरान शुरू हुई और लॉकडाउन में समय मिलने से पूर्ण हो सकी।पुस्तक गूगल प्ले स्टोर,अमेजन और संकल्प पब्लिकेशन पर उपलब्ध है पुस्तक आईइसबीएन नंबर और कॉपी राइट सहित बिलासपुर से प्रकाशित हुई है।

Post a Comment

0 Comments